खाने को नहीं देते तरजी, कॉफी ही है शाहरुख की जिंदगी; ऑफिस में खुलवाया स्टारबक्स का ऑउटलेट!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2469112

खाने को नहीं देते तरजी, कॉफी ही है शाहरुख की जिंदगी; ऑफिस में खुलवाया स्टारबक्स का ऑउटलेट!

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को खाने से ज्यादा कॉफी पसंद है. इस पसंद के लिए शाहरुख ने अपने ऑफिस में ही स्टारबक्स का ऑउटलेट्स खुलवा दिया है. इस बात का खुलासा किया है खुद स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दास ने.

खाने को नहीं देते तरजी, कॉफी ही है शाहरुख की जिंदगी; ऑफिस में खुलवाया स्टारबक्स का ऑउटलेट!

Shah Rukh Khan Coffee Lover: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने काम को लेकर इतना सिरियस हैं कि वह खाना-पीना और सोना सभी त्याग देते हैं. इस बात के गवाह उनके ऑफिस के तमाम कर्मचारी हैं. नींद को भगाने के लिए शाहरुख कॉफी का सहारा लेते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस में बाकायदा स्टारबक्स का ऑउटलेट्स खुलवा दिया है. 

स्टारबक्स के सीईओ ने किया खुलासा
स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दास ने एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस में स्टारबक्स का खास आउटलेट खुलवाया गया है, ताकि शाहरुख को कभी भी कॉफी की कमी ना हो. एक पॉडकॉस्ट में सुशांत ने कहा कि शाहरुख स्टारबक्स के बहुत बड़े वाले फैन हैं. और जब मुझे पता चला कि शाहरुख अपने ऑफिस में स्टारबक्स खुलवाने चाहते हैं तो हमने फौरन इस बात को मान लिया. उनके ऑफिस में हमें एक बेहतरीन जगह मिला है, जहां हमने स्टारबक्स का ऑउटलेट्स खोला है. 

पूरी जिंदगी तंदूरी चिकन और कॉफी 
शाहरुख के साथ काम करने वालों में से ज्यादातर लोगों को उनके कॉफी लव के बारे में पता है. फिल्म निर्माता आनंद एल. राय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख खान अपनी पूरी जिंदगी तंदूरी चिकन और कॉफी के सहारे काट सकते हैं 

'किंग' में बेटी के साथ आएंगे नजर
शाहरुख खान के लिए पिछला साल बहुत बेहतरीन रहा, पिछले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई. पहली जनवरी में 'पठान', फिर 'जवान' और आखिरी 'डंकी', तीनों फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिलहाल शाहरुख खान अपनी एक्शन फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी. 

 

 
 
 
 

 
 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;