एमपी में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और फिर मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी. पहले चरण में 27 हजार 49 मतदान केन्द्र में एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
Trending Photos
भोपाल: मध्यप्रदेश में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान अपने आखरी घंटे में पहुंच चुका है. आज 25 जून को 52 जिलों में 115 जनपद पंचायत की 8 हजार 702 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है. पहले चरण के दौरान पूरे प्रदेश में जिला पंचायत के 341, जनपद के 2533 सदस्य, सरपंच 8662 और 135914 पंच पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अबतक 49 फीसदी मतदान हो चुका है. जिसमें महिलाओ का वोटिंग 51 फीसदी, तो पुरुषों का वोटिंग पर्सेंटेज 47 फीसदी हुआ है. राजधानी भोपाल के मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ नजर आ रही है. वोटिंग उदासीन क्षेत्र भोपाल के वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान स्थल पर महिलाए बड़ी तादाद में वोट करने मतदान केंद्र पर पहुंच रही है. एक महिला अपने 15 दिन कें बच्चे को लेकर मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जानिए मतदान का समय
बता दें कि पंचायत चुनाव में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा जो दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा. मतदान के कारण ग्राम पंचायतों में अवकाश रहेगा. गौरतलब है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकलें इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया गया है.