Sheohar Lok Sabha Result 2024: शिवहर लोकसभा सीट पर कुल 57.40 फीसद वोट पड़े. पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने ज्यादा मतदान किया. पुरुषों की संख्या जहां 51.79 प्रतिशत रही, वहीं 63.68 फीसदी महिलाओं ने अपने वोटिंग अधिकार का उपयोग किया. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 3.17 फीसदी रही है. मतगणना शुरू हो गई है.
Trending Photos
Sheohar Lok Sabha Result 2024: बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से लवली आनंद करीब 2900 वोट से जीत चुकी हैं. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में एक शिवहर लोकसभा सीट की सियासी लड़ाई बेहद दिलचस्प है. शिवहर, बिहार का सबसे छोटा जिला है. 6 अक्टूबर 1994 को यह जिला अस्तित्व में आया. जिला बनने से पहले तक यह सीतामढ़ी जिला का अनुमंडल हुआ करता था. इस जिले के पूर्व एवं उत्तर में सीतामढी, पश्चिम में पूर्वी चंपारण तथा दक्षिण में मुजफ्फरपुर जिला स्थित है. शिवहर बिहार का सबसे छोटा एवं आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही पिछड़ा जिला है. बाहुबली नेता आनंद मोहन का यहां दबदबा माना जाता है. 90 के दशक में आनंद मोहन यहां से लगातार दो बार सांसद बन चुके हैं. उसी दौर में आनंद मोहन का नाम गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या में आया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अब काउंटिंग में पता चल जाएगा कि कौन बाजी मारेगा.
2024 के चुनाव के पहले से वह जेल से बाहर आ गए थे. एनडीए की ओर से जेडीयू ने इस बार इस सीट से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को मैदान में उतारा है. तो उनका मुकाबला महागठबंधन से राजद की रितु जायसवाल से है. इस सीट पर छठवें चरण यानी 25 मई को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल 57.40 फीसद वोट पड़े. पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने ज्यादा मतदान किया. पुरुषों की संख्या जहां 51.79 प्रतिशत रही, वहीं 63.68 फीसदी महिलाओं ने अपने वोटिंग अधिकार का उपयोग किया. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 3.17 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें- Hajipur Lok Sabha Result 2024: हाजीपुर में फंस गए चिराग पासवान या शिवचंद्र राम को महिलाओं ने लगा दिया किनारे?
इस सीट के कुल प्रत्याशी
जेडीयू: लवली आनंद
राजद: रितु जायसवाल
बसपाः विजेंद्र ठाकुर
SAP: ममता कुमारी
VKVIP: सुधीर कुमार सिंह
RJSBP: उपेंद्र सहनी
AIMIM: राणा रंजीत
SSHKTP: मो. अफताब आलम
BVP: जगदीश प्रसाद
PBP: दिलीप कुमार मिश्रा
निर्दलीय: अखिलेश्वर श्रीवैष्णव
निर्दलीय: कन्हैया कुमार
नोटा: नोटा
ये भी पढ़ें- East Champaran Lok Sabha Result 2024: पूर्वी चंपारण में कायम रहेगी राधामोहन सिंह की बादशाहत या फिर राजेश कुशवाहा करेंगे खेल?
2019 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2019 में यह सीट बीजेपी के खाते में थी और बीजेपी की रामा देवी ने जीत हासिल की थी. रमा देवी को तब 6,08,678 यानी 60.59 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. उनके प्रतिद्वंद्वी राजद के सैयद फैसल अली को 2,68,318 यानी 26.71 वोट मिले थे. इस तरह रमा देवी ने सैयद फैसल अली को 3,40,360 मतों के अंतर से हराया था.