MP News Live Update: राजगढ़ के ब्यावरा में निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक की मौत, पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2327574

MP News Live Update: राजगढ़ के ब्यावरा में निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक की मौत, पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर लेटेस्ट अपडेट

MP News Live Update 9 July 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: राजगढ़ के ब्यावरा में निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक की मौत, पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News Live Update 9 July 2024: आज 9 जुलाई दिन मंगलवार है. आज सूबे के मुखिया मोहन यादव महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. यहां पर सीएम नागपुर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा यवतमाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. यहां पर पीसीसी गठन को लेकर सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

09 July 2024
22:30 PM

Rajgarh News: राजगढ़ के ब्यावरा में तीन मंजिला निर्माणधीन मकान गिरा
राजगढ़ के ब्यावरा में तीन मंजिला निर्माणधीन मकान गिरा
एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है
ब्यावरा के शिवधाम कॉलोनी में ये हादसा हुआ
3 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल 19 मजदूर कर रहे थे काम
ब्यावर के शिव धाम कॉलोनी में नाले के पास निर्माण किया जा रहा था
प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर एक मजदूर अभी भी फंसा हुआ है जिसे निकालने की कवायत जारी है।

 

21:53 PM

Bemetara News: जमीन की कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
जमीन की कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष 
दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखमरिया में चल रहा है घायलों का इलाज 
स्कूल को मिले कृषि भूमि के कब्जे को लेकर विवाद 
थानखमरिया थाना क्षेत्र के नवागांव कला का मामला 

20:45 PM

Alirajpur News: अलीराजपुर कलेक्टर ने जारी किया नया फरमान
लापरवाह कर्मचारियों की अब खैर नहीं अलीराजपुर कलेक्टर ने जारी किया नया फरमान
पहले दिन जिला मुख्यालय पर पांच कार्यालय में 121 कर्मचारी अनुपस्थित पाए
कलेक्टर ने जारी किया चेतावनी पत्र

 

19:54 PM

Rajgarh News: ब्यावर में तीन मंजिला निर्माणधीन भवन गिरा
राजगढ़ के ब्यावर में तीन मंजिला निर्माणधीन भवन गिरा
तीन मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है
ब्यावर के शिवधाम कॉलोनी में ये हादसा हुआ है
प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

 

18:43 PM

Raipur News: प्रदेश कांग्रेस की बैठक जारी
प्रदेश कांग्रेस की बैठक जारी
जिला अध्यक्षों की बैठकों के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जारी
पीसीसी चीफ दीपक बैज और भूपेश बघेल ले रहे हैं बैठक
बैठक में प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से रिक्त पदों पर नियुक्ति और परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा की संभावना
प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर बन सकती है रणनीति

17:41 PM

MP News: संदिग्ध आतंकी फैजान को खंडवा न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
आज भोपाल से लाकर एटीएस ने खंडवा न्यायालय में पेश किया था

17:12 PM

Khandwa Breaking News:फैजान को खंडवा न्यायालय में पेश किया गया 
खंडवा से पांच दिन पहले पकड़े गए संदिग्ध आतंकी फैजान को  भोपाल से खंडवा लाई एटीएस की टीम
आज रिमांड  खत्म होने पर  संभवतः दोबारा रिमांड लेने के लिए न्यायालय में पेश किया  गया
बड़ी संख्या में सुरक्षा बल साथ में था
न्यायालय में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल  कराया गया
सुबह फैजान को लेकर उसके घर पहुंची थी एटीएस
ATS रिमांड आज खत्म होने पर फिर मांगी जा सकती है रिमांड

16:49 PM

Chhatarpur News: कर्ज से परेशान व्यापारी ने खुदकुशी ,सदमे में गई दादा की जान
कर्ज से परेशान व्यापारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
पोते के फांसी लगाकर खुदकुशी करने पर दादा की सदमे में गई जान
मृतक व्यापारी ने मौत के पूर्व लिखा सुसाइड नोट
एक साथ एक घर में दो मौतें होने पर पसरा मातम
पुलिस जांच मे जुटी
बडामलेहरा थाने का मामला

16:31 PM

Raipur News: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू
मंत्रालय महानदी भवन में हो रही है बैठक
विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की संभावना
कैबिनेट में विधानसभा में लाए जाने वाले कुछ जरूरी विधेयकों के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
मानसून और खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा संभव 
रेडी टू इट को लेकर भी कैबिनेट में फैसला संभव
कैबिनेट में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं
नगरीय निकायों में मेयर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के मसले पर भी बातचीत के आसार

