MP News Live Update: एमपी में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा

रुचि तिवारी Feb 11, 2024, 22:12 PM IST

PM Modi MP Visit Live Updates: PM मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे. यहां से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया और आदिवासियों को बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री के दौरे समेत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG www.zeempcg.com का लाइव ब्लॉग-

MP News LIVE Update 11 February 2024: आज 11 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के दौरे पर रहें. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के विश्राम के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुरू हो गई है. इसके अलावा आज सबकी निगाहें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले U19 वर्ल्ड कप 2024 मैच पर भी टिकी रहेंगी. इन बड़े इवेंट्स के साथ-साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए  पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com 

नवीनतम अद्यतन

  • Morena News
    -मुरैना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे मुरैना रेलवे स्टेशन
    -तीन दिवस तक मध्यभारत प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन एवं मुरैना विभाग के शारीरिक सौष्ठव कार्यक्रम में हुए शामिल
    -शताब्दी एक्सप्रेस से जाएंगे दिल्ली
    -सरसंघचालक ने अंचल के संत जन एवं समाज प्रमुख सहित स्वयंसेवा से की राष्ट्र, धर्म, समाज,जाति पर की गंभीर चर्चा

     

  • Chhattisgarh Weather news
    गरियाबंद में अचानक मौसम का बदला मिजाज
    गरज–चमक के साथ हो रही बारिश
    दलहन तिलहन व सब्जी की फसल को हो सकता है नुकसान
    किसानों को फसल बर्बाद होने की सत्ता रही है चिंता।

     

  • Bhopal News
    -एमपी कांग्रेस के विधायक और एक अन्य नेता को आईटी का नोटिस
    - कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया को आईटी ने किया तलब
    - जबकि कांग्रेस के दूसरे नेता देवाशीष जरारिया भी आईटी ने नोटिश भेजा
    - कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर लगाया परेशान करने का आरोप
    - कहा कि विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है केंद्र सरकार

     

  • Chhattisgarh News
    -छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने राजयसभा का उम्मीदवार बनाया हैं

     

  • Chhattisgarh News
    -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे
    -जहां उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस और मंत्री विधायक सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की
    -यह कार्यक्रम दुर्ग के गोंडवाना भवन में आयोजित किया गया था

     

  • Shajapur News
    -कालापीपल में बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
    -शादी समारोह से गांव जाते समय हुआ हादसा
    -दूल्हे सहित 15 घायल
    -सभी का अस्पताल में इलाज जारी

     

  • Dham Dhirendra Shastri
    -बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं
     -इस बार उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है
    -उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता की इच्छा के मुताबिक शादी करेंगे

     

  • Gwalior Congress News
    - लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका
    -  यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय पाल यादव ने थामा बीजेपी का हाथ
    - अजय पाल यादव सांसद केपी यादव के भाई हैं.
    - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी में हुए शामिल

  • CM Vishnudeo sai big Announcement
    - सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला
    - प्रदेश में 14 फरवरी मातृ पितृ दिवस घोषित
    - कंडोरा में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में सीएम ने की घोषणा।

  • Shajapur Barat Accident 
    - शाजापुर में हुआ बड़ा बस हादसा 
    - ट्रॉली सड़क किनारे पलटी खाई
    - ट्रॉली में सवार थे बाराती
    - इस हादसे में  15 बाराती घायल हो गए.

  • Korba Rain news
    -  कोरबा में एक बार फिर मौसम ने ली करवट,
    - दिनभर से बिगड़ा मौसम शाम होते ही बारिश में तब्दील
    -  ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू
    - लोगों ने लिया छतरी का सहारा

  • Janjgir Champa Accident News
    -  कार और बोलेरो की आपस में जोरदार भिडंत
    - बोलेरों में 9 लोग सवार थे
    -  हादसे में 1 महिला की इलाज के दौरान मौत
    - 4 महिला घायल, कार सवार 2 लोगों भी आई चोट
    -  पामगढ़ थाना की भैंसों गांव की घटना

  • U-19 World Cup India vs Australia 
    - ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का टारगेट दिया
    - अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर
    - भारत के पास इतिहास रचने का मौका

  • Raipur Club Firing News
    रायपुर में हाईपर क्लब में चली थी गोलियां
    पुलिस ने पकड़े फायरिंग करने वाले आरोपी
    4 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

  • PM Modi jhabua Visit: झाबुआ में बोले पीएम मोदी
    -  मेरे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है.
    - आपका सम्मान भी और आपका विकास भी... ये मोदी की गारंटी है.
    - आपके सपने, आपके बच्चों के सपने, नौजवानों के सपने... ये मोदी का संकल्प है.

