भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज करणी सेना का बड़ा आंदोलन होगा. दावा किया जा रहा है कि इस जन आंदोलन में पूरे प्रदेश से राजपूत आएंगे. करणी सेना परिवार का आंदोलन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगा. जिसके मद्देनजर रविवार को भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शहर में दोपहिया-चार पहिया वाहनों और यात्री बसों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं. जिससे सड़कों पर ट्रैफिक न लगे. यदि आप भी आज भोपाल शहर में जाने वाले हैं तो उसके पहले यहां ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जान लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यव्स्था


अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. वहीं पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके0 रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.


यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-


होषंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा.


सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा.


इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh BJP: भगवान राम के ननिहाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, इन मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा