MP-Chhattisgarh News LIVE: जबलपुर सरकारी हॉस्टल से भागे 4 छात्र, लाड़ली बहनों को CM मोहन की सौगात

रुचि तिवारी Sat, 10 Aug 2024-11:33 pm,

MP News Live Updates: CM मोहन यादव आज 10 अगस्त को लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 10 August 2024 LIVE: आज की तारीख 10 अगस्त और दिन शनिवार है. आज लाडली बहनों के खाते 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है. CM मोहन यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: जबलपुर सरकारी हॉस्टल से भागे 4 छात्र
    जबलपुर में शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय  छात्रावास से 4 छात्र भागे
    शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय जबलपुर में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं के है चारों विद्यार्थी
    छात्रों के नाम है राज गौतम, समर मिश्रा, मोहित सिंह, ललित साकेत
    पुलिस थाना बरगी में शिकायत पुलिस जुटी जांच व तलाश में
    बच्चों के परिजनों को भी किया गया सूचित

     

  • Chhattisgarh News: बांध में लीकेज का मामला आया सामने
    कांकेर जिले के पखांजुर इलाके के पीवी 133 अवधपुर बांध में लीकेज का मामला सामने आया है
    सुबह से बांध में लीकेज होने से ग्रामीणों के घर और खेतों में पानी भर गया
    ग्रामीण बांध के टूटने के डर से अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए

     

  • MP News: 8 लाख रुपये के जेवर लूटने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
    डिंडोरी पुलिस ने दिन दहाड़े शिक्षक की पत्नी से आठ लाख रुपये के जेवर लूटने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
    लुटेरों के गिरोह में एक महिला भी शामिल थी 

     

  • Bhopal News: विजयपुर में सीएम की बड़ी घोषणाएं
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विजयपुर में बड़ी घोषणाएं
    सीप नदी पर ₹30 करोड़ की लागत से पुल बनेगा
    तहसील मुख्यालय कराहल और वीरपुर को नगर पंचायत बनाया जाएगा
    4 स्थानों पर नवीन 33/11 केवी के विद्युत उप केंद्र बनाए जाएंगे
    माध्यमिक स्कूल सुनवई और अरोद का परीक्षण करा के हाई स्कूल में उन्नत किया जाएगा
    ग्राम पंचायत धामनी में धमनत नदी और कदवई के पास बेहरदे नदी का परीक्षण कर बांध का निर्माण होगा
    अलग-अलग समाजों के सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा
    छिमछिमा हनुमान मंदिर के विकास के लिए ₹1 करोड़ की राशि दी जाएगी

     

  • Gwalior News: ग्वालियर में बड़ा हादसा
    ASP गजेंद्र बर्दवान बाल बाल बचे सिपाही चालक की हुई मौत
    ASP की गाड़ी पंचर होने पर सिपाही अजय वतस्किल बदल रहा था टायर
    ट्रक ने पीछे से मारी गाड़ी में टक्कर गाड़ी चालक सिपाही की घटना स्थल पर हुई मौत
    ASP गाड़ी के अंदर थे बैठे नाइट में निकले थे गस्त करने घाटीगांव
    पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर किया जप्त
    घाटीगांव थाना क्षेत्र की घटना

     

  • Bhopal News: पुलिस की गाड़ी पर बैठकर धमकी भरा वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
    पुलिस की गाड़ी पर बैठकर धमकी भरा वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
    गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निकली हेकड़ी
    कान पड़कर पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, बोला आरोपी गलती से बनाया वीडियो
    अपने दोस्तों को भी बोलूंगा ऐसा वीडियो ना बनाएं

     

  • MP News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
    पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
    डाक द्वारा भिंड के लहार वाले घर पर भेजा गया खत
    अज्ञात व्यक्ति ने भेजा गोविंद सिंह को खत

     

  • jashpur News: महिला से 3 लोगों ने की ठगी
    महिला के भाई को शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 3 लोगों ने की ठगी
    नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 4 लाख 80 हजार रुपये की ठगी
    ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी

     

  • Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर मिला एक युवक का शव
    सुभाष नगर ब्रिज के यहां रेलवे ट्रैक पर मिला एक युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस जुटी जांच में
    मृतक युवक की पहचान बलवीर पाल उम्र 36 वर्ष निवासी राजीव नगर के रूप में हुई है
    युवक बताया जा रहा प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और झांसी में नौकरी करता था

     

  • सीएम मोहन ने लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए पैसे
    आज श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित 'स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया. 

