MP News Highlight: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए गए चरण दास महंत

रुचि तिवारी Sat, 16 Dec 2023-11:07 pm,

Live MP News Highlight: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 16 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP NewsHighlight:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com- 

नवीनतम अद्यतन

  • Madhya Pradesh News In Hindi:
    -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जीतू पटवारी के विधानसभा में जश्न का माहौल
    -कार्यकर्ताओ और समर्थकों ने पटवारी को दी बधाई

     

  • Bhopal News:
    -नेता प्रतिपक्ष बनने पर बोले उमंग सिंघार,जवाबदेही और चुनौती स्वीकार है भाजपा के 18 साल के झूठे वादों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे

  • Raipur News:
    -कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जाएंगे दिल्ली
    -दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जाएंगे दिल्ली
    -वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात कर जताएंगे आभार
    -मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा संभव दोपहर करीब सवा दो बजे जाएंगे

  • Indore News:
    -इंदौर की एक होटल में खाना खाने गए व्यक्ति को आया अटैक हुई मौत
    -घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

     

  • Kamal Nath Post:
    -पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कमनाथ ने नए पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर दी बधाई
    -श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ

  • MP News:
    -भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक हेमन्त कटारे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
    -उमंग सिंघार बने नेता प्रतिपक्ष और अटेर विधायक हेमंत कटारे बने उप नेता प्रतिपक्ष

     

  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं
    - भूपेश बघेल ने बधाई देते हुआ कहा कि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सक्ती विधायक, बड़े भैया डॉ चरण दास महंत जी को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ.संसदीय मामलों में आपका प्रदीर्घ अनुभव निश्चित ही हम सबके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. 

     

  • Chhattisgarh Politics: 
    -कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया
    -दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

  • MP Election 2023:
    -मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस में बड़ा बदलाव
    -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से कमलनाथ को हटाया गया
    -जीतू पटवारी बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
    -आदिवासी नेता उमंग सिंघार को बनाया गया नेता प्रतिपक्ष
    -गंधवानी से विधायक हैं उमंग सिंघार
    -एमपी कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे जीतू पटवारी

  • Chhattisgarh Election 2023: 
    -छत्तीसगढ़ में चुनाव के परिणाम आ जाने के बाद कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला का गुस्सा फूट पड़ा है. 
    -उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है. 

  • Kamal Nath Facebook:
    -मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बार फिर फेसबुक अकाउंट हैक हो गया
     बता दें पहले भी कमलनाथ का अकाउंट हैक हुआ था और उससे कुछ वीडियो भी पोस्ट किए गए थे 

  • Agar Malwa:
    आगर मालवा सुसनेर में सड़क भीषण हादसा
    दुर्घटना में 4 वाहन जलकर हुए खाक
    इंदौर कोटा हाइवे पर सुसनेर के डाक बंगला चौराहे पर हुआ हादसा
    3 ट्रक व एक कार जलकर हुई खाक अभी आग जारी
    जिले के दमकल वाहन मौके पर हुए रवाना

     

  • Khandwa News:
    -मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद खंडवा में भी धार्मिक स्थलों पर लगे एक से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाना शुरू हो गए हैं

  • Narayanpur News:
    -नारायणपुर में किसान की आत्महत्या मामले में कांग्रेस में बनायी जाँच समिति
    -बस्तर संभाग के 5 नेता जाँच कर पीसीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट

     

  • Viksit Bharat Sankalp Yatra:
     प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की

     

  • Indore News:
    -भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के मौक़े पर इंदौर में 17 हज़ार महिलाओं का कराया गया हीमोग्लोबिन टेस्ट
    -दी जाएगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

     

  • Indore News:
    -मध्यप्रदेश में बड़ी भूमिका के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान
    -भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
    -विपक्ष ने छोटी चीज को बड़ा मुद्दा बना दिया
    -संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
    -कांग्रेस के सांसद के घर से मिले 400 करोड़ रूपए-कैलाश विजयवर्गीय
    -इस मामले में कांग्रेस के नेता खामोश क्यों?

     

  • Vikas Bharat Sankalp Yatra: 
    -मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है.
    -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. 
    -ये कार्यक्रम उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. 
    -इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेता मौजूद रहे.उन्होंने 'मोदी की गारंटी'नाम की वैन को हरी झंडी दिखाई.

