छतरपुर। मध्य प्रदेश की सियासत में इस वक्त जमकर हलचल देखी जा रही है. कल से ही बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है, वहीं अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक राजेश शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं से बातचीत हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार विधायक बने हैं राजेश शुक्ला 
छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से राजेश शुक्ला पहली बार विधायक बने हैं, उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव जीता है. बताया जा रहा है कि अब वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. चर्चा है कि उनकी बीजेपीू के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात हो चुकी है. राजेश शुक्ला 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 


बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से ही उनकी बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है, खास बात यह है कि राजेश शुक्ला ने खुद फोन पर इस बात के संकेत दिए हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 


 




नहीं जाएगी विधायकी 
अगर राजेश शुक्ला बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनकी विधायकी भी नहीं जाएगी. क्योंकि वह समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं, ऐसे में अगर वह बीजेपी में शामिल होंगे तो उन पर दलबदल कानून लागू नहीं होगा, जिससे उनकी विधायकी भी नहीं जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी वह बीजेपी का समर्थन कर चुके हैं, जब कमलनाथ सरकार गिरी थी उसके बाद शिवराज सरकार बनने के बाद उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया था, जबकि राज्यसभा चुनाव में भी राजेश शुक्ला ने बीजेपी प्रत्याशी को ही वोट दिया था. 


ये भी पढ़ेंः MP में बड़ी राजनीतिक हलचल, बसपा विधायक थाम सकते हैं बीजेपी का दामन


WATCH LIVE TV