     

  • MP News:  नगर निगम में नहीं रुक रहे डीजल चोरी के मामले
    भोपाल नगर निगम में नहीं रुक रहे डीजल चोरी के मामले
    जोन क्रमांक 7 का मामला वाहन के टैंक में पाइप लगाकर डीजल चोरी करता दिखा युवक
    निगम वाहन के टैंक में पाइप लगाकर किया डीजल चोरी
    सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

     

  • Tikamgarh News: टीकमगढ़ में CM मोहन यादव
    सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहनों से बंधवाई राखी

  • Janjgir Champa News: डायरिया ने फिर ली जान, दो मासूम बच्चों की मौत
    जांजगीर-चांपा जिला के अमोदा गांव में फिर डायरिया ने ली दो मासूम बच्चे की जान
    3 वर्षीय बच्चा और 7 वर्षीय बच्ची की गई जान
    रात से था उल्टी दस्त की शिकायत
    इलाज के लिए अस्पताल जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
    3 लोगों चांपा अस्पताल में चल रहा इलाज
    बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग की अमला पहुंचा अमोदा गांव

     

  • Rajnandgaon News: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
    नक्सलियों के खिलाफ मोहला -मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
    नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूलने में संलिप्त 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
    नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूली के मनी ट्रेल का किया गया पर्दाफाश
    आरोपियों के द्वारा 1 करोड़ रुपए से ज्यादा लेव्ही वसूली कर नक्सलियों को पहुंचाई गई
    लेव्ही के पैसे से नक्सल संगठन के मुखौटे के रूप में काम करने वाले संगठन को करते थे सहयोग

     

  • Morena News: मुरैना में डिटरजेंट-ब्रश से साफ किए जा रहे हैं अवैध हथियार
    चार अवेध कट्टों को साफ करने का वीडियो वायरल
    महिला डिटरजेंट-ब्रश से कर रही साफ
    पास बैठा युवक बना रहा वीडियो
    वीडियो हुआ वायरल
    पुलिस ने किया मामला दर्ज

  • MP News: 
    CM मोहन यादव ने कहा, "...मुझे प्रसन्नता है कि आज एक साथ 25 हजार से अधिक स्थानों पर सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रुपए रक्षाबंधन के मौके पर और लाडली बहना प्रतिमाह के 1250 रुपए मिलाकर कुल 1500 रुपए बहनों को उनके खाते में मिलेंगे। मेरी ओर से बहनों को बहुत-बहुत बधाई। उनका प्रेम और स्नेह हमें सदैव मिलता रहे... जब बहनें अपने भाई को तिलक लगाएंगी तो मैं समझूंगा कि मुझे तिलक लग जाएगा..."

  • Jashpur News: हाथी के हमले से चार लोगों की मौत
    एक ही परिवार के पिता, पुत्री व चाचा की मौत
    शोरगुल सुनकर बचाने आए पड़ोसी युवक की भी मौत
    रात 12 बजे अकेले घुम रहे हाथी ने मचाया उत्पात
    वन अमला पहुंचा मौके पर
    नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड 9 का मामला

     

  • Raipur News: शिक्षक विहीन स्कूलों में तैनात किए जाएंगे करीब सात हजार अध्यापक
    एक ही परिसर में चल रहे प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का होगा विलय
    ऐसा करने पर स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर
    अक्टूबर तक पूरी होगी उक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया
    स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की शुरू, आदेश जारी
    पहले शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक स्कूलों में उक्तियुक्तकरण कर शिक्षकों की बहाली की तैयारी

  • Chhatarpur News: दो ट्रक में भिड़ंत, ट्रक में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
    छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के ग्राम मडदेवरा में दो ट्रक में टक्कर 
    टक्कर के बाद एक ट्रक ने पकड़ी आग, अंदर फंसा ड्राइवर 
    आग की चपेट में आया ट्रक ड्राइवर, मौके पर मौत
    ग्राभ मडदेवरा में आमने-सामने ट्रक टकराए ट्रक 
    एक ट्रक में लोहे की पाइप थे और दूसरे ट्रक में खाली बोरियां 

  • Rewa News: रीवा में बेखौफ बदमाशों का आतंक
    बीच सड़क कई घंटे तक चलता रहा हंगामा
    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
    जांच में जुटी पुलिस

