MP News Highlights: भोजशाला में आखिरी दिन का सर्वे खत्म, नारायणपुर में नक्सली गिरफ्तार; जानिए दिनभर की खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2225246

MP News Highlights: भोजशाला में आखिरी दिन का सर्वे खत्म, नारायणपुर में नक्सली गिरफ्तार; जानिए दिनभर की खबरें

MP News 28 April 2024 Highlights: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Highlights: भोजशाला में आखिरी दिन का सर्वे खत्म, नारायणपुर में नक्सली गिरफ्तार; जानिए दिनभर की खबरें
LIVE Blog

MP News Highlights 28 April 2024: आज 28 अप्रैल रविवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बैतूल, देवास, शाजापुर, राजगढ़ और भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर के बारे में हमने यहां जानकेरी दी है. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

 

28 April 2024
22:30 PM

Dewas News: सिलेंडर में ब्लास्ट से भीषण आग
- घर में गैस सिलेंडर में लगी आग से हुआ ब्लास्ट
- तीन मंजीला इमारत में लगी भीषण आग
- दमकलकर्मियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

22:01 PM

Bilaspur News: बेलगहना में CM ने की सौभाग्य की बात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनाव प्रचार के लिए आज बिलासपुर दौरे पर पहुंचे
 जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेलगहना की पावन धरती के चुनावी विशाल सभा में आने का सौभाग्य मिला है.

20:29 PM

Gwalior News: बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार
ग्वालियर में एक जमींदार बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार हुआ है. पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली गैंग की दो महिलाएं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

20:01 PM

Sehore News: सीहोर में बड़ा हादसा
शादी समारोह में जा रहा लोडिंग ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा 25 से 30 लोग घायल

19:30 PM

Damoh News: कब्र में मिला लापता युवक का शव
दमोह में करीब 40 दिन से लापता एक युवक का दफन किया हुआ शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकालने का काम शूरू किया और शव के अवशेष बरामद हुए हैं. इस घटनाक्रम के बाद इलाके में दहशत और सनसनी फैली हुई है

19:00 PM

Balrampur News: बलरामपुर में हाथियों का उत्पात
हांथीयों ने गांव में घुसकर तीन घरों को तोड़ा
ग्रामीणों के घर को किया तहस नहस
घर में रखे अनाज को भी खा गए हांथी
3 हांथीयों का दल क्षेत्र में मचा रहा उत्पात
वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से मूवमेंट हुआ
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के इंदरपुर गांव का मामला

18:20 PM

CM Mohan News: आगर मालवा गरजे CM मोहन
सीएम मोहन यादव ने आज आगर मालवा जिले के सुसनेर में राजगढ़ प्रत्याशी रोड़मल नागर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है.

17:44 PM

Tikamgarh News: नाबालिग आदिवासी लडकी की संदिग्ध मौत

गांव के नजदीक खेत में पड़ा मिला शव

शरीर पर चोटों के गंभीर निशान

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मौके पर पहुंची पुलिस जांच जुटी

पलेरा थाना क्षेत्र के रशीला खिरक की घटना

17:10 PM

Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे अपडेट
भोजशाला से रवाना हुई ASI की सर्वे की टीम
38वें दिन का सर्वे पूरा
कल सौपना है इंदौर हाईकोर्ट में रिपोर्ट
ASI ने आवेदन देकर 8 हफ्ते और समय बढ़ाने की मांग की
कल बहुत महत्वपूर्ण दिन
22 मार्च से जारी है धार भोजशाला में ASI का सर्वे

16:26 PM

Narayanpur News: एक नक्सली गिरफ्तार
एक नक्सली सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने कावनार से किया गिरफ्तार
पुलिस पार्टी पर आईडी ब्लास्ट करने का है
आरोपी गिरफ्तार नक्सली पर एएसपी राबिंसन गुरिया ने की पुष्टि

15:01 PM

झाबुआ में सियासी उफान
भाजपा जिला अध्यक्ष भानू भूरिया में कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया के खिलाफ लगाए आरोप
बोले इनको आदिवासी की रोटी और बेटी पसंद नहीं
परंतु आदिवासी समाज का वोट इनको चाहिए
सोशल मिडिया पर पोस्ट हो रही वायरल....?

14:35 PM

बीजेपी कांग्रेस पर मायावती का वार
- मायावती का कांग्रेस पर प्रहार
- कहा, दलित विरोधी निर्णय के चलते कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार से बाहर
- भाजपा सरकार भी जुमलेबाजी कर रही है
- मायावती ने कहा यदि इस बार चुनाव निष्पक्ष हुए तो भाजपा केंद्र से बाहर जाएंगी
- भाजपा धन्नासेठों को फायदा दे रही है
- कांग्रेस की तरह भाजपा भी जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है

13:20 PM

Indore News
-निगम घोटाले में लिप्त ठेकेदार राहुल बडेरा के बंगले पर पुलिस का छापा
-अपोलो डीबी सिटी अप टाउन स्थित आलीशान बंगले पर पुलिस ने मारा है छापा
-कुछ दस्तावेजों के साथ दो गाड़ियां भी की जप्त
-28 करोड़ का हुआ है निगम घोटाला
-घोटाले की रकम 80 करोड़ तक बढ़ने की बात भी बताई जा रही है

 