     

  • MP News:
    -विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
    -वर्चुअली पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

     

  • Raipur News:
    -विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने मुख्य मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
    -मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

     

  • Ujjain News:
    -कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    -मंच पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री पारस जैन, नीगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, सांसद अनिल फ़िरोजिया व सत्यनारायण जटिया भी मौजूद
    -मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से करेंगे
    -मंच से लाइव है डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री

     

  • Betul News: बैतूल में नहीं दिख रहा मुख्यमंत्री के निर्देश का असर
    - सार्वजनिक स्थलों पर संचालित हो रही मांस-मछली की दुकानें

  • Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया नया फुट ओवरब्रिज 
    - यात्रियों को सुविधा देने बनाया गया फुट ओवरब्रिज 
    - नए फुरोवरब्रिज का हुआ लोकार्पण
    - अब किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच सकते हैं यात्री 
    - प्लेटफार्म एक से सात तक पहुंच सकेंगे यात्री
    - रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत भी कार्यक्रम में शामिल

  • CM डॉ. मोहन यादव ने किया शहीदों को नमन
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शौर्य स्मारक पहुंच कर शहीदों को किया नमन
    - शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर वर्ष 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्मृति में शहीदों को किया नमन
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान- हम सब के लिए आज के दिन का विशेष महत्व
    - यह सेना के पराक्रम की प्राकाष्ठा थी
    - तीनों सेना ने युद्ध को अंजाम तक पहुंचाया
    - आज के अवसर पर सारे बलिदानों को नमन
    - हमें हमारी सेना पर है गर्व

  • Bijapur News: माओवादी कैंप ध्वस्त
    - गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम
    - गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम एवं 15-20 अन्य सशस्त्र माओवादियों के कोरमा-मुनगा के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की संयुक्त कार्रवाई
    - पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त किया गया
    - कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

  • Prahlad Patel Agar Malwa Visit
    - विधायक प्रहलाद पटेल पहुंचे आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा 
    - प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर में किए दर्शन 
    - विधि-विधान से किया पूजन 

  • Kondagaon News:सड़क हादसे मे एक छात्र की मौत, एक घायल 
    - गोलावंड एकलव्य विद्यालय के दोनों छात्र घायल छात्र का जिला अस्पताल मे उपचार जारी
    - बाईक पेड़ से टकराने से  ग्राम कारसिंग के पास  हुआ हादसा 

  • Betul News: विधायक,सांसद ने किया जिला अस्पताल के नवीन भवन का निरीक्षण
    - 500 बेड की क्षमता का होगा जिला अस्पताल
    - नव निर्वाचित विधायक हेमंत खंडेलवाल ने जिला अस्पताल परिसर में निर्मित हो रहे नवीन भवन का निरीक्षण किया

  • Sarguja Breaking News: सरगुजा कलेक्टर के वाहन की ठोकर से पिता-पुत्री घायल
    - हादसे के वक्त कलेक्टर कुंदन कुमार वाहन में थे मौजूद
    - घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया भर्ती
    -स्कूटी में बच्ची और पिता थे सवार, पिता की हालत गंभीर
    - कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नाका के पास हुआ हादसा

     

  • Shivpuri News:सड़क पर दौड़ रही बस में पीछे से घुसी बस
    - घायलों को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती
    - जल्दबाजी बनी हादसे का कारण
    - अमोला थाना क्षेत्र के महुअर नदी के पुल के पास हुआ हादसा 
    - इस घटना में बस में सवार कई लोग घायल 
    - हादसे की वजह मुख्य रूप से जल्दबाजी बताया जा रहा है

  • Shivraj singh Chauhan help injured
    - पूर्व CM शिवराज ने की घायल युवक की मदद
    - भोपाल में एक हादसे में घायल हुआ युवक
    - बीती रात रविंद्र भवन के सामने हुआ हादसा
    - घायल को खुद उठाकर पहुंचाया अस्पताल 
    - पूर्व CM शिवराज बोले 'घबराना नहीं मामा साथ हैं'
    देखें पूरा वीडियो- 

  • Dantewara Breaking News:बारसूर इंद्रावती नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत
    - ग्रामीण बुधवार को इंद्रावती नदी में नहाने गया था
    - इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत की आशंका
    - मृत ग्रामीण का नाम बदरू राम कश्यप है 
    - वह बारसूर,झारावाया का रहने वाला है
    - पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
    - बारसूर थाना क्षेत्र का मामला

