मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार घोषित, इस बार डबल होगा इनाम, देखें पूरी लिस्ट
Madhya Pradesh State Level Sports Awards: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय खेल पुरुस्कारों की घोषणा कर दी है. इसमें बलवीर सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है. वहीं 12 अन्य खिलाड़ियों का नाम विक्रम अवार्ड के लिए घोषित किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने एकलव्य और विश्वामित्र पुरस्कारों का ऐलान भी कर दिया है.
Madhya Pradesh State Level Sports Awards: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने साल 2021 के राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों (State Level Sports Awards 2021) की घोषणा कर दी है. इसमें इसमें बलवीर सिंह ( Balveer Singh ) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ( Lifetime Achievement Award) मिला है. इसके साथ ही 12 अन्य खिलाड़ियों का नाम ऐलान विक्रम अवार्ड ( Vikram Award ) के लिए किया गया है. सरकार ने एकलव्य ( Eklavya Award ) और विश्वामित्र ( Vishwamitra Award ) का भी ऐलान कर दिया है.
यहां देखें खेल पुरस्कारों की सूची
- ग्वालियर के बलवीर सिंह कुशवाहा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
- उज्जैन के मुजाहिद बेग को स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार मिलेगा
ये भी पढ़ें: शराब पार्टी के बाद लिवइन कपल ने खेला लूडो, फिर हुआ ऐसा की पहुंच गए अस्पताल, वहां भी मचा हंगामा
विक्रम अवार्ड की लिस्ट
- नर्मदापुरम की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी अध्या तिवारी
- इंदौर की तैराक एनी जैन
- धार की कयाकिंग-केनोइंग खिलाड़ी आरती नाथ
- भोपाल की शूटिंग खिलाड़ी मनीषा कीर
- इंदौर की घुड़सवार सुदीप्ति हजेला
- इंदौर के योगा खिलाड़ी रोहित वाजपेयी
- इंदौर की बेडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांशी परदेशी
- जबलपुर की खो-खो खिलाड़ी नैंसी जैन
- इंदौर की कबड्डी खिलाड़ा कंचन ज्योती दीक्षित
- देवास की सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी रागनी चौहान
- भोपाल की जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा
- भोपाल के सहासिक खिलाड़ी भगवान सिंह कुसवाहा
- सतना के साहसिक खिलाड़ी रत्नेश पांडे
ये भी पढ़ें: घर में भूलकर न लगाएं ये 5 पौधे, आर्थिक तंगी से हो जाएंगे बर्बाद
एकलव्य पुरस्कार की सूची में 9 खिलाड़ी
- भोपाल की सॉफ़्ट टेनिस खिलाड़ी अंशिका कनौजिया
- इंदौर की कयाकिंग केनोइंग खिलाड़ी शिखा चौहान
- देवास की कुश्ती खिलाड़ी पूजा
- अशोक नगर की वूशू खिलाड़ी श्रुति सरवैया
- होशंगाबाद के शूटिंग खिलाड़ी अर्जुन ठाकुर
- इंदौर की तैराक कन्या नैय्यार
- विदिशा के एथलीट इकराम अली ख़ान
- देवास के रोइंग खिलाड़ी गोपाल ठाकुर
- भोपाल की शूटिंग बॉल खिलाड़ी सिद्धि छतवानी
ये भी पढ़ें: MP में खाद पर राजनीति! लाइन में अन्नदाता; शिवराज सरकार से मांगा गया श्वेतपत्र
विश्वामित्र पुरस्कार ( खेल प्रशिक्षकों के लिए)
- ग्वालियर के कराते प्रशिक्षक पारितोष शर्मा
- भोपाल के कुश्ती प्रशिक्षक विनय प्रजापति
- उज्जैन के मलखंभ प्रशिक्षक मोहनलाल बमबोरिया
ये भी पढ़ें: नर्मदांचल की बेटी को मिलेगा विक्रम अवार्ड, प्रदेश के 12 खिलाड़ियों का होगा सम्मान
दोगुनी हो गई पुरस्कार राशि
प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों के लिए चयनित खिलाड़ियों को दोगुनी पुरस्कार राशि दी जाएगी.
- एकलव्य पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ियों को एक लाख रुपये
- विक्रम और विश्वामित्र, स्व. प्रभाष जोशी और लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये दिए जाएंगे
- पूर्व में एकलव्य पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 हज़ार रुपये
- अन्य सभी पुरस्कारों के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे