ब्रॉडगेज रेलवे के नक्शे पर आया मंडला, पैसेंजर ट्रेन चलाकर शुरू हुआ स्टेशन
एमपी का टूरिस्ट और ऐतिहासिक शहर मंडला अब ब्रॉड गेज रेलवे से जुड़ गया है. गुरुवार को पैसेंजेर ट्रेन को झंडी दिखाकर ब्रॉड गेज का शुभारंभ किया गया.
विमलेश मिश्र/मण्डला: मंडला जिले वासियों को आज ब्रॉडगेज रेल की सौग़ात मिली है. आज नगर के महाराजपुर रेलवे फोर्ट स्टेशन से केंद्रीय इस्पात ओर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हरी झंडी दिखाकर यात्री रेल की शुरुआत की.
दो पालियों में चलाई जा रहींं चार यात्री ट्रेनें
ये रेल दो सुबह और दो शाम दो पालियों में कुल चार यात्री ट्रेन चलाई जाएंगी जो मण्डला से नैनपुर होते हुए जबलपुर ओर जबलपुर से नैनपुर होते हुए मण्डला पहुंचेगी.
सस्ती दरों पर मिलेगी यातायात सुविधाएं
ये पैसेंजर ट्रेनें शुरू होने से एक तरफ आमजन ओर व्यापारियों को सुलभ ओर सस्ती दरों पर यातायात सुविधाएं मिलेंगी. वहींं, जिले के व्यापार, पर्यटन व शैक्षणिक क्षेत्र में सुविधाएं सुलभ होंगी.
आने वाले समय में चलेगी दिल्ली और भोपाल के लिए सीधी रेल
पैसेंजर ट्रेन के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री व मण्डल रेल प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में जल्द ही दिल्ली और भोपाल के लिए सीधी रेल चलाई जाएंगी. वहींं, जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सहित अन्य पर्यटन स्थलों और खनिज संपदाओं के निर्यात को बढ़ावा देने अन्य ट्रेनों के संचालन की भी योजना है.
यात्री गाड़ी का नाम कान्हा पैसेंजर ट्रेन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज शुरू की गई यात्री गाड़ी का नाम कान्हा पैसेंजर ट्रेन रखने पर भी बातचीत की जाएगी.
कई प्रयासों के बाद शुरू हुई है ट्रेन
मंडला फोर्ट स्टेशन से यात्री गाड़ियां प्रारंभ करने को लेकर कई स्तरों पर प्रयास किए जाते रहे हैं. जिले के एक प्रतिनिधि मंडल की ओर से मंडला से ट्रेन प्रारंभ किए जाने को लेकर रेल मंत्री से भी मुलाकात की गई थी. साथ ही रेल अधिकारियों से पत्रों के माध्यम से बातचीत की. इस पत्राचार के माध्यम से मंडला से देश-प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए यात्री ट्रेन प्रारंभ किए जाने की मांग की जाती रही है.
जुआ खेलते हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, खुद के थाने में हुई FIR