Jabalpur Nagar Nigam Result: कांग्रेस ने भेदा बीजेपी का किला, महापौर चुनाव में जगत बहादुर सिंह अन्नू की जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1262171

Jabalpur Nagar Nigam Result: कांग्रेस ने भेदा बीजेपी का किला, महापौर चुनाव में जगत बहादुर सिंह अन्नू की जीत

Jabalpur Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने जबलपुर में जीत हासिल की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jabalpur Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. जबलपुर महापौर के चुनाव में कांग्रेस नेता जगत बहादुर सिंह अन्नू की जीत हुई है. मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू को 2,93,188 वोट मिले. जबकि बीजेपी के डा. जितेंद्र जामदार को 2,48,963 वोट मिले.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के लहार में भाजपा का खाता नहीं खुला, नरोत्तम के दतिया में कांग्रेस के बुरे हाल

जबलपुर महापौर वोट काउंट
इंडियन नेशनल कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू को 2,93,188 वोट मिले
भारतीय जनता पार्टी के डॉ. जामदार को 2,48,963 वोट मिले
जगत बहादुर सिंह अन्नू ने डॉ. जामदार को 44,225 वोटों से हरा दिया. 

जबलपुर में 79 वार्डों की स्थिति स्पष्ट
44 वार्डों में भाजपा की जीत
26 वार्डों में कांग्रेस की जीत
7 वार्डों में निर्दलीय जीते
एआईएमआईएम ने 2 वार्डों में जीत हासिल की

जगत बहादुर सिंह अन्नू, 20 साल से पार्टी में सक्रिय हैं. जगत बहादुर सिंह मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वो नरसिंह वार्ड में रहते हैं. जगत बहादुर सिंह एक बार नरसिंह वार्ड वार्ड से पार्षद रह चुके हैं और उनकी पत्नी यामिनी सिंह अन्नू भी पार्षद चुनी गईं थीं. बता दें क‍ि महापौर चुनाव जीतने से पहले उन्हें जिलाध्यक्ष, पार्टी प्रवक्ता, नगर पार्षद दल के प्रवक्ता जैसी कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. 

बता दें कि आज राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक तरुण भनोट, विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव और अन्य कांग्रेसी नेता मतगणना स्थल पर मौजूद थे. इस नतीजे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. 

Trending news