16:25 PM

Raipur News: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकास समेत NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे गिरफ्तार
कांग्रेस प्रवक्ता समेत एनएसयूआई नेताओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
निजी स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर 6 जून को हुई थी एफआईआर
निजी स्कूल में प्रवेश कर गाली गलौज करने के मामले में एफआईआर हुआ था दर्ज 
न्यू राजेन्द्र नगर थाना का मामला

15:26 PM

Kanker Breaking: एक नक्सली की मौत
कांकेर में नक्सली-पुलिस मुठभेड़
एक नक्सली की मौत
बिनागुण्डा गांव के जंगल में मुठभेड़
नक्सली का शव बरामद
छोटेबेठिया थानाक्षेत्र की घटना
कांकेर एस पी ने की पुष्टि

 

15:06 PM

MP Breaking News: कक्षा 9वीं में प्रवेश आयु सीमा हटाई गई
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
- अब क्लास 9वीं में प्रवेश के लिए 13 वर्ष  की आयु की सीमा खत्म
- स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश किया जारी
- अब 9वीं क्लास में उम्र की सीमा का बंधन खत्म

14:56 PM

MP News: तीन संभाग के विधायकों के साथ सीएम की बैठक
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल,रीवा और महाकौशल संभाग को लेकर बैठक करेंगे
- तीनों संभाग के विधायकों के साथ सीएम करेंगे चर्चा
- विकास कार्यों को लेकर विधायकों से सीएम की चर्चा
- सीएम हाउस में शाम 4 बजे बैठक

14:35 PM

कानपुर पहुंचे कुलदीप यादव
 

14:07 PM

Bhopal News

तीन संभाग के विधायक के साथ सीएम की बैठक.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल,रीवा और महाकौशल संभाग को लेकर बैठक करेंगे.
तीनो संभाग के विधायकों के साथ सीएम करेंगे चर्चा.
विकास कार्यो को लेकर विधायकों से सीएम की चर्चा.
सीएम हाउस में शाम 4 बजे बैठक.

13:48 PM

Kondagaon News
कोंडागांव जिले के फरसगांव में 16 वर्षीय 10 वीं  की छात्रा ने  फांसी  लगाकर की आत्महत्या.
जांच में जुटी पुलिस 

13:47 PM

Raipur News:  जैव विविधता पार्क अटल नगर में 11 जुलाई को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि
शाम 4 बजे से होगा आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का किया था शुभारंभ
इस अभियान के तहत देश में सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं

13:29 PM

राजधानी में बारिश
 

13:25 PM

Bhopal News: RSS की राह पर चलेगी कांग्रेस
बीजेपी ने कहा- पहले कांग्रेस राष्ट्रवादी बने
मध्य प्रदेश कांग्रेस को आई भाजपा की तरह बूथ की याद
मध्य प्रदेश कांग्रेस अब अपना बूथ मजबूत करेगी 
कांग्रेस ने कहा- हम आरएसएस की तर्ज पर अपने अलग-अलग संगठन जनता के बीच में उतारेंगे
आरएसएस की कॉपी करने पर कांग्रेस पर बीजेपी भड़की

12:38 PM

Mandsaur News: मोबाइल पर ब्लैक मेलिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार
मोबाइल पर ब्लैक मेलिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने सेक्स टॉरशन गिरोह को पकड़ा
इस गिरोह में दो महिला, दो पुरुष और एक नाबालिक शामिल 
इनके कब्जे से 40 अश्लील वीडियो क्लिप और 3 लाख नगद बरामद 
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अब तक इनके द्वारा 30 लाख की वसूली की जा चुकी है

12:08 PM

PM मोदी ने किया संबोधित
 

11:26 AM

Sakti News
सक्ती में फूड पॉइजनिंग से परिवार के चार लोग बीमार. 
मालखरौदा क्षेत्र के छोटे सीपत ग्राम की घटना. 
मशरूम खाकर एक ही घर के चार बच्चे हुए बीमार. 
खाना खाने के बाद बच्चो को शुरू हुई उल्टी. 
मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज. 

 

11:05 AM

MP News
विजयपुर विधानसभा सीट रिक्त घोषित.
रामनिवास रावत विधायकी से इस्तीफा विधानसभा सचिवालय ने किया स्वीकार.
विजयपुर असेम्बली सीट रिक्त ...
विजयपुर सीट पर उप चुनाव का रास्ता साफ.

 

10:54 AM

Raipur News
रायपुर सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही.
उम्रकैद के आरोपी को गलती से किया रिहा.
8 दिन बाद फिर पकड़ा, कागज बाकी है कहकर जेल में वापस डाला.
उम्रकैद का कैदी महावीर बलौदाबाजार जिले के मड़वा गांव का रहने वाला.
14 साल से कैदी था जेल में. 

