PM Internship Scheme 2024 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 12 अक्टूबर से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. इस आवेदन के साथ आप देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने के पात्र बन जाएंगे.
Trending Photos
PM Internship Scheme 2024: मोदी सरकार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, 2024 लाई है. इस योजना के तहत युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा और उन्हें साल भर तक हर महीने 5 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के मकसद से यह स्कीम लाई गई है. कॉरपोरेट मंत्रालय की ओर से देशभर में यह पायलट परियोजना शुरू की गई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए pminternship.mca.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. दूसरी ओर, कंपनियों को इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की भी अनुमति दे दी गई है.
READ ALSO: पटना गांधी मैदान में जलेगा 80 फीट का रावण, कितने बजे होगा रावण दहन का कार्यक्रम
पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य
1. युवाओं को इंटर्नशिप का मौका प्रदान कर बेरोजगारी की समस्या को हल की दिशा में आगे बढ़ना
2. अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध करवाकर रोजगार के लिए तैयार करना
3. जो भी युवा इस इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाएगा, उसे 500 रुपये कंपनी की ओर से और 4500 रुपये सरकार की ओर से, कुल मिलाकर 5000 रुपये दिए जाएंगे.'
4. इस इंटर्नशिप की अवधि केवल 12 महीने होगी और इसके लिए योग्यता 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर स्नातक होना जरूरी है.
5. पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 21 से 24 साल के भीतर होनी चाहिए.
6. पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 12 अक्टूबर, 2024 से pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
7. पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभार्थियों को बाकी सुविधा के रूप में 6000 रुपये एकमुश्त आकस्मिक खर्चों के लिए मददस्वरूप, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. इसका प्रीमियम सरकार भरेगी.
8. पीएम इंटर्नशिप योजना में कंपनियों का चयन उनके पिछले 3 साल के सीएसआर खर्च के आधार पर किया जाएगा.
READ ALSO: अखिलेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी नसीहत तो जेडीयू ने उल्टे सुना दिया
इनको मिलेगा लाभ
1. पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को हाई स्कूल, माध्यमिक शिक्षा और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी होगी.
2. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा जैसी डिग्री धारकों के अलावा आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक पास अभ्यर्थी भी इस योजना के हकदार होंगे.
3. अभ्यर्थियों की उम्र आवेदन की अंतिम तिथि तक 21 से 24 साल के भीतर होना चाहिए.
4. आनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन वाले अभ्यर्थी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
READ ALSO: मोदी सरकार जो अनाज भेज रही वो कहां जा रहा, यह डीलर 4 महीनों से राशन ही नहीं बांट रहा
ऐसे करें आवेदन
Step 1: आफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर स्क्रॉल करें, नीचे की तरफ रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 3: जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें
Step 4: अब सबमिट का बटन दबाएं. उसके बाद रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल दिखाई देगा.