MP Nikay Chunav Result 2022 : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बीजेपी कांग्रेस को 50-50, नतीजे आए सामने

Jul 18, 2022, 01:22 AM IST

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ गया है. प्रदेश के चार बड़े शहर जिनमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के नतीजों पर सबकी नजर थी.

MP Nikay Chunav 2022 का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ गया है. प्रदेश के चार बड़े शहर जिनमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के नतीजों पर सबकी नजर थी.

नवीनतम अद्यतन

  • bhopal Nikay Chunav Result : भोपाल का ताज भाजपा प्रत्याशी मालती राय के सिर में सज गया है. उन्होंने बड़े अंतर से कांग्रेस की विभा पटेल को पराजित कर दिया है.  भोपाल में 17वें राउंड के बाद भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय करीब 94,183 के बडे़ अंतर से आगे थी. 17 वें राउंड तक मालती राय को 4,26,364 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 3,32,181 वोट मिले हैं. आखिरी दौर के आंकड़े देर रात तक जारी नहीं किए गए. हालांकि अनुमान है कि बाजपा को जीत करीब 1 लाख वोटों से मिली है.

  • Indore Nikay Chunav Result : इंदौर में बीजेपी के महापौर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 593458 वोट हासिल हुए हैं. पुष्यमित्र भार्गव के नजदीकी उम्मीदवार कांग्रेस के संजय शुक्ला रहे. उन्हें 460282 वोट मिले हैं. बता दें कांग्रेस ने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को मौदान में उतारा था, जिन्हें जनता ने नकार दिया है.

  • Gwalior Nikay Chunav Result: ग्वालियर महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इतिहास रचते हुए जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार को 2,35,154 और भाजपा की सुमन शर्मा को 2,06,349 वोट मिले. बता दें कि कांग्रेस नेता विष्णु माधव भागवत ग्वालियर में पार्टी के अंतिम महापौर थे. वे 1966 में महापौर बने थे. विष्णु माधव भागवत परिषद द्वारा चुने गए थे.

  • Jabalpur Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. जबलपुर महापौर के चुनाव में कांग्रेस नेता जगत बहादुर सिंह अन्नू की जीत हुई है. मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू  को  2,93,188 वोट मिले. जबकि बीजेपी के डा. जितेंद्र जामदार को 2,48,963 वोट मिले.

