MP News Live Update: NDA ने मोदी को चुना अपना नेता, पढ़ें MP-छत्तीसगढ़ की सभी लेटेस्ट खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2279969

MP News Live Update: NDA ने मोदी को चुना अपना नेता, पढ़ें MP-छत्तीसगढ़ की सभी लेटेस्ट खबरें

MP News Live Update 5 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: NDA ने मोदी को चुना अपना नेता, पढ़ें MP-छत्तीसगढ़ की सभी लेटेस्ट खबरें
LIVE Blog

MP News Live Update 5 June 2024: आज 5 जून दिन बुधवार है. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने सिर्फ 1 सीट जीती है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारी अंतर से चुनाव जीता है. इसके साथ ही आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम में भी बदलाव हो सकता है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

05 June 2024
22:58 PM

Satna News:कुएं में गिरी गाय को बचाने उतरे तीन लोगों की मौत
सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत उमरी गांव की घटना
कुएं में गिरी गाय को बचाने कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत
कुएं में उतरे तीन ग्रामीण हुए बेहोश
तीनों को इलाज के सिविल अस्पताल नागौद लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित किया

22:57 PM

Jashpur News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
रायगढ़ से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
जशपुर पुलिस की कार्रवाई

22:57 PM

Narayanpur News: नक्सलियों ने नवीन इरकभट्टी कैंप पर देसी बीजीएल दागे 
चार बीजीएल में से केवल एक ही बीजीएल फटा , कोई नुकसान नहीं 
जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागे
कैंप एवं सभी जवान सुरक्षित
एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टी

21:07 PM

Ujjain News: बाबा महाकाल के धाम में मोदी को पीएम बनाने के लिए विशेष पूजन
शिवलिंग के सामने मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के तस्वीर रख हुआ मंत्रोच्चार-जलाभिषेक
पुजारी आकाश गुरु बोले- मप्र में 29 सीट भाजपा के पास है. उन्हें ढेर सारा बाबा की ओर से आशीर्वाद
पुजारी बोले असमंजस की स्तिथि दूर हो 
मोदी दोबारा हमारे पीएम हो यही उद्देश्य से किया पूजन

20:57 PM

Betul News: शराबी डंपर चालक ने होमगार्ड जवान को कुचला, मौके पर हुई मौत
बैतूल में शराबी डंपर चालक ने नशे की हालत में होमगार्ड जवान को कुचला
होमगार्ड सैनिक की मौके पर ही मौत
सैनिक को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया डंपर
हादसे में डंपर चालक भी हुआ घायल 

20:28 PM

Balod Breaking News: आकाशिय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की हुई मौत
घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर गिरी आकाशिय बिजली
घटना में दो सगे भाइयों की हुई मौत
12 और 14 साल थी बच्चों की उम्र
जिले के संजारी चौकी क्षेत्र की घटना

 

20:27 PM

Delhi News: नीतीश कुमार PM के शपथ ग्रहण तक रह सकते हैं दिल्ली में - सूत्र
NDA नेताओं के साथ राष्ट्रपति भवन भी दावा पेश करने भी जा सकते हैं - सूत्र
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार कैबिनेट गठन के बाद ही पटना लौटेंगे - सूत्र
6 जून को सभी 12 सांसदों के साथ दिल्ली में एक बैठक भी कर सकते हैं - सूत्र

 

19:49 PM

Jashpur News: जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्र साय का निधन
लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार
आज दोपहर जशपुर स्थित आवास में हुआ निधन
गुरुवार गृहग्राम बंदरचुआ में किया जायेगा अंतिम संस्कार

19:43 PM

Chhatarpur News: तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
छतरपुर जिले के नौगांव थाना की घटना
पुलिस ने किया रेप और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज
आरोपी गिरफ्तार

 

19:22 PM

Bemetra News: दो रिवाल्वर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा में लूट की झूठी घटना बताकर पुलिस को किया गुमराह  
अवैध रूप से पिस्टल की खरीदी-बिक्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

18:43 PM

Delhi Breaking News: NDA ने मोदी को चुना अपना नेता
NDA ने नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से चुना अपना नेता 

 