  • Firing in Morena:मुरैना में फायरिंग
    - मुरैना में अपराधी बेलगाम होकर कहीं पर भी फायरिंग को अंजाम दे रहे हैं 
    - शुक्रवार दोपहर स्टेशन रोड थाना इलाके के सुभाष नगर में हुई फायरिंग
    - पांच-छह आरोपी कट्टा और पिस्तौल से कई राउंड फायर कर घर में लात मारते हुए आए नजक
    - CCTV में कैद हुई घटना

  • satna news: सतना में किसान परेशान
    - धान खरीदी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं से किसान परेशान
    - सतना के धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था की स्थिति से अन्नदाता परेशान

  • Chhattisgarh news: डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचे रोहिणीपुरम स्थित वनवासी कल्याण आश्रम 
    - डिप्टी सीएम शर्मा का बहनों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

  • CM Mohan Yadav Today Program
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 10.45 बजे पहुंचेंगे शौर्य स्मारक
    - शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर वर्ष 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्मृति में शहीदों को करेंगे नमन
    - सुबह 11.15 बजे निवास विंध्य कोठी पहुंचेंगे....
    - दोपहर 2 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए होंगे रवाना
    - 3 बजे उज्जैन विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  • Narayanpur News: नायारणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार
    - नारायणपुर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल 
    - नक्सल संगठन में 21 साल से सक्रिय 20 हजार के इनामी नक्सली दशरू को डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया
    - एसडीओपी प्रशांत देवांगन ने बताया कि आमदाई एरिया कमेटी के बेचा जनताना सरकार के अध्यक्ष दशरु को सर्चिंग टीम ने गिरफ्तार किया
    - गिरफ्तार नक्सली हत्या, आगजनी , आईडी विस्फोट सहित मार्ग अवरूद्ध करने जैसी घटनाओं का आरोपी है 
    - नक्सली को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
    - नक्सली पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा एसपी द्वारा 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था 

  • Raigarh Breaking News: PM मोदी करेंगे 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ
    - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ
    - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर जिले में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - विधायक रायगढ़ ओ पी चौधरी जिला स्तरीय कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि
    - कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में शाम 4 बजे आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
    - केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य किया जा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा

  • MP Latest News: MP में अब 30 की जगह 15 दिन में होंगे ASI और SI के प्रमोशन
    - मध्य प्रदेश में ASI से SI और SI से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
    - प्रदेश के पुलिसकर्मियों का इंतजार हुआ खत्म
    - एमपी में अब 30 की जगह 15 दिन में होंगे ASI और SI के प्रमोशन
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस विभाग को दिए निर्देश
    - प्रमोशन जल्द करने को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
    - DPC के बाद प्रमोशन जल्द करने को लेकर सीएम का आदेश
    - पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश

     

  • Bhopal News: Bhopal black out today
    - भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी
    - मेंटेनेंस का काम करेगी विद्युत वितरण कंपनी
    - गेहूंखेड़ा, वंदना नगर, सुरभि विहार, बड़बई, जानकी रेसीडेंसी समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल
    - सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बड़बई गांव, गैस राहत कॉलोनी, जैन कॉलोनी, चंचल चौराहा, मिनी मार्केट एवं आसपास बिजली सप्लाई कट
    - सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अंसल ग्रीन, जानकी रेसीडेंसी, गेहूंखेड़ा, फाइन एवेन्यू, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, मधुवन हाइट्स, राजीव नगर बी-सी सेक्टर एवं आसपास के इलाके
    - सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुरभि विहार, सिद्धांत पैलेस, राजीव पैलेस एवं आसपास के क्षेत्र

     

  • MP News: Raghvednra Kumar Appointed New Principal Secretary of CM Dr. Mohan Yadav 
    - मुख्यमंत्री सचिवालय से मनीष रस्तोगी की विदाई 
    - राघवेंद्र सिंह बने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव
    - सीएम के प्रमुख सचिव बदले गए
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नए प्रमुख सचिव होंगे राघवेंद्र कुमार

     

  • Raipur News: कांग्रेस की कलह पहुंची दिल्ली
    - इस्तीफे और निष्कासन के बाद दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक
    - राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक
    - कल राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से नहीं हो पाई थी मुलाकात
    - आज पूर्व विधायक करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट
    - आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link