Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण मोक्ष के उपरांत कर लें ये काम, नहीं लगेगा ग्रहण का दोष
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1431523

Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण मोक्ष के उपरांत कर लें ये काम, नहीं लगेगा ग्रहण का दोष


Lunar Eclipse 2022 Niyam: भारत में चंद्रग्रहण काल का समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगा. काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो ग्रहण खत्म होने के बाद यदि आप स्नान-दान करते हैं तो आपके ऊपर ग्रहण का प्रभाव नहीं लगेगा.

Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण मोक्ष के उपरांत कर लें ये काम, नहीं लगेगा ग्रहण का दोष

 

Chandra Grahan Kab Khatm Hoga: आज यानी 08 नवंबर को साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण लगा हुआ है. भारत में चंद्रग्रहण 05 बजकर से शुरू होकर 06 बजकर 19 मिनट रहेगा. शास्त्रों में चंद्रग्रहण काल को बहुत अशुभ माना जाता है. वहीं ज्योतिष की मानें तो इस बार का चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में लग रहा है, जो बेहद अशुभ है. ज्योतिष की मानें तो जिस तरह चंद्रग्रहण के दौरान सभी प्रकार के मांगलिक व शुभ कार्य वर्जित होते हैं. वहीं कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिसे चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद करने से चंद्रग्रहण का दोष नहीं लगता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो कार्य जिसे चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद करना चाहिए.

कब खत्म होगा ग्रहण का सूतक
चंद्रग्रहण की शुरुआत दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से ही हो गई है, जिसका संपूर्ण पृथ्वी से पूर्ण रूप से समापन शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा. वहीं भारत में चंद्रग्रहण की शुरुआत शाम 05 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 06 बजकर 19 मिनट पर होगा. ग्रहण काल के समय को बहुत अशुभ माना गया है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान-दान का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग ग्रहण मोक्ष के उपरांत स्नान-दान सहित विधि विधान से कुछ कार्य करते हैं उन पर चंद्रग्रहण का दोष नहीं लगता है. 

चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम

  • चंद्रग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद घर की साफ-सफाई कर स्नान करें. इसके बाद घर के चारों तरफ गंगाजल छिड़कें.
  • चंद्रग्रहण के मोक्ष के उपरांत पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभ होता है.
  • ग्रहण मोक्ष के बाद स्नान करने के बाद जरुरतमंदों को दान दें. इस दौरान आप ग्रहण के समय पहने हुए कपड़ों का भी दान कर सकते हैं.
  • ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिर की साफ-सफाई कर देवी-देवता की प्रतिमा पर गंगाजल छिड़कें.
  • चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिलाएं अवश्य स्नान करें और अन्न का दान करें.
  • चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद घर के पुरोहितों को बुलाकर भोजन कराएं और उन्हें सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें.

ये भी पढ़ेंः चंद्रग्रहण से मेष और तुला राशि वालों के जीवन में आ सकती है तबाही, जानिए बचाव के उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

TAGS

chandra grahan khatam hone ka timechandra grahan sutak timekab khatam hoga grahan ka sutakचंद्रग्रहण कब खत्म होगाचंद्रग्रहण कितने बजे खत्म होगाकब खत्म होगा ग्रहण का सूतकग्रहण दोष से मुक्ति के उपायग्रहण से बचने के उपायchandra grahan 2022 in india date and timechandra grahan 2022 sutakChandra Grahan 2022 sutak kaalWhen is lunar eclipse until what time is 2022when is lunar eclipse in 2022when is lunar eclipse 2022 8 november timewhen is lunar eclipse 2022 horoscopewhen is lunar eclipse 2022 timewhat to do after lunar eclipse is overwhat to do after eclipse is overastrology todayAstrology Today In Hindiचंद्र ग्रहण कितने बजे तक हैचंद्रग्रहण कितने बजे से कितने बजे तक हैचंद्र ग्रहण कब है 2022 नवंबर टाइम8 नवंबर 2022 चंद्र ग्रहण समय सूतक टाइमनवंबर में चंद्र ग्रहण कब हैचंद्र ग्रहण कब है 2022 8 november timeचंद्र ग्रहण कब है 2022 राशिफलचंद्र ग्रहण कब है 2022 समयचंद्रग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना चाहिएग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें

Trending news