MP News Highlights: MP BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक शशांक भार्गव, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ के 4 प्रत्याशियों का ऐलान
Advertisement

MP News Highlights: MP BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक शशांक भार्गव, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ के 4 प्रत्याशियों का ऐलान

MP News Highlights 26 March 2024: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में 26 मार्च को क्या हलचल रही, जानने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग हाईलाइट्स-  

MP News Highlights: MP BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक शशांक भार्गव, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ के 4 प्रत्याशियों का ऐलान
LIVE Blog

MP News Highlights 26 March 2024: 26 मार्च को देर शाम कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बची हुई सभी 4 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. वहीं, मध्य प्रदेश में पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने BJP का दामन थाम लिया. इन सबके अलावा देश और प्रदेश में क्या हलचल रही, जानने के लिए पढ़िए न्यूज हाईलाइट्स-

26 March 2024
22:06 PM

Lok Sabha Elections 2024: TMC ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

21:41 PM

कांग्रेस ने जारी की  7वीं सूची, छत्तीसगढ़ के सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान
सरगुजा-शशि सिंह
रायगढ़- मेनका देवी सिंह
बिलासपुर- देवेंद्र सिंह यादव 
कांकेर- बीरेश ठाकुर

 

20:45 PM

Kawardha News: कवर्धा में मिली युवक की लाश
स्टॉपडैम में तैरती हुई मिली लाश
18 मार्च से लापता था युवक
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिंघनपुरी थाना के खोलवा गांव का मामला

20:20 PM

MP NEWS: एमपी में कांग्रेस को झटका
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका
विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने बीजेपी ज्वॉइन की
विदिशा कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी बीजेपी में शामिल

19:57 PM

Raipur News: कांग्रेस वॉर रूम के चेयरमेन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत
बीजेपी पर लगाया नफरत भरे वीडियो मैसेज फैलाने का आरोप
शैलेश नितिन ने कहा- बीजेपी खुले आम राजनांदगांव में नफरती मैसेज फैला रही
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही
हमने आयोग को वीडियो भी भेजा है

19:01 PM

Sukma News: दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा में सक्रिय 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति' और सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'पूना नर्कोम अभियान' (नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण
दोनों आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिन्तलनार क्षेत्र के हैं निवासी
नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में DRG सुकमा का बल एवं 74 वाहिनी CRPF के आसूचना शाखा का विशेष योगदान
आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति' के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी

18:34 PM

Dhar Bhojshala: 5वें दिन का सर्वे खत्म
धार भोजशाला में पांचवे दिन का सर्वे खत्म
ASI की टीम ने पांचवें दिन भोजशाला के बाहरी क्षेत्र में सर्वे किया
मंगलवार को हिंदू समाज के लोगों ने पूजा भी की

18:20 PM

केजरीवाल पर लक्ष्मण सिंह का तंज
केजरीवाल पर दिग्विजय के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया 'अरविंद केजरीवाल जी जेल में हैं जिन्होंने सत्याग्रह कर पानी और नमक से अपना व्रत तोड़ा था और पार्टी बनाकर सरकार दो प्रदेशों में बनाई थी. दुख की बात है कि वो शराब घोटाले के आरोप में बंद हैं. सत्ता का प्रभाव है. अब शायद अनशन नमक पानी से नहीं, बीयर से तोड़ेंगे.

17:51 PM

Gwalior News: होली में लाठी डंडों ने किया घायल
होली खेलने को लेकर हुआ दो पक्ष में विवाद,
विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे
दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

17:33 PM

Sidhi News: कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन
सीधी से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने दाखिल किया नामांकन

17:13 PM

Bastar News: लखमा के खिलाफ FIR पर सवाल
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ पैसे बांटने को लेकर हुई एफआईआर को लेकर अब कांग्रेस ने सवाल उठाया है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में कहा है कि होलिका दहन को लेकर चंदा देना क्या गलत है? वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भी FIR के पीछे भारतीय जनता पार्टी का दबाव होने का आरोप लगाया है.

