News Highlights 25 March: होली में कहीं चढ़ा रंग तो कहीं छा गया मातम, त्यौहार पर बुलंद रहे अपराधियों के हौसले; पढ़ें दिनभर आज क्या-क्या हुआ?

अभिनव त्रिपाठी Mon, 25 Mar 2024-9:59 pm,

MP News Live Update 25 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 25 March 2024: आज 25 मार्च दिन सोमवार है, आज होली का त्योहार है, प्रदेश भर में होली के त्योहार को लेकर काफी उल्लास है. इसके अलावा सीएम मोहन यादव का आज जन्मदिवस है. प्रदेश के मुखिया आज सीएम हाउस में होली के साथ जन्मदिवस मनाएंगे.  इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Morena News: बंदूकों से जमकर फायरिंग
    नूराबाद थाना इलाके के बिसेठा गांव में खेत में रास्ते को लेकर विवाद
    एक पक्ष के लोगों ने 4 बंदूकों से जमकर फायरिंग
    गोलीबारी में प्रताप गुर्जर की गोली लगने से मौके पर ही मौत
    पुलिस आरोपियों की पकड़ने में जुट गई है

  • Maihar News: रंग के विरोध में बुआ पर हमला
    रंग का विरोध करने पर भतीजे ने बुआ पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बुआ की हालत गंभीर

  • Chhatrpur News: व्यापारी के साथ मारपीट पर मामलाब्रेक्रिंग न्यूज
    व्यापारी के घर मे घुसकर मारपीट करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
    एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित किया मामला दर्ज
    सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड पर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मे व्यापारी के घर मे घुसकर की थी आरोपियों ने गुंडागर्दी

  • Sakti News: पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला
    पुलिस वाहन पर किया गया है पथराव
    जवानों को आई चोट
    हुड़दंगी कर रहे थे रास्ता रोककर लोगों को परेशान
    मामले में नौ लोग गिरफ्तार
    डभरा थाने में 25 लोग के खिलाफ मामला दर्ज
    सभी के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज

  • Damoh News: मातमी हुआ होली का रंग
    दमोह। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है
    युवक ने सड़क हादसे में अपनी जान गवां दी है
    हादसा दमोह कटनी स्टेट हाइवे पर पटेरा के पास हुआ है
    यहां एक कार अनियनत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई

  • Damoh News: जागेश्ववर नाथ ने खेली फूलों की होली
    तेरहवे ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजे जाने वाले दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्ववर नाथ धाम बांदकपुर में होली की शाम भक्तों के लिए खास होती है. भक्तों के साथ यहां विराजमान स्वयं प्रगट भगवान भोलेनाथ फूलों और गुलाल की होली खेलते हैं. देश भर से यहां श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के साथ फूलों की होली खेलने आते हैं. आज भी यहां होली की रौनक रही.

  • Khandwa News: जीनिंग मिल में आग लगी
    खंडवा के छोटी छैगांव में जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग
    आग से लाखों का कपास जलकर हुआ खाक
    आग पर काबू पाने के लिए खंडवा के पदम नगर और छैगांवमाखन की टीम दलबल के साथ मौके पर तैनात
    फायरफाइटर से आग पर काबू  पाया गया

  • Bijapur News: ग्रामीणों पर हमला कर मारा
    दिनदहाड़े बासागुड़ा में नदी पार बस्ती में अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर किया हमला
    हमले में 2 की मौत एक गंभीर घायल
    चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी की हुई मौके पर मौत
    कुल्हाड़ी से किया गया हमला

  • Sheopur News: पैसे के लिए साले को मारा
    श्योपुर में 25 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट
    चंबल नदी में फेंका शव
    हत्यारा जीजा और उसके मददगार गिरफ्तार

  • Dhar News: दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत
    धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. यहां धानी के आगे बाईक सवार तीन युवक पीछे से किसी अज्ञात वाहन में घुस गए. घायलों को टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस की मदद से धामनोद अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है सोमवार को होली के रंग को साफ करने के लिए छः दोस्त खलघाट नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे थे. तीन दोस्तों के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 

  • Tikamgarh News: तेज रफ्तार का कहर
    टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है. इसमें 3 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. 

  • MP News: नरोत्तम मिश्रा ने किया वैष्णो देवी का दर्शन
    मां वैष्णो देवी पहुंचकर मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया दर्शन
    मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का मां वैष्णो देवी ट्रस्ट ने किया सम्मान
    तीन दिन पहले दतिया से मां वैष्णो देवी कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए थे मिश्रा

  • बलौदाबाजार न्यूज: बदला मौसम का मिजाज
    बिजली की गरज के साथ हुई बारिश
    दिन भर धूप खिले रहने के बाद देर शाम बारिश
    पानी गिरने के बाद तापमान में गिरावट

  • Ratlam News: वर्क शॉप में भीषण आग
    जावरा रोड पर मारुति वर्क शॉप के पीछे की तरफ अचानक आग लग गई, आग पीछे रखे कचरे में लगी थी, आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती दिखाई दे रही थीं, पीछे बस्ती के लोगों में तो आग को देखकर हड़कंप मच गया.