  • 1 लक्ष्मण राजपूत (जीते) कांग्रेस
    2 कुसुम चतुर्वेदी (जीतीं) भाजपा
    3 करिश्मा मारण (जीते) भाजपा
    4 राजेश हिंगोरानी (जीते) भाजपा
    5 अशोक मारण (जीते) कांग्रेस
    6 ज्योति जगदीश यादव (जीते) भाजपा
    7 प्रियंका मिश्रा (जीतीं) कांग्रेस
    8 प्रीति रैकवार (आगे) भाजपा
    9 नाहिद खान बिन खालिद कांग्रेस
    10 सरोज आसटे (जीते) भाजपा
    11 पिंकी मकोरिया (आगे) भाजपा
    12 देवेन्द्र शर्मा (जीते) भाजपा
    13 मनोज राठौर (जीते) भाजपा
    14 शीबा अली (जीतीं) कांग्रेस
    15 शैलेश साहू(जीते) भाजपा
    16 मोहम्मद सरवर (जीते) कांग्रेस
    17 शीतल वर्मा (जीतीं) कांग्रेस
    18 राजू कुशवाह (आगे) भाजपा
    20 पूजा शर्मा (आगे) भाजपा
    21 विनीता सोनी (जीतीं) भाजपा
    22 समर हुजूर (जीते) निर्दलीय
    23 लईका रफीक कुरैशी (जीते) कांग्रेस
    27 वीनू सक्सेना (जीतीं) कांग्रेस
    33 आरके सिंह बघेल (जीते) भाजपा
    34 निर्दलीय
    36 गीताप्रसाद माली (आगे) भाजपा
    37 वंदना कुशवाह (आगे) भाजपा
    38 गौरी पाठक (आगे) भाजपा
    39 आनंद अग्रवाल (आगे) भाजपा
    40 हाजी मो. आसिफ अकील (आगे) भाजपा
    41 मो. सगीर (आगे) कांग्रेस
    42 अजीजउद्दीन (आगे) कांग्रेस
    44 विमलेश ठाकुर (आगे) भाजपा
    45 अन्य
    46 योगेन्द्र चौहान (जीते) कांग्रेस
    51 स्नेहलता रघुवंशी (जीतीं) भाजपा
    52 शीला पाटीदार (आगे) भाजपा
    53 प्रताप वारे (आगे) भाजपा
    54 जितेंद्र शुक्ला (आगे) भाजपा
    55 अर्चना परमार (आगे) भाजपा
    56 आरपी शुक्ला राजकली (आगे) कांग्रेस
    57 परितोष नंदी (आगे) कांग्रेस
    58 राकेश यादव (आगे) भाजपा
    59 अनिता शुक्रवारे (आगे) भाजपा
    60 शक्ति राव (आगे) भाजपा
    61 मधु शिवनानी (आगे) भाजपा
    62 राजेश चौकसे (आगे) भाजपा
    63 शिवलाल मकोरिया (आगे) भाजपा
    64 छाया ठाकुर (आगे) भाजपा
    65 शिरोमणि शर्मा (आगे) भाजपा
    66 जीत राजपूत (आगे) कांग्रेस
    67 प्रिया डांगी (आगे) भाजपा
    68 सूरज सिरवैया (आगे) भाजपा
    69 सूर्यकांत गुप्ता (आगे) भाजपा
    70 अशोक वाणी (आगे) भाजपा
    71 श्रद्धा दुबे (जीतीं) भाजपा
    72 विकास पटेल (आगे) भाजपा
    73 राजू राठौर (आगे) भाजपा
    74 शकुन सिंह (जीतीं) भाजपा
    75 रेखा यादव (आगे) कांग्रेस
    76 श्रीकांत राय (आगे) भाजपा
    77 दानिश खान (आगे) कांग्रेस
    78 मो. रियाज (आगे) कांग्रेस
    79 अंजू राजपूत (जीतीं) भाजपा
    80 सुनीता भदौरिया (आगे) भाजपा
    81 बबीता डोंगरे (आगे) भाजपा
    82 ज्योति मिश्रा (आगे) भाजपा
    83 रविंद्र यति (आगे) भाजपा
    84 शोभना मारण (आगे) भाजपा
    85 रूमा राजपूत (जीतीं) भाजपा
  • भोपाल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ मनाया गया जोरदार जश्न. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और अलग-अलग मंत्रियों को मिठाई खिलाकर मनाया जीत का जश्न.

  • ग्वालियर कांग्रेस उम्मीदवार शोभा शिकरवार को 27 हज़ार वोटों की बढ़त।
    ग्वालियर में परिषद बना सकती है बीजेपी 
    ग्वालियर 66 वार्ड में से 35 बीजेपी के खाते में 25 कांग्रेस के खाते में, बीएसपी को 1 और निर्दलीय वार्ड निर्दलियों को मिले 
    ग्वालियर नगर निगम में महज 22 साल की भावना कनौजिया निगम पार्षद बन गई हैं. स्टेनोग्राफर बनने की ट्रेंनिग ले रही भावना को बीजेपी से चुनाव लड़ने का मौका मिला. वार्ड नम्बर 36 से भावना ने जीत दर्ज की है. 

  • ग्वालियर के सभी 66 वार्ड के नतीजे
    35 बीजेपी
    25 कांग्रेस
    1 बीएसपी
    5 निर्दलीय

  • जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस की जीत
    जीते कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह, मिले 291275 वोट
    बीजेपी के जितेंद्र जामदार को मिले 247377 वोट

    79 वॉर्डों में पार्षदों की स्थिति
    BJP -44 
    CONG-27
    OTH- 6
    AIMIM-2

  • जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर की जीत, बीजेपी के डॉ. जितेंद्र जामदार को हराया 
    करीब 44423 वोटो से जीते कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह..
    कांग्रेस को मिले 291275 वोट...
    बीजेपी के जितेंद्र जामदार को 247377
    जबलपुर में 79 वॉर्डों में पार्षदों की स्थिति...(पार्षदों के आंकड़ों में परिवर्तन सम्भव)
    BJP -44 
    CONG-27
    OTH- 6
    AIMIM-2
    जबलपुर में महापौर पद बीजेपी के हाथ से निकला,लेकिन परिषद बना सकती है बीजेपी 

  • इंदौर मतगणना
    बीजेपी प्रत्याशी महापौर की अजय बढ़त, करीब सवा लाख वोटों से आगे चल रहे हैं महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव
    वार्ड के नतीजे
    बीजेपी- 68 सीट पर आगे
    कांग्रेस- 14 सीट पर आगे
    निर्दलीय-3 सीट पर आगे

  • इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव अजय बढ़त बनाए हुए हैं. वह करीब करीब सवा लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. 
    बीजेपी-68 सीट पर आगे
    कांग्रेस-14-सीट पर आगे
    निर्दलीय-3 --सीट पर आगे

  • भोपाल नगर निगम 14 राउंड के नजीते
    भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय 60 हजार मतो से आगे

    बीजेपी– 33 वार्डों में आगे
    कांग्रेस– 13 वार्डों में आगे
    2 निर्दलीय आगे

    वार्ड जीते
    बीजेपी–23
    कांग्रेस–11
    अन्य–3

  • 14 राउंड के बाद शोभा शिकरवार 20286 वोट से आगे
    कांग्रेस उम्मीदवार को मिले 182842 वोट
    बीजेपी उम्मीदवार को 162556 वोट
    आप उम्मीदवार को 35,767 वोट

    अब तक कुल 4,09,756 वोटों की गिनती हो चुकी है.

  • भोपाल नगर निगम 
    कुल वार्ड-85
    बीजेपी–35 वार्डों में आगे
    कांग्रेस–14 वार्डों में आगे
    अन्य–2 निर्दलीय आगे

    हार-जीत 
    बीजेपी–21 वार्डों में जीत
    कांग्रेस–10 वार्डों में जीत
    अन्य–3 निर्दलीय की जीत

    बीजेपी महापौर उम्मीदवार मालती राय 51474 वोट से आगे चल रही है, कांग्रेस महापौर उम्मीदवार विभा पटेल पीछे. 

  • भोपाल-नगर निगम-पार्षद पद
    BJP कुल 48 वार्डो में आगे..
    कांग्रेस कुल 29 वार्डो में आगे..
    निर्दलीय कुल 5वार्डो में आगे..

  • इंदौर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव बड़ी जीत की तरफ अग्रसर, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू 
    भोपाल में मालती राय भी अब निर्णायक बढ़त बनाती हुई 
    ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस में दिख रहा मुकाबला 
    जबलपुर कांग्रेस के लिए हुआ एकतरफा 

  • इस बक्त की बड़ी खबर.

    भोपाल में 6 वें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भोपाल से भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय कांग्रेस की विभा पटेल से 45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे 

  • इंदौर में 17 राउंड में भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव तकरीबन 1लाख वोटो से आगे, बीजेपी कार्यकर्ताओं को आने लगी जीत की खुशबू. 
    ग्वालियर में अभी तक की मतगणना के बाद कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी  शोभा सिकरवार भाजपा की सुमन शर्मा से 16,108 मतों से आगे चल रही हैं. ग्वालियर में कांग्रेस को कुल वोट- 1,42192, भाजपा कुल वोट- 1,26,084, आप कुल वोट - 28,333, नोटा-2505, कुल वोट काउंट- 3,17,728
    जबलपुर में कांग्रेस के जगतबहुादुर अन्नू अब निर्णायक बढ़त बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 
    भोपाल में बीजेपी की मालती राय की बढ़त भी लगातार बढ़ती जा रही है. 

  • इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव कांग्रेस के संजय शुक्ला से लगातार निर्णायक बढ़त बनाते जा रहे हैं
    वहीं भोपाल में चौथे राउंड में बीजेपी की मालती राय 32291 वोट से आगे चल रही है, जबकि11 वार्डों का भोपाल में रिजल्ट आ गया है. भोपाल में 8 पर बीजेपी को जीत मिली है तो 3 वार्ड कांग्रेस ने जीते हैं. 
    ग्वालियर में भी कांग्रेस की शोभा सिकरवार 10 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि यहां के 35 वार्डों में बीजेपी की बढ़त है तो 21 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं 
    कांग्रेस का सबसे अच्छा प्रदर्शन जबलपुर में दिख रहा है, यहां कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर 40 हजार वोटो से आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस 29 तो बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है 

  • इंदौर में 15 राउंड की गिनती में भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्य मित्र भार्गव 53 हजार वोट से आगे, बीजेपी को आने लगी जीत की खुशबु, कांग्रेस के संजय शुक्ला पीछे 
    भोपाल में भी बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय आगे चल रही है. 
    जबलपुर और ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 
    जबलपुर में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह को 2 लाख 10 हज़ार से ज्यादा वोट मिले..बीजेपी के जितेंद्र जामदार को एक लाख 70 हज़ार से ज्यादा वोट...

  • इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की बढ़त और बढ़ती जा रही है. 

  • भाजपा की भोपाल से महापौर प्रत्याशी मालती राय 22 हजार मतो से आगे. 11वें राउंड की काउंटिंग तक के नतीजे सामने. टोटल 24 राउंड की काउंटिंग होनी है.
    इंदौर में बीजेपी की तेजी से बढ़ रही है जीत की तरफ, कार्यकर्ताओ में जीत को लेकर उत्साह घोषणा के पहले ही हो गया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को महापौर प्रत्याक्षी पुष्यमित्र भार्गव की नगर प्रथम नागरिक की घोषणा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. स्टेडियम के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम. 

     

  • भोपाल में वार्ड वार भी आगे चल रही है, भोपाल में 55 वार्ड में भाजपा , 28 में कांग्रेस पार्षद आगे चल रही है. 
    इंदौर में भी बीजेपी की वार्ड वार आगे चल रही है, बीजेपी ने 30 से ज्यादा वार्डों में बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस 15 वार्डों में आगे चल रही है 
    ग्वालियर में भाजपा के 20 कांग्रेस के 13 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं 
    जबलपुर में कांग्रेस 29 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 28 वार्डों में आगे चल रही है 

  • भोपाल में बीजेपी की महापौर उम्मीदवार की बढ़त बरकरार, बीजेपी की मालती राय कांग्रेस की विभा पटेल से 23953 वोटों से मालती राय आगे, बीजेपी की मालती राय को 98185 वोट मिले और कांग्रेस की विभा पटेल को 74232 वोट मिले है.

  • ग्वालियर अपडेट 18- 18 वार्ड मे कांग्रेस और बीजेपी को बढ़त। 2 वार्ड में निर्दलीय आगे चल रहे हैं. 2 वार्ड में बीएसपी उम्मीदवार को बढ़त. 

  • इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की बढ़त 30 हजार से ज्यादा, वही कांग्रेस के संजय शुक्ला पीछे चल रहे हैं. इंदौर में बीजेपी 85 वार्डो में से 50 वार्डों में भाजपा आगे चल रही है. 

  • ग्वालियर में महापौर कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर शोभा सतीश सिकरवार 8100 वोट बीजेपी की सुमन शर्मा से आगे चल रही है. 

    वहीं भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि  'अभी तक 90% नतीजे BJP के पक्ष में'

     

  • भोपाल ब्रेकिंगःभोपाल बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के भाई नीरज पचौरी 300 वोटों से पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़त बनाई, वार्ड 68 से बीजेपी प्रत्याशी हैं नीरज पचौरी

  • भोपाल में अब बीजेपी की शानदार बढ़त बनती जा रही है, बीजेपी की मालती राय 4 राउंड मे करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रही है. विभा पटेल पीछे चल रही हैं. जबकि भोपाल नगर निगम के वार्ड वार भी बीजेपी आगे चल रही है. 