10:26 AM

रायबरेली जाएंगे राहुल गांधी
 

09:58 AM

Balrampur News: पलटी बस
बलरामपुर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर पलटी. 
घटना में करीब 5 से 6 यात्रियों को आई है हल्की फुल्की चोटें. 
सामान्य घायलों को इलाज के लिये सिविल अस्पताल वाड्रफनगर भेजा गया. 
अम्बिकापुर से उत्तरप्रदेश जा रही थी बस. 
वाड्रफनगर के  फूलीडूमर घाट में हुआ है हादसा‌. 
ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना. 
बसंत पुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची 

 

09:26 AM

Bhopal News: बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश ATS की गिरफ्त में इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी मामले बड़ा खुलासा. 
फैजान की पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से हुई थी बातचीत.
फैजान का पाकिस्तान आतंकी कनेक्शन आया सामने.
देश के दुश्मन पाकिस्तान में बैठे अतंकियों से फैजान की हुई थी बात.
फैजान के और कौन हैं आतंकी फरिस्ते, इसकी पड़ताल में जुटी ATS

 

09:08 AM

Sidhi News 
सूरत में सीधी पहुँचा पांच श्रमिकों का शव.
मृतकों का शव पहुंचते ही परिजन सहित सगे संबंधियों का रो रो के बुरा हाल,.
पुलिस और पंचायत कर्मियों के अलावा मृतकों के घर नहीं पहुंचे जिम्मेदार अफसर.

 

09:00 AM

जारी है तलाशी अभियान
 

08:38 AM

CM Mohan Yadav 

नागपुर में आरएसएस पदाधिकारियों से मिले सीएम.
हेडगेवार की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.
राष्ट्रीय स्वयं सेवी संघ के दफ्तर में सीएम डॉक्टर मोहन यादव.
आरएसएस के बड़े पदधिकारियों से की मुलाकात.

08:24 AM

Barwani News
बड़वानी-सेंधवा में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.
मौके पर लगी लोगों की भीड़.
पुलिस ने मर्ग क़ायम कर शुरू की जांच

07:49 AM

Raipur News
रायपुर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी.
32 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन.
सभी जिला मुख्यालयों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
विभाग के कामकाज में पड़ रहा है असर. 

07:26 AM

Jitu Patwari Delhi Tour
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का दिल्ली दौरा आज. 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की दिल्ली दौरा. 
पीसीसी गठन को लेकर शीर्ष नेतृत्व से करेंगे चर्चा. 
हारे लोकसभा और विधानसभा केंडिडेट से बैठक में हार के कारणों से दिल्ली को कराएंगे अवगत. 
जीतू पटवारी की टीम को लेकर बातचीत होगी.
पांच माह से पटवारी नहीं पाए है टीम का गठन.
पीसीसी कमेटी कि सूची पर लग सकती है मुहर. 

07:04 AM

Bhopal News
आतंकी की ATS रिमांड आज होगी खत्म. 
आईएम आतंकी फैजान खान की ATS रिमांड का आज आखिरी दिन. 
4 जुलाई को खंडवा से इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी हुआ था अरेस्ट. 
ATS, आतंकी की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है.
कई बिन्दुओ पर पूछताछ अभी बाकी. .
देश के बाहर बैठे दुश्मनों के कनेक्शन के राज बाकी. 
फैजान के आतंकी फ्रेंड्स पकड़ना बाकी. 

 

06:41 AM

Raipur News
रायपुर मुख्यमंत्री निवास में होने वाला जनदर्शन स्थगित.
 इस गुरुवार यानी 11 जुलाई को सीएम हाउस में नहीं होगा जनदर्शन.
अपरिहार्य कारणों की वजह से किया गया रद्द.
सीएम हाउस में हर गुरुवार को लगता है जनदर्शन.

06:40 AM

CM Mohan Yadav 
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
आज महाराष्ट्र दौरे पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव. 
नागपुर में स्थानीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
सुबह 9:00 बजे पहुंचेंगे महाराष्ट्र.
जिला यवतमाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.
दोपहर 12:30 बजे नागपुर से भोपाल के लिए होंगे रवाना.
 शाम 7:00 बजे कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.

06:24 AM

Raipur News

रायपुर साय कैबिनेट की बैठक आज. 
दोपहर 3 बजे से मंत्रालय में होगी बैठक. 
विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की संभावना. 
कैबिनेट में विधानसभा में लाए जाने वाले कुछ जरूरी विधेयकों के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर. 
मॉनसून और खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा सम्भव. 
रेडी टू इट को लेकर भी कैबिनेट में फैसला सम्भव. 
कैबिनेट में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं.

Trending news