18:05 PM

Panna News: BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर BJP कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने वृक्षारोपण किया 
उनके साथ विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह , राजेश वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे मौजूद रहीं
वीडी शर्मा ने कहा- पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है

 

17:34 PM

Barwani Accident News: सड़क हादसे में 3 की मौत
बड़वानी में गैस टंकी से भरे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर 
बाइक सवार पति-पत्नी सहित बच्चे की मौत
खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा 

17:24 PM

Raipur News: प्रदेश भाजपा की कल बड़ी बैठक
सभी भाजपा सांसदों को रायपुर बुलाया गया
सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भी होगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य रहेंगे मौजूद
7 जून को दिल्ली में होने वाली सांसदों की बैठक में शामिल होने कल ही दिल्ली जाएंगे 10 भाजपा सांसद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी जा सकते हैं दिल्ली

 

16:35 PM

Korba News: कोरबा में लू से पहली मौत
पिछले 3 दिनों से इलाज के लिए भर्ती था पीड़ित
बुधवार को हुई मौत
कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेमनगर निवासी गणेश दास की लू लगने से मौत 
निजी कंपनी में ट्रक चालक का काम करने वाले गणेश दास को पिछले दिनों लू लग गई थी 
रुक-रुक कर उसे बुखार आ-जा रहा था
जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था,जहां बुधवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली

15:58 PM

Kawardha News: सब्जी से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 चील्पी के पास हुआ हादसा
बाल-बाल बचा वाहन का चालक
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में स्थित चिल्पी में सब्जी से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूद कर अपनी जान बचा ली
हादसे के समय वाहन हरी सब्जी लेकर मंडला-जबलपुर से मुंगेली-छत्तीसगढ़ जा रहा था

15:23 PM

Korba News: विश्व पर्यावरण दिवस पर कटघोरा वनमण्डल द्वारा पौधारोपण
कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित 
डीएफओ निशांत कुमार ने स्वयं लोगों के बीच पहुंच कर किया पौधारोपण  
लोगों से प्रकृति को बचाने का आह्वान किया
सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की

 

15:19 PM

Khargone News: खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया दो चिकित्सकों और दो वाहन चालकों को किया निलंबित
मतगणना कार्य के दौरान चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में लापरवाही का मामला
चिकित्सकों और वाहन चालकों के अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहन रावत, जिला चिकित्सालय खरगोन के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक पाटीदार, वाहन चालक शांतिलाल पाटीदार और एंबुलेंस चालक महमूद पठान को किया निलंबित

13:55 PM

khargone News: एक्शन में कलेक्टर
-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया दो चिकित्सकों और दो वाहन चालकों को किया निलंबित
-मतगणना कार्य के दौरान चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में लापरवाही का मामला
-चिकित्सकों और वाहन चालकों के अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
-चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहन रावत, जिला चिकित्सालय खरगोन के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक पाटीदार, वाहन चालक शांतिलाल पाटीदार और एंबुलेंस चालक महमूद पठान को किया निलंबित

 

12:25 PM

Bilaspur News: लूट के आरोपी गिरफ्तार
-रास्ता रोककर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
-लूटपाट करने वाले आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल
-सुनसान सड़क पर राहगीरों का रास्ता रोककर करते थे लूटपाट
-आरोपियों से लूटी गई मोबाईल, सोने का लॉकेट, नगद ज़ब्त
-सरकंडा पुलिस की कार्रवाई

 

11:55 AM

Chhattisgarh News: बड़ी नक्सली कार्रवाई
-लोकसभा चुनाव परिणामों के दूसरे दिन बड़ी नक्सली कार्रवाई
-9 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे. 
-5 लाख के इनामी माओवादी नक्सली सहित 9 मछली गिरफ़्तार
-आईईडी लगाने, हत्या, रोड़ काटने, पाँपलेट लगाने, नक्सली संगठन के लिए वसूली करने और आगज़नी के हैं आरोपी
-सोमनपल्ली बन्देपारा में विस्फोटक सामग्री के साथ 4 नक्सली गिरफ़्तार किए गए. 

