MP News: छतरपुर के खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो पहुंचे. खजुराहो में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 से 4 स्थानों का नाम चल रहा है. उसमें खजुराहो का नाम सबसे आगे है. पर्यटन की दृष्टिकोण से भी यह बहुत महत्वपूर्ण जगह है. खजुराहो में अगर फिल्म सिटी बनाई जाती है तो निश्चित रूप से यहां की मूर्ति कला के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों और प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खजुराहो में दसवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव चल रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकार भी शामिल होने आ रहे हैं. शनिवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन जनजातीय नृत्य, मयूर नृत्य, बुंदेली नृत्य और फिल्मी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीता. फिल्म फेस्टिव 11 दिसंबर 2024 तक चलेगा.


ये भी पढ़ें- बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने वाले माता-पिता को हैरान कर देगा ये वीडियो


आगे क्या बोले विजयवर्गीय
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज शिल्पग्राम में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. विजवर्गीय ने फिल्म फेस्टिवल के 9 साल पूरे होने पर एग्जीबिशन का शुभारंभ भी किया. उन्होंने खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को बुंदेलखंड की कला, संस्कृति, नृत्य को सहजने वाला फेस्टिवल बताया. कहा कि फिल्मसिटी के लिए खजुराहो के नाम के साथ महेश्वर और भोपाल के आसपास की लोकेशन का सर्वे होगा. इसके बाद ही जगह का चयन किया. मध्य प्रदेश में फिल्मसिटी बनेगी यह तय है. 


दमोह की फिल्म को मिला अवॉर्ड
इधर, फिल्म फेस्टिवल में दमोह के एक छोटे से गांव पर आधारित फिल्म "ये गांव मेरा" को सम्मानित किया गया है. इस फिल्म को सिनेमेटोग्राफर हरीश पटेल ने डायरेक्ट किया है. जबेरा ब्लॉक के स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन के साधारण गांव से स्मार्ट गांव बनने तक की यात्रा को दिखाने वाले यह फिल्म ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है. खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई, जो इस साल अपना दसवां सफल आयोजन मना रहा है.  अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव देश-विदेश की कई चुनिंदा शॉर्ट फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए प्रसिद्ध है. "ये गांव मेरा" डॉक्यूमेंट्री इससे पहले भी कई फिल्म महोत्सवों में हिस्सा ले चुकी है और सम्मानित हो चुकी है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!