जोबट उपचुनाव में आदिवासी समाज के बड़े संगठन ने बीजेपी को समर्थन दिया है.
Trending Photos
अलीराजपुरः अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर जैसे-जैसे वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपने दांव खेलते जा रहे हैं. जोबट में आज कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि आदिवासी अलीराजपुर जिले के आदिवासी भील समाज के बड़े संगठन ''भील सेना संगठन'' ने बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान किया है. जिसे बीजेपी का एक बडा दाव माना जा रहा है.
''भील सेना संगठन'' ने किया बीजेपी को समर्थन का ऐलान
दरअसल, भील सेना संगठन ने जोबट उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष छतरसिंह मंडलोई ने आज प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया और प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया की मौजूदगी में यह घोषणा की. बता दें कि 19 अक्टूबर को जोबट विधानसभा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भील सेना संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी, संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगे सीएम के सामने रखी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री से अपनी मांगों के संबंध में मिले आश्वासन के बाद ही भील सेना संगठन ने इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत को अपना समर्थन देने की बात कही है.
मांगे पूरी होने का मिला आश्वासन
गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलो के प्रत्याशी भिलाला जाति से आते हैं, ऐसे में भील जाति के संगठन का समर्थन भाजपा को मिलना कांग्रेस के लिए उपचुनाव में मुश्किलें खड़ी कर सकता है. संगठन के जिला अध्यक्ष छतरसिंह मंडलोई ने कहा कि उन्होंने अपने संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संगठन से जुड़ी कुछ मांगे दी थी. जिसे सीएम ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के माध्यम से पूरा करने का आश्वासन दिया है. ऐसे में संगठन ने यह निर्णय लिया है कि अब भील सेना संगठन जोबट में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत का समर्थन करेगी.
वहीं बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि भील सेना संगठन ने कोई बड़ी मांग नहीं की है. उन्होंने केवल क्षेत्र के विकास के लिए कुछ मांगे की थी. जिन्हें सीएम शिवराज और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूरा करने का आश्वासन दिया है. ऐसे में उपचुनाव के बाद भील सेना संगठन की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.
जोबट में भील समाज निर्णायक
बता दें कि जोबट विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट पर भील समाज निर्णायक भूमिका में रहता है, जिस प्रत्याशी को इस वर्ग के वोटर का साध मिलता है, उसके चुनाव जीतने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में भील सेना संगठन का बीजेपी को समर्थन करने से जोबट उपचुनाव अब और दिलचस्प होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव: अरुण यादव ने हेमामालिनी, स्मृति ईरानी पर की थी टिप्पणी, अब सिंधिया ने संभाला मोर्चा
WATCH LIVE TV