Scindia Gift to Indore: स्वच्छ भारत अभियान में लगातार देश में अव्वल रहने वाले इदौर की स्वच्छता का डंका अब हवाई जहाजों में होगा. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मंजूरी दे दी है.
Trending Photos
Scindia Gift to Indore: इंदौर। स्वच्छ भारत अभियान में लगातार नंबर-1 बने रहने के बाद इंदौर को लगातार देश-विदेश में ख्याति मिल रही है. इसीक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर को एक और सौगात दी है. इस संबंध में क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बकाया कि उन्होंने पत्राचार और व्यक्तिगत रूप में उड्डयन मंत्री से एक मांग की थी, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है.
सांसद को लिखा पत्र
सांसद शंकर लालवानी की मांग को मानते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया कि अब इंदौर की स्वच्छता के बारे में यहां के हवाईअड्डे पर उतरने और यहां से जाने टेक ऑफ करने वाली प्लाइटों पर केबिन क्रु द्वारा यात्रियों यह संदेश प्रसारित किया जाएगा कि 'इंदौर देश को छठवीं बार देश का सबसे साफ सुथरा शहर घोषित किया गया है'.
सांसद शंकार लालवानी ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद शंकर लालवानी ने ट्वीट किया ''इंदौर आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट्स में इंदौर की स्वच्छता सम्बन्धी उदघोषणा होगी. इस सन्दर्भ में मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया जी से अनुरोध किया था और आज उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी है. इसके लिए मैं सिंधिया जी का आभार व्यक्त करता हूं.'
इंदौर आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट्स में इंदौर की स्वच्छता सम्बन्धी उदघोषणा होगी।
इस सन्दर्भ में मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से अनुरोध किया था और आज उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी है।
मा.सिंधिया जी का आभार व्यक्त करता हूं।@AAI_Official @MoCA_GoI pic.twitter.com/exjoB9QERQ
— Shankar Lalwani - #SabkaSaathSabkaVikas (@iShankarLalwani) October 21, 2022
गर्व से भरेंगे इंदौरी
बता दें स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता का छक्का लगाने के बाद इंदौर की स्वच्छता यहां के लाखों लोगों और प्रदेश के करोड़ों की आबादी के लिए गर्व का विषय हैं. वैसी इंदौर अपने प्रदर्शन को लेकर भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में भी नाम कमाया है, लेकिन अब इसका बखान विमानों में होने से लोगों में और भी जागरुकता आएगी और इदौर देश दुनिया के लिए प्रेरणा बनेगा. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये कदम इंदौर के लोगों और स्वच्छता कर्मियों का और गर्व से भरेगा.