16:58 PM

छत्तीसगढ़ में GGP ने उतारे 10 उम्मीदवार
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने की 10 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा
रायपुर सीट से लाल बहादुर यादव, सरगुजा से डॉक्टर एल एस उदय, रायगढ़ से मदन गोंड, जांजगीर चांपा से मनहरण लाल भारद्वाज, कोरबा से श्याम सिंह मरकाम, बिलासपुर से नंदकिशोर राज, राजनांदगांव से नरेश कुमार मोटघरे और दुर्ग से मनहरण सिंह ठाकुर, महासमुंद से फरीद कुरैशी और बस्तर से टीकम नागवंशी को टिकट

16:01 PM

MP News: 6 सीटों पर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
ग्वालियर- प्रवीण पाठक, रामसेवक सिंह
मुरैना- सतपाल (नीटू) सिकरवार,पंकज उपाध्याय
गुना- अरुण यादव, यादवेंद्र यादव
दमोह- राम सिया भारती,रंजीता गौरव पटेल
खंडवा- नरेंद्र पटेल, सुरेंद्र सिंह शेरा
विदिशा-अनुमा आचार्य, प्रताप भानु शर्मा

15:50 PM

Bastar News: जगदलपुर BJP प्रत्याशी का नामांकन
जगदलपुर में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने शुभ मुहूर्त अनुसार नामांकन दाखिल किया

15:38 PM

Narmadapuram News: इटारसी गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
इटारसी पुलिस एवं पथरौटा पुलिस ने आरपीएफ पुलिस के सहयोग से 73 किलो अवैध गांजे के साथ दो पुरुष, एक महिला को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों आरोपी ट्रेन के रास्ते इटारसी के गरीबी लाइन क्षेत्र पहुंचे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गांजे के साथ दबोच लिया.

15:28 PM

Panna News: CM केजरीवाल के लिए AAP प्रदर्शन
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की नारेबाजी
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

15:12 PM

Chhattisgarh News: डिप्टी CM विजय शर्मा ने पुलिस परिवार के साथ खेली होली
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सिविल लाइन पहुंचकर पुलिस परिवार के साथ होली खेली
नगाड़े की धुन पर गाया फाग गीत 
कई मुद्दों पर डिप्टी सीएम ने दिया बयान 

14:55 PM

Bijapur News: नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी किया प्रेस नोट
30 मार्च को बीजापुर बंद का किया आह्वान
नक्सली नेता ने पुलिस पर लगाया जनवरी से लेकर अब तक 15 आदिवासियों की हत्या का आरोप
फर्जी मुठभेड़ ,अत्याचार एंव आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने का आरोप
फर्जी मुठभेड़ को लेकर 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का किया आह्वान
नक्सली नेता ने कहा-बंद के दौरान एंबुलेंस, अस्पताल एंव परीक्षा दे रहे छात्रों को रहेगी छूट
परिवहन एवं व्यापारी को नक्सलियों ने दी चेतावनी
परिवहन संचालन हुआ या दुकानें खुली तो खुद की होगी जिम्मेदारी

14:29 PM

Jashpur News
जशपुर में 11 वीं की छात्रा ने की अज्ञात कारणों से आत्महत्या. 
घर के भीतर फांसी लगाकर दी जान. 
अपने जीजा के घर रहकर छात्रा करती थी पढ़ाई. 

14:18 PM

Chhindwara News
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ नामांकन भरने के बाद रैली में हुए शामिल.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार रहे मौजूद.
बड़ी संख्या में नजर आए कार्यकर्ता और नेता.

13:54 PM

Dhar News
धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम तालनपुर में पलटी बस.
बस पलटने से 15 लोग हुए घायल. 
घना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम 
झाबुआ जिले से कोटेश्वर जा रही थी बस

13:30 PM

Raipur Nws
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे पुलिस कॉलोनी. 
पुलिस लाइन स्थित पुलिस कॉलोनी में पुलिस परिवार के साथ होली मिलन समारोह में हुए शामिल. 

