Diljit Dosanjh Chandigarh Show: दिलजीत दोसांझ का 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाइव शो होने जा रहा है. इसे लेकर चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत दोसांझ को कुछ सॉन्गंस ना गाने की सलाह दी है.
Trending Photos
Diljit Dosanjh Chandigarh Show: चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ को शनिवार को यहां होने वाले उनके 'लाइव शो' के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी है. आयोग ने कहा है कि शराब से संवेदनशील उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी परामर्श में विशेष रूप से 'पटियाला पैग', 5 तारा और केस आदि गानों का उल्लेख किया गया है. साथ ही शराब, मादक पदार्थों या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों के प्रति भी आगाह किया गया है.
तेलंगाना सरकार द्वारा भी जारी किया गया था ऐसा ही नोटिस
यह निर्देश पिछले महीने तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में दोसांझ के शो के दौरान जारी किए गए इसी तरह के निर्देश के बाद आया है, जहां उन्हें शराब और मादक पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गानों से परहेज करने को कहा गया था. नोटिस में तेज आवाज और चमकती रोशनी के कारण बच्चों को मंच पर आमंत्रित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था.
Kullu News: मलाणा गांव में आपदा के पांच महीने बाद भी नहीं सुधरे हालात
शो के लिए जारी परामर्श में सीसीपीसीआर अध्यक्ष ने कहा...
चंडीगढ़ के शो के लिए जारी परामर्श में सीसीपीसीआर अध्यक्ष ने कहा, हमारे संज्ञान में आया है कि दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित 'एग्जीबिशन ग्राउंड' में होने वाले अपने लाइव शो में प्रस्तुति देने जा रहे हैं. सीसीपीसीआर ने कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में संबंधित परामर्श जारी करने का निर्णय लिया गया है. आयोग की सलाह में यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि 25 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब न परोसी जाए, क्योंकि ऐसा करना किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है.
(भाषा)
WATCH LIVE TV