Ranji Trophy Final Live Updates: रणजी के फाइनल में MP क्रिकेट टीम ने मुंबई को धूल चटा दी है. 88 साल के रणजी के इतिहास में यह पहली बार है, जब ट्रॉफी मध्यप्रदेश आएगी.
मध्यप्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश रणजी टीम में इतिहास रचते हुए 41 बार की विजेता मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया था. दबाव के बीच हिमांशु मंत्री ने शुभम शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे. हालांकि हिमांशु 37 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पार्थ साहनी (5) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
इस फाइनल की खास बात ये है कि 1999 में टीम चंद्रकांत पंडित की कप्तानी में पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी, अब वो ही इस एमपी विजेता टीम के कोच हैं. टीम का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश के सीएम ने मैच से पहले टीम को बधाई भी दी थी, साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोच चंद्रकांत समेत सभी लोगों से बात कर शुभकामनाएं दी थी.
We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022
इंदौर के 3 खिलाड़ी टीम में
रणजी टीम में इंदौर के भी तीन खिलाड़ी शुभम शर्मा, रजत पाटीदार और सारांश जैन शामिल हैं.
सबसे ज्यादा रणजी का खिताब जीतने वाली टीमें
मुंबई- 46
दिल्ली- 15
बंगाल- 14
कर्नाटक -14
तमिलनाडु - 12
That's Lunch on Day 5 of the @Paytm #RanjiTrophy #Final. #MPvMUM
Mumbai post 269 runs on the board in the second innings & lead Madhya Pradesh by 107 runs.
We will be back for the final innings of the summit clash shortly.
Scorecard https://t.co/xwAZ13D0nP pic.twitter.com/7aYC24z03z
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 26, 2022