 

11:25 AM

Harda News: कंटेनर में लगी आग
-पीटीए पाउडर ले जा रहे कंटेनर में आग लगी
-इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर हुई घटना
-कंटेनर क्रमांक RJ11G 02189 में लगी आग
-ट्रक पश्चिम बंगाल से इंदौर जा रहा था
-इस दौरान कंटेनर की बैटरी फूटने से लगी आग
-कंटेनर में रखा पीटीए पाउडर भी जलकर हुआ राख 

 

11:02 AM

Durg News: दुकान में लगी आग
-डेली नीड्स की दुकान में लगी  आग
-दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
-आग का कारण अज्ञात
-लाखों रुपये नुकसान की आशंका
-फिलहाल सुपेला थाने को भी सूचना दे दी गई है. सुपेला पुलिस जांच कर रही है.

 

10:30 AM

Raigarh News: हाथी के हमले से युवक की मौत 
-हाथी के हमले से युवक की मौके पर ही  मौत
-धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल के बैहरामुडा के जंगल की है  घटना
-मृत व्यक्ति का नाम सोनू डनसेनान
-4 हाथी पास के जंगल में विचरण कर रहे है
-2 दिन पहले ही क्षेत्र में 20 से 25 हाथियों का दल सड़क पार करते हुए आया था वीडियो
-मौके के लिए वनविभाग की टीम घटना स्थल के लिए हुई रवाना

 

09:45 AM

Surajpur News: हाथी की मौत
-हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत
-दो हाथियों के बीच लड़ाई के दौरान करेंट की चपेट में आया नर हाथी
-मृत हाथी की उम्र लगभग 55 वर्ष
-सूरजपुर वन परिक्षेत्र के अखोराकला गांव की घटना

 

09:36 AM

Raipur News: सराफा चुनाव के लिए नामांकन आज से
-छत्तीसगढ़ सराफा चुनाव के लिए नामांकन आज से
-दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रत्याशियों का होगा नामांकन
-8 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी

 

09:15 AM

Chhattisgarh News: बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी जीत
-छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल की सबसे बड़ी जीत
-5 लाख 75 हजार 285 वोट से जीते बृजमोहन अग्रवाल
-बृजमोहन अग्रवाल को मिला 10 लाख 50 हज़ार 351 मत
-विकास उपाध्याय को मिला 4 लाख 75 हजार 66 वोट

 

08:44 AM

MP News: नदी बचाओ आंदोलन की शुरुआत
- एमपी में नदी बचाओ आंदोलन की शुरुआत
- आज से एमपी में शुरू होगा ''नमामि गंगे'' अभियान
- मुख्यमंत्री डॉ यादव आज बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा पहुंचकर करेंगे अभियान का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज देश भर में आयोजित किये जा रहे ''नमामि गंगे'' अभियान का शुभारंभ करेंगे

 

08:10 AM

Indore News: बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी बड़ी जीत दर्ज की
इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने देश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है
12 लाख 26 हजार 751 से जीते है लालवानी. इसी के साथ इंदौर ने नोटा में भी बनाया रिकॉर्ड

07:50 AM

Raipur Weather News: बदला मौसम का मिजाज 
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
आगामी 5 दिनों तक गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना
राजधानी रायपुर में बादल आंशिक मेघमय के संकेत साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, कोरबा, मुंगेली जिले के लिए जारी हुआ अलर्ट
अगले 3 घंटो में यहां तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना

 

07:25 AM

Lok Sabha Election: आज शाम को होगी बड़ी बैठक
- इंडिया एलायंस की बड़ी बैठक आज 
- आज शाम को होगी बड़ी बैठक
- चुनाव की समीक्षा करेंगे कांग्रेस और सहयोगी दल
- सरकार बनाने को लेकर बनेगी रणनीति

07:21 AM

Bhopal News: MP में बीजेपी की बंपर सीट
- एमपी में भाजपा का क्लीन स्वीप
- कांग्रेस को एमपी की सभी सीटों पर मिली हार
- हार को लेकर कांग्रेस में होगा मंथन
- हार ने खड़े किए नेतृत्व पर सवाल
- मध्यप्रदेश में नेतृत्व को लेकर दिल्ली ले सकती है बड़े फैसले
- कांग्रेस में शुरू होगा बैठकों का दौर

 

Trending news