Betul Borewell Rescue live Update: तन्मय को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी, देखिए हर पल का अपडेट
बेतूल के मांडवी में एक 6 साल का बच्चा पानी के बोर में गिर गया. हादसा मंगलवार देर शाम हुआ. इसके बाद से लगातार रस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्चे को निकालने के लिए सारे इंतजाम कर दिए.
Trending Photos

MP Betul Borewell Rescue live News: मध्य प्रदेश में एक और लापरवाही का मामला सामने आया जब खुले पड़े बोरबेल में 6 साल का बच्चा गिर गया. घटना बैतूल जिले के मांडवी की है. मंगलवार देर शाम को बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से लगातार रेस्क्यू जारी है. बताया जा रहा है बोरवेल 3 साल से खुला पड़ा था. मामले में सीएम शिवराज सिंह ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. 6 साल का बच्चा तन्मय पानी के बोर में गिर गया. इसके बाद से लगातार रस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्चे को निकालने के लिए सारे इंतजाम कर दिए.
More Stories