    इंदौर में बीेजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की बढ़त भी 7 हजार से ज्यादा हो गई है. कांग्रेस के संजय शुक्ला यहां पिछड़ गए हैं. जबकि बीजेपी ने वार्ड वार भी इंदौर में बढ़त बना ली है. 

    ग्वालियर और जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं

  • ग्वालियर में कांग्रेस को 41295 वोट, बीजेपी को 36344, आप आदमी पार्टी को 8487 और नोटा को 744, कांग्रेस 4951. वोट से कांग्रेस आगे, कुल वोट 93720 की गिनती पूर्ण

  • इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव ने इतने हजार वोट से आगे, भोपाल में भी बढ़त

    ग्वालियर में बीजेपी की बढ़ी परेशानी, कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने बनाई बढ़त

  • भोपाल में बीजेपी की जबरदस्त बढ़त, बीजेपी महापौर मालती राय 10,000 से ज्यादा वोट से आगे, कांग्रेस की विभा पटेल पिछड़ी, वहीं वार्डों में भी बीजेपी की बढ़त अब बढ़ती जा रही है. 

  • इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव 7 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं, जबकि इंदौर के करीब 40 वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 18 वार्डों में आगे हैं. 

    ग्वालियर-जबलपुर में कांग्रेस आगे हैं 

    भोपाल में मुकाबला कड़ा है. फिलहाल बीजेपी की बढ़त है. 

  • ग्वालियर: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा से 3500 वोटों से आगे चल रही हैं. 

  • भोपाल में अब बीजेपी की मालती राय कांग्रेस की विभा पटेल से आगे हो गई हैं. भोपाल में रूझान तेजी से बदल रहे हैं. वहीं इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव की बढ़त अब बढ़ती जा रही है . 

    ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला दिख रहा है, फिलहाल कांग्रेस की शोभा सिकरवार बीजेपी की सुमन शर्मा से आगे चल रही है ु

    जबलपुर में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है

     

  • ग्वालियर महापौर रिजल्ट में उलटफेर, पहले राउंड में अब तक की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार बीजेपी की सुमन शर्मा से 900 वोटों से आगे चल रही है. 
    ग्वालियर 10 वार्डो के रुझान (पहला राउंड)
    5 पर बीजेपी आगे।
    4 पर कांग्रेस आगे।
    1 पर बीएसपी

  • जबलपुर में कांग्रेस बढ़त बनाती जा रही है. 
    कांग्रेस - 19561
    बीजेपी - 15709 
    जबलपुर में कांग्रेस को जगत बहादुर अन्नू बीजेपी के जितेंद्र जामदार से आगे चल रहे हैं. 

  • इंदौर में बीजेपी की शानदार बढ़त, बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 8687 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के संजय शुक्ला पीछे हैं. 

  • इंदौर नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 महापौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे. विधानसभा 1, 2, 4, राऊ में भार्गव आगे - विस 3 और 5 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आगे. 85 में से 40 वार्डों में भाजपा आगे - 18 वार्डों में कांग्रेस आगे.

    भोपाल - विधानसभा वार

    • गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा में बीजेपी आगे

    • उत्तर और मध्य विधानसभा  कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल आगे

    • हुजूर और गोविंदपुरा में बीजेपी की मालती राय आगे

    • नरेला विधानसभा में दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला

    • नरेला में मालती राय 700 वोटों से आगे

    • नरेला में 10 हजार की वोटों की गिनती पूरी

  • इंदौर नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 महापौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे. विधानसभा 1, 2, 4, राऊ में भार्गव आगे - विस 3 और 5 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आगे. 85 में से 40 वार्डों में भाजपा आगे - 18 वार्डों में कांग्रेस आगे.

  • ग्वालियर डाक मत पत्रों में बीजेपी आगे, 1492 मत पत्रों की हो रही है गिनती, ग्वालियर से बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा पहले रुझान में आगे हैं. जबकि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार पीछे हैं. 
    जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर बीजेपी के डॉ. जितेंद्र जामदार से आगे हैं. 
    इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव कांग्रेस के संजय शुक्ला से आगे हैं. 
    भोपाल में कांग्रेस की विभा पटेल बीजेपी की मालती राय से आगे हैं. 