     

  • PM Modi jhabua Visit: पीएम मोदी की बड़ी बातें

    - एमपी में कांग्रेस पर साधा निशाना
    - 2023 में कांग्रेस की विधान सभा चुनाव में छुट्टी हुई थी- पीएम मोदी 
    - 2024 में पूरे कांग्रेस का सफाया होना तय है- मोदी

  • PM Modi MP Vist Live: पीएम मोदी कर रहे झाबुआ को संबोधित
    - झाबुआ जितना मप्र से जुड़ा है, उतना गुजरात से भी जुड़ा है- मोदी
    - मैं आप सभी को भगोरिया की शुभकामनाएं देता हूं.
    - मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है.

  • PM Modi MP Vist Live: पीएम मोदी कर रहे झाबुआ को संबोधित
    - MP में बोले पीएम नरेंद्र मोदी  
    - मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नहीं आया-  नरेंद्र मोदी
    - MP में विधानसभा चुनाव में जनता ने मूड बताया

  • झाबुआ में जनसभा तो संबोधित कर रहे पीएम मोदी LIVE

  • PM Modi MP Vist Live: आदिवासी वेशभूषा में PM मोदी

  • PM मोदी ने दी MP को बड़ी सौगात

  • PM Modi LIVE: सभास्थल पर PM मोदी का रोड शो

  • PM Modi Live: झाबुआ में CM राइज स्कूल का शिलान्यास
    PM मोदी ने झाबुआ में किया CM राइज स्कूल का शिलान्यास

  • PM Modi Live: पीएम ने जारी की आहार अनुदान की मासिक किस्त
    - PM मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त जारी की
    - पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए
    - प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 550 से अधिक गांवों के लिए राशि ट्रांसफर की
     

  • PM ने झाबुआ को दी 'नल जल योजना' की सौगात
    PM मोदी ने झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए 'नल जल योजना' समर्पित की
    - करीब 11 हजार घरों को नल से मुहैया कराया जाएगा पानी

  • PM मोदी ने रखी टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला
    - PM ने खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी
    - PM मोदी ने 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
    - कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया
     

  • PM मोदी ने किया इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण
    - PM ने किया 27.15 करोड़ लागत वाले रतलाम में रेलवे फुट ओवरब्रिज और मेघनगर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास
    -  236.82 करोड़ से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर और 2137 करोड़ में बनी बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी लाइन का लोकार्पण
    - 604 करोड़ की लागत वाली इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण

  • PM Modi Jhabua Visit: PM मोदी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
    - PM मोदी ने 6511.95 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण
    - 1042.26 करोड़ की लागत वाले 8 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी
     

  • CM मोहन यादव ने किया PM मोदी का स्वागत
    - X पर लिखा- मध्‍यप्रदेश की पावन धरा पर आपका हार्दिक स्‍वागत है, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट ने किया PM मोदी का स्वागत 

  • PM मोदी पहुंचे इंदौर
    इंदौर से झाबुआ के लिए रवाना हुए PM मोदी 

  • मुख्यमंत्री झाबुआ के लिए रवाना
    - राज्यापाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव झाबुआ रवाना 
    - झाबुआ में जनजातीय कुंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल 
    - पीएम मोदी 7500 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की पीएम आज एमपी को सौगात देंगे

  • Bhopal News:
    CM डॉ. मोहन यादव ने दीनदयाल उपाध्यक्ष की जयंती पर लालघाटी स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
    सीएम ने कहा- दीनदयाल उपाध्याय हमारे आदर्श हैं. 
    - उनके विचार उनके समाज कल्याण के कार्य अमर है
    -आज ही के दिन पीएम झाबुआ आ रहे हैं
    - पिछड़े क्षेत्र में पीएम मोदी आ रहे हैं
    - जनजातीय कुंभ का आयोजन झाबुआ में किया जा रहा है
    - विकास को नई रफ्तार पीएम मोदी देंगे

  • Raipur News:क्लब में चली गोली
    राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित क्लब में चली गोली
    युवती से पुराने प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद में चली गोली
    भांठागांव निवासी रोहित तोमर और गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल में प्रेम संबंध को लेकर चली गोली
    विवाद के दौरान रोहित ने विकास पर हमला करते हुए उसकी गाड़ी में की तोड़फोड़
    जवाब में विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से किया हवाई फायर
    पुलिस में दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार
    तेलीबांधा थाना इलाके का मामला

  • Bhopal News: CM डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे लालघाटी 
    पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया माल्यार्पण
    बीजेपी के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्यक्ष की जयंती आज