 

13:07 PM

Bhopal News

तीन बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला. 
माँ और दो बेटियों की मौत, तीसरी बेटी को भोपाल किया गया रेफर.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस.

12:56 PM

गृहमंत्री ने पुलिस के साथ खेली होली 

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राजधानी रायपुर की पुलिस कॉलोनी पहुंचे और पुलिस कर्मियों के साथ जमकर होली खेली. बता दें कि पुलिसकर्मियों ने होली मिलन समारोह रखा था, जिसमें विजय शर्मा भी शामिल हुए हैं. 

12:18 PM

Bilaspur News

बिलासपुर के उस्लापुर स्टेशन में प्लेटफार्म न 1 में घुसा सांप. 
रेस्क्यू टीम को बुला कर कराया गया सांप का रेस्क्यू. 
रेस्क्यू के बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ा गया.

12:04 PM

Umaria News
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलग-अलग क्षेत्रों में दो बाघ शावकों की हुई मौत. 
पहली बाघ शावक की मौत खितौली के कोर क्षेत्र क़े गढ़पूरी में हुई.
जबकि दूसरी की पनपथा क़े कोर जोन क़े सेहरा बीट मे हुई मौत.
मेल टाइगर क़े हमले से मौत की आशंका

11:54 AM

Sheopur News
श्योपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बद्री प्रसाद रावत का निधन.
लम्बी बीमारी के चलते 80 साल की उम्र में हुआ निधन.
ईमानदार गांधी वादी नेता के रूप मे प्रसिद्ध थे पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद रावत

 

11:30 AM

Chhindwara News| NakulNath Nomination

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नामांकन. 
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हैं मौजूद. 

11:20 AM

Shivpuri News
शिवपुरी के कृष्ण पुरम कालोनी में देर रात घर में भड़की आग. 
आग लगने से छः लाख का कीमती सामान जल कर हुआ राख. 

11:00 AM

Bijapur News
बीजापुर ज़िले के बासागूड़ा में होली मनाने के दौरान ट्रिपल मर्डर. 
ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप. 
नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम 

10:48 AM

Gwalior News
ग्वालियर में बैटरी प्लांट में लगी आग
आग लगने से जलकर राख हुआ सामान 
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम 
फायर बिग्रेड की टीम ने संभाला मोर्चा 

10:43 AM

Mahasamund News

महासमुंद पुलिस का अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर जिले में चलाया जा रहा है अभियान. 
10 लीटर देशी महुआ शराब ले जाते एक व्यक्ति गिरफ्तार. 
जब्त शराब की कीमत 2000 रूपए. 
पकड़े गये आरोपी का नाम उत्तरा कुमार सागर

10:27 AM

Gwalior News
ग्वालियर में चैकिंग के दौरान पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास. 
पुलकित शर्मा नामक युवक ने किया पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास. 
चेकिंग पर खड़े पुलिसकर्मी बाल -बाल बचे,
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

09:58 AM

Raigarh News
लैलूंगा वन परिक्षेत्र में सागौन की लकड़ी की तस्करी करते चार युवक गिरफ्तार.
एक ट्रैक्टर किया गया जब्त.
राजाआमा जंगल में वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई. 

09:39 AM

Dhar Bhojshala

भोजशाला में खत्म हुआ हनुमान चालीसा का पाठ.
 हिंदू समुदाय के लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ.
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग. 

09:23 AM

Khargone News
युवक और युवती ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या.
दोनों चैनपुर निवासी बताए जा रहे हैं.
भील समाज से आते थे युवक- युवती. 
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस. 

09:07 AM

Raipur News
राजधानी रायपुर में डॉगी को लेकर विवाद
डॉगी मालिक की पड़ोसियों ने की पिटाई
डॉगी के भौकने से पड़ोसी थे परेशान
आधी रात में डॉगी मालिक अमित मंडल की जमकर की पिटाई
गाड़ियों में भी पड़ोसियों की तोड़फोड़
माना थाना में पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

09:02 AM

Jhabua News
चुल कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव.
पथराव में चौकी प्रभारी गंभीर रूप से हुए घायल

 

08:54 AM

Ratlam News
पुलिस की गिरफ्त में होमगार्ड पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी. 
रतलाम में 4 दिन पहले दिन दहाड़े युवक ने किया था होमगार्ड पर हमला. 

