MP में प्री-वेडिंग शूट का मजा होगा दोगुना, ऐतिहासिक धरोहरों पर शूटिंग की मिलेगी परमिशन, जानें प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2555439

MP में प्री-वेडिंग शूट का मजा होगा दोगुना, ऐतिहासिक धरोहरों पर शूटिंग की मिलेगी परमिशन, जानें प्रक्रिया

mp toursim-मध्यप्रदेश में अब प्री-वेडिंग शूट का मजा दोगुना होने वाला है. राज्य सरकार ऐतिहासिक स्मारकों और विरासतों में प्री-वेडिंग शूट की परमिशन देने जा रही है. इस प्रकिया को सरकार ने आसान बनाने जा रही है, अब किसी भी शूट के लिए परमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

MP में प्री-वेडिंग शूट का मजा होगा दोगुना, ऐतिहासिक धरोहरों पर शूटिंग की मिलेगी परमिशन, जानें प्रक्रिया

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में अब प्री-वेडिंग के लिए सरकार ऐतिहासिक संग्रहालयों और स्मारकों के लिए परमिशन को आसान बनाने जा रही है. इन स्मारकों संग्रहालय, ऐतिहासिक धरोहरों और परिसरों में प्री वेडिंग शूट के लिए ऑफर आते थे, लेकिन परमिशन मिलने में काफी समय लग जाता था. कागजी प्रक्रियाओं में लगने वाला समय और परमिशन नहीं मिलने का जोखिम भी खत्म हो जाएगा. 

मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग ने इच्छुक लोगों को यह सुविधा देने के लिए अब परमीशन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी है.

आवेदनों में हुई बढ़ोतरी
पिछले कुछ समय से  प्री -वेडिंग शूट, फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी, ड्रोन शूट, ऑडिटोरियम, ग्राउंड बुकिंग  और फोटोग्राफी के लिए इन जगहों के लिए परमिशन की मांग की जा रही थी. इन ऐतिहासिक स्थलों और विरासतों को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.  जिसके चलते बुकिंग और पूछताछ के लिए आने वाले आवेदनों में बढ़ोतरी हुई है.

सरकार ने बनाया पोर्टल
फिलहाल ये पूरा प्रोसेस मैन्यूअल रूप से किया जाता है, और अनुमित दी जाती है. आवेदन पहले प्रदेश के जिलों के स्थानीय ऑफिस और फिर भोपाल में अनुमित के लिए जाते हैं. इसे देखते हुए संचालनालय पुरातत्व द्वारा अनुमतियों को मंजूरी की प्रक्रिया व्यवस्थित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. जिसके चलते माध्यम से आम लोग घर बैठे अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. अब लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होंगे.

यहां कर सकते हैं आवेदन
ई-गवर्नेंस सेवाओं में व्हाट्सएप्प चैटबॉट के माध्यम से अब घर बैठे लोग संग्रहालय और स्मारकों को भ्रमण करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन परमिशन के लिए https://archaeology.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक करने हेतु व्हाट्सएप्प चैटबॉट नंबर +91-9522840076 से कर सकते है. 

 

Trending news