  • भोपाल में कांग्रेस कुल 17 वार्डो में आगे..
    बीजेपी कुल 14 वार्डो में आगे
    भोपाल में कुल 85 वार्ड हैं सभी में गिनती शुरू हो चुकी है. 
    भोपाल में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल भी मतपत्रों की गिनती में आगे हैं. बीजेपी की मालती राय पीछे हैं. 

  • भोपाल में कांग्रेस की अच्छी शुरुआत 

    डाक मतपत्र की गिनती में कांग्रेस महापौर उम्मीदवार विभा पटेल आगे, बीजेपी की मालती राय पीछे. 

  • भोपाल में ईवीएम मशीन से काउंटिंग शुरू 
    पार्षदों के रुझान आना शुरू
    वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेस आगे,बीजेपी को मिले 30 वोट कांग्रेस को मिले 506 वोट
    वार्ड नंबर 3 में कांग्रेस 62 वोटों से आगे
    वार्ड नंबर 5 कांग्रेस 100 वोटों से आगे

  • इंदौर में डाक मतपत्रों में बीजेपी पुष्यमित्र भार्गव 137 वोटों से कांग्रेस के संजय शुक्ला से आगे आगे 

  • महापौर पद के लिए 5800 मतपत्रों को छांटने का काम शुरू

    ग्वालियर में भी मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे है 

    इंदौर में भी मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. 

    जबलपुर में भी मतपत्रों ीक गिनती चल रही है. 

  • ग्वालियर: डाक मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे, यहां बीजेपी की सुमन शर्मा का मुकाबला कांग्रेस की शोभा सिकरवार से हैं. 

  • इंदौर में नगर निगम की मतगणना को लेकर निगम, प्रशासन के साथ-साथ पुलिस बल भी मुस्तैद है. किसी भी स्थिति में शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुलिस का बल शहर में सक्रिय है. नेहरू स्टेडियम पर बने मतगणना स्थल पर ही 400 जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा शहर के हर इलाके में पुलिस नजर बनाए हुए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शहर में 15 जगह चिन्हित की गई है जहां से जीत के बाद प्रत्याशियों का विजय जुलूस निकाला जाना है. इन सभी जगहों पर संबंधित थानों की फोर्स को लगाया गया है. इसके साथ ही जोन के डीसीपी को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. वही मतगणना के दौरान जिन क्षेत्रों में विवाद हुए थे, वहां भी पुलिस की नजर बनी हुई है. पुलिस का सर्विलेंस वाहन शहर भर में गश्त कर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में महापौर के सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा पार्षद पद के सभी प्रत्याशी भी मतगणना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 10 बजे तक पहला रुझान आएगा. 11 राउंड की मतगणना होगी. 

  • राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में नगर निगम और नगर पालिका-परिषद सहित नगर पंचायतों के लिए काउटिंग शुरू हो गई है. पहले सभी जगहों पर मतपत्रों की गिनती की जा रही है. उसके बाद ईवीएम की गिनती होगी. 

    • भोपाल नगर निगम में बीजेपी की मालती राय और कांग्रेस की विभा पटेल के बीच मुकाबला है. विभा पटेल पहले भी शहर की महापौर रह चुकी हैं, जबकि मालती राय तीन बार पार्षद रह चुकी हैं. 

    • इंदौर नगर निगम में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से हैं. संजय शुक्ला इंदौर नंबर एक विधानसभा सीट से विधायक भी हैं, जबकि पुष्यमित्र भार्गव पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं.

    • ग्वालियर में बीजेपी की सुमन शर्मा का मुकाबला कांग्रेस की शोभा सिकरवार से हैं. यहां भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है 

    • जबलपुर में बीजेपी के डॉ जितेंद्र जामदार का मुकाबला कांग्रेस के जगत बहादुर अन्नू से हैं. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link