Vikram Award: नर्मदांचल की बेटी को मिलेगा विक्रम अवार्ड, प्रदेश के 12 खिलाड़ियों का होगा सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1449307

Vikram Award: नर्मदांचल की बेटी को मिलेगा विक्रम अवार्ड, प्रदेश के 12 खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Vikram Award 2021: मध्य प्रदेश में विक्रम अवार्ड 2021 की घोषणा कर दी हई है. जारी सूची के अनुसार इस साल नर्मदांचल की बेटी आध्या तिवारी समेत 12 खिलाड़ियों का चयन सम्मान के लिए किया गया है.

Vikram Award: नर्मदांचल की बेटी को मिलेगा विक्रम अवार्ड, प्रदेश के 12 खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Vikram Award 2021: नर्मदापुरम। नर्मदांचल की बेटी और सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी का चयन विक्रम अवार्ड के लिए किया गया है. इस खबर से नर्मदापुरम में खुशी की लहर है. लोग लगातर बधाई दे रहे हैं. अब विक्रम अवार्ड मिलने से आध्या को मध्यप्रदेश शासन सरकारी नौकरी के साथ 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देगी. अवार्ड की घोषणा होने के बाद से ही आध्या के घर में जश्न का माहौल है.

12 खिलाड़ियों में पहले स्थान पर आध्या तिवारी
खेल युवा एवं कल्याण विभाग ने शनिवार को विक्रम अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में शहर की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी का नाम प्रथम स्थान पर है.

VIDEO: पुलिस का माल असुरक्षित! स्टेशन से बाइक उठा ले गया चोर

कम उम्र की एकमात्र पहली महिला खिलाड़ी
आध्या तिवारी एशियाड में सॉफ्ट टेनिस खेलने वाली प्रदेश की सबसे कम उम्र की एकमात्र पहली महिला खिलाड़ी भी रह चुकी है, जिन्होंने सन 2018 में एशियार्ड में एशियन जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता था. आध्या को एकलव्य अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में फिर हुआ परिवर्तन, मध्य प्रदेश में अब इतने दिन चलेंगे राहुल गांधी

 3 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया
आध्या को बचपन से ही टेनिस का शौक था. वह हमेशा टेनिस मैच ही देखा करती थी. आध्या ने 3 साल की उम्र से टेनिस ग्राउंड जाना शुरू कर दिया था. तब पिता ने आध्या के खेलने के लिए टेनिस ग्राउंड बनाया. आध्या की कड़ी मेहनत और पिता के मार्गदर्शन से सात साल की उम्र में आध्या ने पहला नेशनल खेला और 10 वर्ष की उम्र में आध्या ने वुमन चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली थी.

कई स्पर्धा में भी शामिल हो चुकी हैं
आध्या जापान, जर्मनी, इंडोनेशिया, कोरिया और थाईलैंड में होने वाली स्पर्धा में भी शामिल हो चुकी हैं. 13 साल की उम्र में आध्या सॉफ्ट टेनिस का वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेल चुकी हैं. अब विक्रम अवार्ड के लिए चयनित होने के बाद आध्या देश के लिए कुछ और करना चाहती हैं, तो परिवार भी इंटरनेशनल लेवल पर मेडल मिले यही सपना देख रहा है.

VIDEO: अपने ही मंत्रियों को विभीषण बोल गए BJP के प्रदेश प्रभारी, जानें किस-किस का नाम लिया

इन 12 खिलाड़ियों को मिलेगा विक्रम अवार्ड
- नर्मदापुरम की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी अध्या तिवारी
- इंदौर की तैराक एनी जैन
- धार की कयाकिंग-केनोइंग खिलाड़ी आरती नाथ
- भोपाल की शूटिंग खिलाड़ी मनीषा कीर
- इंदौर की घुड़सवार सुदीप्ति हजेला
- इंदौर के योगा खिलाड़ी रोहित वाजपेयी
- इंदौर की बेडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांशी परदेशी
- जबलपुर की खो-खो खिलाड़ी नैंसी जैन
- इंदौर की कबड्डी खिलाड़ा कंचन ज्योती दीक्षित
- देवास की सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी रागनी चौहान
- भोपाल की जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा
- भोपाल के सहासिक खिलाड़ी भगवान सिंह कुसवाहा
- सतना के साहसिक खिलाड़ी रत्नेश पांडे

Trending news