आज जून महीने की शुरुआत हो गई है, और पहले ही दिन लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है. हालांकि एलपीजी (LPG Gas Cylinder Price) के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Trending Photos
LPG Cylinder Price Cheper: आज जून महीने की शुरुआत हो गई है, और पहले ही दिन लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है. हालांकि एलपीजी (LPG Gas Cylinder Price) के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कमी की गई थी.बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपये की कटौती गई है. जिसके बाद इसकी नई कीमत 1773 रुपये हो गई है. पिछले महीने तक कमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1103 बना हुआ है. भोपाल में कर्मिशयल एलपीजी सिलेंडर के भाव 1627 रुपये है.
#TheBreakfastShow || महंगाई पर आम लोगों को बड़ी राहत, देशभर में सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर #LPGCylinderPrice #LPGGas
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/QLymzcWYgG
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) June 1, 2023
कहां कितने रुपये हैं घरेलू एलपीजी के दाम
बता दें कि पिछल कई महीनों से घरेलू एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछली बार मार्च के दौरान ही बदलाव देखने को मिला था. जिसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. एमपी कई शहरों में इस तरह है. भोपाल में 1108.5, ग्वालियर 1186, इंदौर 1131 रुपये, जबलपुर 1109, उज्जैन, 1162 रुपये हो चुका है.
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जानिए आपके शहर का रेट