  • Balaghat News: खदान धसकने से 2 मजदूरों की मौत

    भरवेली मायल खदान में हुआ हादसा
    खदान धसकने से 2 मजदूरों की मौत
    देर रात्रि लगभग 9.30 बजे हुआ हादसा
    भूमिगत खदान के 13 वे लेवल में काम करने गए थे मजदूर
    श्रीगणेश एव ऐ. के. इंटरप्राइजेज कंपनी के बताए जा रहे मजदूर
    कटंगी के भजियापार निवासी खिलेश उईके और बालाघाट निवासी मजहर बैग की हुई मौत

  • Balrampur News: पंडरदहा नदी के तेज बहाव में बह गई पंडो जनजाति की 5 महिलाएं
    4 महिलाओं को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला, 1 महिला लापता 
    SDRF की टीम महिला की तलाश करने में जुटी
    जंगल में पुटू और खुखड़ी बीनने गई थी महिलाएं
    घर वापसी के दौरान हुआ हादसा 
    त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के चेरा गांव की घटना

  • MP News: विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक आज से विदिशा में
    बांग्लादेश में मचे घमासान के बाद विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक आज से विदिशा में
    विश्व हिंदू परिषद की मध्य भारत इकाई की प्रांतीय बैठक शनिवार से विदिशा में
    10 और 11 अगस्त को होने वाली इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के साल भर के चलने वाले कार्यक्रमों की वार्षिक रूपरेखा की तैयारीयां की समीक्षा
    बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और प्रताड़ना से पैदा हुई परिस्थितियों पर चर्चा
    यदि बांग्लादेश से हिंदुओं का विस्थापन होता है तो उनकी मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद क्या-क्या कदम उठाएगी इस योजना पर विचार

  • CM Mohan Yadav: CM मोहन यादव ने कहा- आज का शुभ दिन
    सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- आज का शुभ दिन, जब मेरी लाड़ली बहनों के लिए प्रत्येक माह की ₹1250 की सौगात के साथ रक्षाबंधन का शगुन लेकर भी आया है.
    स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करूंगा ₹1500 की राशि...

  • Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
    कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी
    7 जिलों के लिए मौसम विभाग जे जारी किया है भारी बरसात का येलो अलर्ट
    जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, कोरबा, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट
    राजधानी रायपुर में भी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान

  • Raipur News: GST अधिकारी दीपक गिरी निलंबित
    बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त हैं गिरी
    कारोबारी की शिकायत पर विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
    अब निलंबन का आदेश हुआ जारी
    कोचिंग व्यवसायी ने शिकायत करते हुए गिरी पर डराने-धमकाने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था
    मंत्री चौधरी ने आगे भी व्यापारियों को डराने-धमकाने की शिकायत पर कार्रवाई की दी चेतावनी

  • Bhopal News: खाद्य विभाग की शहर में बड़ी कार्रवाई
    रेडी स्टोर से सड़े हुए 300 किलो चावल जब्त
    विभाग द्वारा खाद्य सामग्री को खुले में बचने पर रोकने लगाने के लिए विशेष अभियान भी जारी

     

  • Raipur News: BJP महिला मोर्चा मनाएगी सावन महोत्सव 
    11 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मनाया जाएगा सावन महोत्सव
    भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी होंगे शामिल
    हरियाणा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल होंगी कार्यक्रम में शामिल
    मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी रहेंगी मौजूद
    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, लता उसेंडी सहित महिला मोर्चा की सदस्य होंगी शामिल

  • MP Weather Update: MP में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
    - IMD ने ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी
    - एमपी में बारिश के दो अलर्ट
    - 3 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 
    - 18 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
    - साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन सीहोर, राजगढ़ सहित 30 जिलों बिजली और आंधी की चेतावनी

  • MP BJP Meet: BJP की मंडल स्तरीय बैठक का आखिरी दिन आज
    हर घर तिरंगा पहुंचाने पर होगा मंथन

     

  • Bhopal News: भोपाल में NSUI की बैठक आज
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में आज NSUI की बैठक
    दोपहर 12.30 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (मप्र) के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
    भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन MP के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि बैठक में NSUI की प्रदेश प्रभारी रितू बराला और प्रवक्ता मृणाल पंत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
    बैठक के दौरान एनएसयूआई का कैंपस चलो अभियान भी लॉन्च किया जाएगा

  • MP News: आज लाडली बहनों को मिलेगी दोगुनी खुशियां
    CM मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए
    लाडली बहना योजना की किस्त के 1250 और रक्षाबंधन के उपहार के 250 रुपए करेंगे ट्रांसफर
    श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षाबंधन से पहले बहनों को देंगे तोहफा

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link