     

  • Chhatarpur News: दिनदहाड़े युवक की हत्या
    पुरानी रंजिश के चलते युवक की होली पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
    अज्ञात हमलावरों ने मारी हरिओम शुक्ला को गोली
    जमीन विवाद की हो सकती है वजह
    खाली प्लांट पर कब्जा को लेकर चल रहा था विवाद

  • Khargon Holi: खरगोन में मथुरा की तरह धूम
    आज धूमधाम से मथुरा की तरह ही ढोल मतलब धुलेंडी का पर्व खरगोन के प्राचीन गोवर्धन नाथ मंदिर में मनाया गया. यहां भारी संख्या में भक्त पहुंचे.

  • Raipur News: भठागांव इलाके में युवक की हत्या
    राजधानी रायपुर के भठागांव इलाके में युवक की हत्या हो गई है. चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या की गई है. पूरे शरीर पर 12 से 14 वार करके की हत्या हुई है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

  • CG News: अरुण साव ने मनाई होली
    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में अपने शासकीय बंगले पर अपने समर्थकों के साथ होली मनाई। इस दौरान शराव के समर्थक उन्हें रंग गुलाल लगाए एवं होली के धुन में नाचते नजर आए। अरुण साव ने मदर पर अपना हाथ आजमाया हम आपको बता दें की साहू बहुत अच्छा मंदार बजाते हैं और फाग गाते हैं फाग की धुन में उनके समर्थक भी होली के मजे लिए.

  • Ujjain Mahakal| CM Mohan Yadav
    सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
    महाकाल मंदिर हादसे के घायलों को मिलेंगे 1 लाख रुपए. 

     

  • Korba News
    आज पूरा देश मना रहा है होली का त्योहार.
    कोरबा की जनता सहित नेता भी होली के रंग में सराबोर.
    किसी नेता ने गाया गीत तो किसी ने दी मांदर पे थाप

  • उज्जैन हादसे पर पीएम ने जताया दुख

     

  • Kawardha News
    कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा.
    अपने इष्ट मित्र और शहरवासियों कार्यकर्ताओं के संग जमकर खेली होली.
    फाग गीत में भी शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

  • Ujjain News
    पति ने की पत्नि की गोली मारकर हत्या. 
    उज्जैन के थाना नागझिरी क्षेत्र का मामला. 

  • Indore News

    उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के बाद इंदौर के खजराना मंदिर में भी भक्त द्वारा गुलाल फेक जाने के दौरान लगी आग. 
    मौके पर ही आग पर पाया गया काबू.
    बड़ा हादसा होने से टला

  • Ujjain Mahakal
    उज्जैन हादसा अपडेट. 
    घायलों की स्थिति खतरे से बाहर. 
    जी मीडिया से बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय. 
    कहा केंद्रीय मंत्रालय ने भी मुझसे ली थी मरीजों के हाल-चाल की जानकारी
    मुख्यमंत्री से भी हुई थी घायलों के बारे में चर्चा. 
    मुख्यमंत्री के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे थे घायलों से मिलने. 
    भस्म आरती के दौरान उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में हुआ था हादसा. 

  • Niwari News
    तेज रफ्तार कार विद्युत पोल से टकराई. 
    हादसे में एक नाबालिग की हुई मौत. 

     

  • Niwari News
    निवाड़ी जिले के ओरछा में धूम-धाम से मनाया गया होली का त्योहार, 
    एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दी बधाई. 

  • Mahakal Ujjain| Indore News
    महाकाल हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव.
    सीएम ने घायलों से मुलाकात कर जाना हाल- चाल 

     

  • Bhopal News
    डॉ मोहन यादव हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से इंदौर के लिए हुए रवाना . 
    महाकाल मंदिर में हुए हादसे में घायल पुजारी और भक्त के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानेंगे सीएम. 

  • Ujjain Mahakal
    उज्जैन महाकाल में हुए हादसे को लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख. 
    शीघ्र स्वस्थ होने की की कामना

     

  • Indore News
    उज्जैन में हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन कलेक्टर को दिए निर्देश.
    महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने की घटना की होगी न्यायिक जांच.

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बदला कार्यक्रम.
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकाल गर्भगृह में हुई आग की घटना में प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात.
    इंदौर और उज्जैन जा रहे है मुख्यमंत्री.
    उज्जैन और इंदौर में प्रभावितों से करेंगे मुलाकात. 
    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में परिवर्तन. 

