madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में अब प्री-वेडिंग के लिए सरकार ऐतिहासिक संग्रहालयों और स्मारकों के लिए परमिशन को आसान बनाने जा रही है. इन स्मारकों संग्रहालय, ऐतिहासिक धरोहरों और परिसरों में प्री वेडिंग शूट के लिए ऑफर आते थे, लेकिन परमिशन मिलने में काफी समय लग जाता था. कागजी प्रक्रियाओं में लगने वाला समय और परमिशन नहीं मिलने का जोखिम भी खत्म हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग ने इच्छुक लोगों को यह सुविधा देने के लिए अब परमीशन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी है.


आवेदनों में हुई बढ़ोतरी
पिछले कुछ समय से  प्री -वेडिंग शूट, फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी, ड्रोन शूट, ऑडिटोरियम, ग्राउंड बुकिंग  और फोटोग्राफी के लिए इन जगहों के लिए परमिशन की मांग की जा रही थी. इन ऐतिहासिक स्थलों और विरासतों को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.  जिसके चलते बुकिंग और पूछताछ के लिए आने वाले आवेदनों में बढ़ोतरी हुई है.


सरकार ने बनाया पोर्टल
फिलहाल ये पूरा प्रोसेस मैन्यूअल रूप से किया जाता है, और अनुमित दी जाती है. आवेदन पहले प्रदेश के जिलों के स्थानीय ऑफिस और फिर भोपाल में अनुमित के लिए जाते हैं. इसे देखते हुए संचालनालय पुरातत्व द्वारा अनुमतियों को मंजूरी की प्रक्रिया व्यवस्थित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. जिसके चलते माध्यम से आम लोग घर बैठे अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. अब लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होंगे.


यहां कर सकते हैं आवेदन
ई-गवर्नेंस सेवाओं में व्हाट्सएप्प चैटबॉट के माध्यम से अब घर बैठे लोग संग्रहालय और स्मारकों को भ्रमण करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन परमिशन के लिए https://archaeology.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक करने हेतु व्हाट्सएप्प चैटबॉट नंबर +91-9522840076 से कर सकते है.