12:47 PM

Jashpur News
-होम वोटिंग कराने मतदान दल रवाना
-जिले के तीनों विधानसभा में वोटिंग कराने निकले हैं अलग अलग मतदान दल
-85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों का होगा होम वोटिंग
-28 एवं 29 अप्रैल को सुबह 9 से 5 बजे तक होगा होम वोटिंग

 

11:50 AM

MP News
-सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे बैतूल के मलाजपुर
-मलाजपुर स्थित गुरु साहब समाधि स्थल पर करेंगे पूजन
-बैतूल लोकसभा प्रत्याशी दुर्गादास उईके के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित

 

11:19 AM

Janjgir Champa News
-रेलवे के द्वारा लगातार ट्रेन कैंसिल और ट्रेन लेट के चलते यात्री हो रहे परेशान
-दर्जनों ट्रेन फिर से चल रही है लेट
-लोकल ट्रेन के साथ एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटो चली रहे है लेट, 5 से 6 घंटे लेट चल रही है ट्रेन
-यात्री कई घंटो से ट्रेन का कर रहे इंतज़ार

 

10:45 AM

Shivpuri News
-शिवपुरी के नरवर मार्ग पर सड़क पार करते राहगीरों ने तेंदुए को किया कैमरे में कैद वीडियो वायरल
-नरवर मार्ग पर सड़क पर तेंदुए का विचरण करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-वायरल वीडियो में तेंदुआ सड़क पार करते हुए नजर आ रहा है
-यहां से गुजरने वाले लोगों ने तेंदुए का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया 

 

10:05 AM

Jagdalpur News
-बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को मुंबई पुलिस ने जगदलपुर से किया गिरफ्तार
-महादेव सट्टा एप्प मामले में आरोपी हैं साहिल
-गिरफ्तारी से बचने के लिए जगदलपुर में छिपा था
-रायपुर से कुछ देर पहले ही मुंबई रवाना हुई है मुंबई पुलिस

 

09:20 AM

Bhopal News
-मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की मनामनी पर रोक लगाने की कवायद
-पूरे प्रदेश में लगेंगे पुस्तक मेले
-नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले लगाए जाएंगे पुस्तक मेले
-स्कूलों की किताब,यूनिफॉर्म एक ही जगह पर मिलेंगे
-अभिवावकों को मिलेगी राहत
-निजी स्कूल एक ही दुकान से किताब यूनिफॉर्म खरीदने का बनाते हैं दबाव
-कई जिलों से शिकायत मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
-सभी जिला कलेक्टरों को भेजा गया पत्र
-पुस्तक मेले के आयोजन को लेकर चुनाव आयोग से भी विभाग ने ली अनुमति

 

08:55 AM

MP Board Supplementary Exam
-1 मई से भरे जाएंगे 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म
-हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 8 जून से शुरू होगी
-हाईस्कूल की पूरक परीक्षा 10 जून से होगी
-1 जून से ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश पत्र
-हायर सेकंडरी में केवल एक विषय में सप्लीमेंट्री की पात्रता होगी
-हाईस्कूल में दो विषयों में फेल छात्रों को ही पूरक परीक्षा की पात्रता होगी

 

08:10 AM

Chhattisgarh News
-छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का आज बिलासपुर दौरा
-राहुल गांधी की सभा से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे पायलट
-29 अप्रैल को सकरी के सिचाई कालोनी स्थित मैदान में होगी राहुल की सभा
-कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में बनाएंगे माहौल

 

07:52 AM

Bhopal News
-बीजेपी ने खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा*
- दूसरे चरण में 8% से ज्यादा कम वोटिंग के बाद वीडी शर्मा पहुंचे आयोग
- अपने निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो में वोटिंग को लेकर आयोग में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की दस्तक
- डीजी लॉकर के डॉक्यूमेंट्स मान्य नहीं करने से गिरा वोटिंग परसेंट
- वीडी ने किया दावा 5% युवा बिना वोट किए लौटा बूथ से
- अगले दो चरणों में डीजी लॉकर के डॉक्यूमेंट्स मान्य करने की मांग

 

07:18 AM

Bhopal News
-मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज बैतूल, देवास, शाजापुर,राजगढ़ और भोपाल लोकसभा के चुनाव प्रचार करेंगे
-मुख्यमंत्री मोहन 11.15 बजे बैतूल लोकसभा के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के मलाजपुर
-दोपहर 12 बजे देवास लोकसभा के कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में 
-दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. शालिग्राम तोमर के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट करेंगे.

 

07:09 AM

Sagar News
-सागर से के बंडा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार पर जानलेवा हमला हुआ है
-इस हमले में विधायक बाल बाल बच गए हैं और उन्होंने शक जाहिर किया है कि ये हमला चुनावी वजह से हो सकता है
-अज्ञात तत्वों ने एमएलए की गाड़ी पर किया पथराव

 

07:07 AM

Chhattisgarh News
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले का दौरा
-ओडिशा भी जाएंगे मुख्यमंत्री
-रायगढ़ जिले के कापू में जनसभा को करेंगे संबोधित
-जांजगीर-चांपा के पहरिया में भी जनसभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
-बिलासपुर के बेलगहना में भी जनसभा को करेंगे संबोधित
-बिलासपुर से ओडिशा के लिए होंगे रवाना

 

Trending news