  • Amit Shah| CM Mohan Yadav

    महाकाल हादसे को लेकर सजग गृहमंत्री अमित शाह 
    सीएम मोहन यादव से बात करके ली जानकरी

  • PM Modi| CM Mohan Yadav 
    पीएम मोदी ने सीएम मोहन यादव को दी जन्मदिवस की बधाई. 
    एमपी के सीएम मोहन यादव का है जन्मदिवस 

  • IPL 2024
    बैंगलोर और पंजाब के खिलाफ जंग आज
    जोरदार टक्कर की है उम्मीद  

  • Dhar News
    धार जिले की भोजशाला में ASI की टीम चौथे दिन कर रही है सर्वे.  
    मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने लगाया सर्वे टीम पर आरोप. 
    सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के हैं लोग. 

     

  • CM Mohan Yadav| Ujjain News
    महाकाल में हुए हादसे को लेकर सजग सीएम मोहन यादव 
    थोड़ी देर में उज्जैन रवाना हो सकते हैं सीएम मोहन यादव 

  • Raipur News
    रायपुर में फर्नीचर गोदाम में लगी आग 
     छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र के सामने है गोदाम 
    आग को बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां 

  • Ujjain Mahakal 
    उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह पहुंचे घायलों का हाल जानने.
     उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचे आईजी संतोष कुमार सिंह . 

  • Agar Malwa News
    आगर मालवा जिले में जगह जगह हुआ होलिका दहन.
    अच्छे मुहूर्त में किया गया दहन.
    महिलाओं द्वारा की गई पूजा अर्चना.
    की गई सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना

     

  • Damoh News
    लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार को देखते हुए दमोह में  हाई अलर्ट. 
    रिजर्व पुलिस बल कर रही है निगरानी 

     

  • Harda News
    हरदा प्रशासन ने पीड़ित परिवार के साथ में मनाई होली.
    आरटीआई कॉलेज में पटाखा फैक्ट्री के 59 परिवार के साथ में होली कार्यक्रम आयोजित किया गया.

  • Dhar News
    धार भोजशाला में आज ASI का चौथा दिन.
    तीन दिन का सर्वे पूरा कर चुकी ASI की टीम.
    हिन्दू मुस्लिम पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे.
    आज चौथे दिन का सर्वे करेगी टीम.
    सुबह 8 बजे शुरू होगा सर्वे.
    भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा है सर्वे.
    भोजशाला में दूसरे और तीसरे दिन किया गया उत्खनन.
    कार्बन डेटिंग जीपीएस जीपीआर के माध्यम से सर्वे.

  • Dantewada News
    अबूझमाड़ में होली की अनोखी परंपरा
    आग के शोलों पर चलते हैं ग्रामीण 
    होलिका दहन के बाद आग पर चलते हैं लोग

     

  • Ujjain Mahakal News
    उज्जैन महाकाल मंदिर में लगी आग. 
    हादसे में घायल हुए 10 लोग 

     

  • Rewa News
    सोशल मीडिया पर बर्थडे केक कटिंग के दौरान युवक ने एक के बाद एक तीन फायरिंग कर अपने बर्थडे का मनाया जश्न.
    सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.
    युवक ने खुद के बर्थडे केक कटिंग के दौरान पिस्तौल से एक के बाद एक हवाई फायरिंग कर अपने ही मित्र से बनवाया वीडियो. 

  • Bhopal News
    भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी.
    64523 बूथों पर होगा होली मिलन.
    हर बूथ पर कार्यकर्ता घर - घर जाकर लगाएंगे गुलाल.
    होली मिलन के सहारे बीजेपी करेगी जीत की तैयारी.
    होली मिलन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे संवाद.
    होली की बधाई के साथ लोगों से करेंगे बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील.

  • Raipur News
    होली के लिए पुलिस प्रशासन तैयार. 
    आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील. 
    हुडदंग करने वालों पर पुलिस दिखाएगी सख्ती. 
    मुखौटा पहनकर घूमने वालों पर की जाएगी कार्रवाई. 
    तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस कसेगी नकेल. 
    पुलिस ने शांतिपूर्ण रूप से होली मनाने का किया आग्रह. 

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर में मनाएंगे होली.
    ग्राम टाटीडांड में होली मनाएंगे मुख्यमंत्री साय, 
    दोपहर 2.30 बजे लौटेंगे बगिया , बगिया के अपने निज निवास में करेंगे रात्रि विश्राम.
    कल दोपहर 4.20 पर लौटेंगे राजधानी रायपुर

     

  • Holi 2024| CM Mohan Yadav Birthday

    सीएम मोहन यादव का जन्मदिवस आज. 
    डॅा. मोहन यादव होली के साथ मनाएंगे त्योहार. 
    59 साल के हुए सीएम मोहन यादव. 
    सीएम हाउस में होली खेलेंगे मोहन यादव 

  • Happy Holi

    प्रदेश भर में होली त्योहार की धूम. 
    हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना रहे हैं लोग

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link