MP Board 5th 8th Result (Declared) Live Updates: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जारी Direct Link, रोल नंबर डालकर करें चेक

महेंद्र भार्गव Tue, 23 Apr 2024-1:19 pm,

Rskmp.in, MP Board Class 5th 8th Result 2024 : एमपी बोर्ड ने मंगलवार को 12:30 बजे 5th Class और 8th Class का रिजल्ट जारी कर दिया है. 8वीं में 87.71 फीसदी बच्चे और 5वीं क्लास में कुल 90.97% बच्चे पास हुए हैं. 8वीं क्लास में सबसे अच्छा रिजल्ट इंदौर संभाग का रहा है, जबकि सबसे खराब रिजल्ट सागर संभाग का रहा है.

MP Board 5th and 8th class Result Declared (Live Updates) : मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. बोर्ड की तरफ से परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया. छात्र घर बैठे ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम 12:30 बजे से मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर चेक कर सकते हैं. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP Board 8th Class Result: 8वीं क्लास के रिजल्ट में प्राइइवेट स्कूल रहे आगे

    8वीं क्लास का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा है. सरकारी स्कूल का 86.22 फीसदी और प्रायवेट स्कूल 90.60 फीसदी रहा है, जबकि मदरसों का रिजल्ट 67.40 फीसदी रहा है.

  • MP Board 5th Result: 5वीं में सराकारी स्कूलों के छात्र रहे आगे

    5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97 फीसदी रहा है. इसमें सरकारी स्कूल का 91.53 और निजी स्कूल का रिजल्ट 90.18 फीसदी रहा है. मदरसों का परिणाम 73.26 फीसदी रहा. 

     

  • MP Board 5th-8th Result 2024

    एमपी में बोर्ड के नतीजे जारी हो चुके हैं. 
    मिले आंकड़े के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में 86.22 प्रतिशत छात्र प्राप्त हुए हैं. 

  • MP Board 5th Result: 5वीं में शहडोल का संभाग का रिजल्ट सबसे अच्छा

    भोपाल संभाग 90.18% 
    चंबल में 94.22 %
     ग्वालियर में 9114 %
    इंदौर में 94.31%
    जबलपुर 93.99%
     नर्मदापुरम 93.94 %
    रीवा 89.12 %
    सागर  83.36% 
    शहडोल  94.74%
     उज्जैन संभाग में 88.21 %

  • MP Board 8th Class Divisionvise Result: इंदौर में सबसे ज्यादा और सागर में सबसे कम बच्चे पास

    भोपाल डिवीजन में 88.77%
    चंबल में 90.28, 
    ग्वालियर में 88.33, 
    इंदौर में 92.80,
    जबलपुर 90.46, 
    नर्मदापुरम 90.59, 
    रीवा 83.79, 
    सागर में 78.29, 
    शहडोल 87.63, 
    उज्जैन संभाग में 86.64%

  • MP Board 5th Class Result 2024: 5वीं क्लास में 90.97% बच्चे पास

    - 5वीं क्लास में कुल 90.97% बच्चे पास हुए.  सरकारी स्कूल में 91.53 फीसदी और प्राइवेट स्कूलों में 90.18 फीसदी रिजल्ट रहा

  • MP Board 5th-8th Result 2024: 8वीं में 87.71 फीसदी बच्चे हुए पास 

    8वीं में 87.71 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इसमें शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी और प्राइवेट स्कूलों में 90.60 फीसदी रिजल्ट रहा. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर या समग्र आईडी डालना होगी.

  • MP Board Result 2024: जारी हुआ बोर्ड रिजल्ट

    MP बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र कीआधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर 12:30 बजे के बाद जा सकते हैं.

  • MP Board Result 2024: दो दिन पहले जारी की गई थी सूचना 

  • MP Board Result 2024: कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

  • MP Board 5th-8th Result 2024: आज जारी होगा रिजल्ट
    5 वीं और 8वीं के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र सभागार से उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ये रिजल्ट छात्र शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे. 

  • How to Check Board result online: कैसे करें डाउनलोड

    -अपना बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
    -इसके बाद छात्र होम पेज पर 'MP Board 5th-8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
    -यहां क्लिक करते ही नई विंडो ओपन होगी.
    -अब मांगी गई डिटेल- जैसे  रोल नंबर और जन्म तिथि भरें.
    -इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
    -आपक रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
    -अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें. 

  • MP Board Result 2024: कितने बच्चों ने दी परीक्षा 
    - साल 2023-24 में एमपी बोर्ड में 5वीं और 8वीं में करीब 24 लाख बच्चों ने एग्जाम दी. इसमें 5वीं में 12 लाख के करीब और 8वीं में 11 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link