  • जांजगीर चांपा न्यूज: 14 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला
    - 14 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का हुआ तबादला
    - जांजगीर कलेक्टर आकाश छीकारा ने जारी किया आदेश
    - जांजगीर ,अकलतरा,पामगढ़, बलौदा बम्हनीडीह राहौद सारागांव के बदले प्रभार
    - बजरंग लाल साहू तहसीलदार जांजगीर को भेजा गया पामगढ़
    - राजकुमार मरावी तहसीलदार सारागांव को जांजगीर तहसीलदार बनाया गया
    - कृष्ण कुमार जायसवाल तहसीलदार चांपा को बम्हनीडीह तहसीलदार बनाया गया
    - अभिषेक सिंह यादव को जिला कार्यालय से नायब तहसीलदार जांजगीर का दिया गया प्रभार

  • मंडला न्यूज। Mandla News
    - देर रात मकान में लगी भीषण आग
    - धु-धु कर जला मकान और सामान
    - आग लगने का कारण अज्ञात
    - महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राभाट के झंगा टोला की घटना
    - बम्हनी नगर पंचायत से पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

  • Raipur News। Chhattisgarh Corona Update
    छत्तीसगढ़  में कोरोना के मिले 8 नए मरीज
    - रायपुर में 3, बालोद और बिलासपुर में 2-2 और कांकेर से एक नए मरीज की पहचान
    - प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 92
    - कुल 12 मरीज हुए डिस्चार्ज

  • आज सक्ती पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
    - कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सक्ती जिले में
    - राहुल गांधी करेंगे रोड शो
    - सक्ती के अग्रसेन चौक में होगी आम सभा
    - कांग्रेसियों ने की तैयारी
    - यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह
    - दोपहर 3:00 बजे होगी सभा

  • MP Weather News: MP में ठंड की वापसी
    - एमपी सर्दी रिटर्न्स, कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
    - एमपी में मौसम बिगड़ने वाला है, बारिश का पूर्वानुमान
    - मध्य प्रदेश में 13 फरवरी तक बारिश और तेज आंधी का दौर
    - बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी-बालाघाट में आज बूंदाबांदी; जबलपुर, सागर, रीवा संभाग भी भीगेंगे
    - खजुराहो,दतिया,पचमढ़ी में कड़ाके दार ठंड का दौर
     

  • CM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री सुबह 9.40 बजे लालघाटी, भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
    - दोपहर 12.10 बजे प्रधानमंत्री का हेलीपेड झाबुआ आगमन एवं स्वागत (माननीय प्रधान मंत्री के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता)
    - 12.10 से 2 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम -विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण एवं विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण
    - 2.55 बजे हेलीपेड झाबुआ से हेलीपेड पुलिस लाइन उज्जैन आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मलित होंगे
    - रात को 8.30 बजे भोपाल निवास आगमन
     

     

  • CM विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
    - आज जशपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
    - जशपुर में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
    - श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
    - जशपुर से रवाना होकर जाएंगे दुर्ग
    - दुर्ग में आयोजित मंत्री विधायको सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - वीर नारायण सिंह शहीद बलिदान दिवस कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

  • CGPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज
    प्रदेश भर के 1 लाख 58 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
    दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
    पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी 3 से 5 बजे तक आयोजित
    डिप्टी कलेक्टर परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
    परीक्षा में पारदर्शिता पर फोकस
    प्रदेश भर में बनाए गए 64 परीक्षा केंद्र

  • Bhopal News: 
    - राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल जारी
    - आज  भोपाल के 15 इलाकों में बिजली गुल रहेगी
    - सुबह 9बजे से गोविंदपुरा में बिजली कटौती रहेगी
    - एमपी नगर समेत कई इलाको में बिजली गुल रहेगी
     

  • Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in Chhattisgarh
    - राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में आज फिर से होगी शुरू
    - दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को रायगढ़ से फिर से शुरू होगी यात्रा
    - गांधी प्रतिमा चौक से लेकर केवड़ा बड़ी बस स्टैंड तक तकरीबन 2 किलोमीटर राहुल गांधी पदयात्रा भी करेंगे 
    - इस दौरान राहुल गांधी नुक्कड़ सभा करेंगे और खरसिया होते हुए सक्ति के लिए रवाना होंगे
     

  • PM Modi MP Visit
    - लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज आज
    - PM मोदी चुनावी प्रचार का करेंगे शंखनाद
    - झाबुआ में पीएम मोदी दौरा
    - झाबुआ से कई राज्यों को साधेंगे पीएम मोदी
    - लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज आज
    - झाबुआ से कई राज्यो को साधेंगे पीएम मोदी
    - आदिवासी जिला झाबुआ से  PM मोदी का आदिवासी हितेषी मैसेज
    - झाबुआ से राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र में मैसेज देंगे PM
    - झाबुआ भील आदिवासी बहुल इलाका है
    - पश्चिमी एमपी में आदिवासी बाहुल 3 सीट आरक्षित हैं, जबकि गुजरात में 2,राजस्थान की 2 सीट आती है
     

  • PM Modi Jhabua Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर PM मोदी
    - झाबुआ में 7500 करोड़ के कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
    - स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link