 

08:36 AM

Lok Sabha Chunav 
चुनाव प्रभावित करने की कोशिश पर आयोग का प्रहार.
 लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते सख्त हुआ चुनाव आयोग.
आचार संहिता में चलाए जा रहा विशेष चेकिंग अभियान.
जांच एजेंसियां कर रहीं सख्ती से चेकिंग.
आचार संहिता के पहले हफ्ते में जब्त हुए 15 करोड़ कैश

 

08:24 AM

Dhar News
धार भोजशाला में पूजन के सामग्री ले जाते हुए भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी.
आज मंगलवार है लिहाजा आज भोजशाला में हिन्दू समुदाय के लोगो कों पूजा की अनुमति है.
 शुक्रवार कों भोजशाला में नमाज की अनुमति है.

07:59 AM

MP Congress| Lok Sabha Chunav 2024
एमपी कांग्रेस ने बुलाई लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक.
मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुलाई बैठक.
आज शाम जीतू पटवारी पीसीसी दफ्तर में बैठक लेंगे.
शाम 6:00 बजे के बाद पीसीसी दफ्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक.
कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर टारगेट देंगी कांग्रेस.
आज भोपाल लोकसभा सीट को लेकर कार्यकताओ के साथ बैठक .

07:50 AM

Dhar News
धार जिले के मांडव थाना अंतर्गत देर रात ग्राम ज्ञानपुरा में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
 हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. 
दो लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है वहीं दो लोगों का उपचार धार जिला अस्पताल में चल रहा है. 

 

07:26 AM

Lok Sabha Chunav 2024
चुनावी पर्चे भरने आज से फिर शुरू होगा.
 मध्य प्रदेश में पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनावी सीटों पर आज से फिर नामांकन फॉर्म भरने का दौर शुरू होगा.
-तीन दिन के होली अवकाश के बाद लोकसभा चुनाव की नामांकन फॉर्म आज से फिर शुरू होगी.
पहले चरण लिए नामांकन जमा करने के लिए सिर्फ दो दिन बचें हैं.
 नामांकन प्रक्रिया कल दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी

 

07:08 AM

Bhopal News
एमपी की 6 लोकसभा सीटों कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन आज संभव. 
- मध्यप्रदेश कांग्रेस के बचे हुए उम्मीदवारों पर मंथन. 
एमपी 6 लोकसभा सीट पर अभी नाम होल्ड है.
आज हो सकती है CEC की दिल्ली में बैठक.
बैठक में बचे हुए नामों पर लग सकती है मुहर. 
CEC के बाद लिस्ट जारी आने की संभावना

06:50 AM

CM Mohan Yadav 
सीएम डॉ मोहन यादव का आज सागर और राजगढ़ जिले में चुनावी दौरा.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज भाईदूज पर बहनों से करेंगे संवाद.
नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर और राजगढ़ लोकसभा में चुनाव प्रचार करेंगे.
 इस दौरान मुख्यमंत्री सागर के सुरखी और चाचौड़ा विधानसभा के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

06:49 AM

Nakulnath Nomination
एमपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस के दिग्गज आज.
छिंदवाड़ा में रोड शो के जरिये नकुल दाखिल करेंगे पर्चा.
आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार.
 छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के नामांकन रैली कार्यक्रम में होंगे शामिल. 

 

06:46 AM

Dhar Bhojshala 
धार की भोजशाला में ASI का दिन का आज पांचवे दिन का सर्वे.
 कल लगभग 8 घंटे टीम के द्वारा भोजशाला के अंदर - बाहर सर्वे किया गया.
 कल भोजशाला के बाहर फिर उत्खनन किया गया

 

Trending news