प्रमोद शर्मा/भोपाल: भोपाल एयरपोर्ट के आसपास न तो अतिक्रमण किया जा सकेगा और न ही मांस-मछली की दुकानें लगेंगी. इस पर रोक लगाने के लिए एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग मंगलवार को कमिश्नर गुलशन बामरा ने ली, जिसनें फैसला लिया गया कि आसपास मांस-मछली की दुकानें हटाई जाएगी. ताकि रन-वे पर कोई पक्षी न मंडराए और इससे कोई हादसा न हो. इस बैठक में यह भी तय हुआ कि एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए एंबुलेंस रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमिक्रॉन से अलर्ट हुआ इंदौरः सख्ती की शुरूआत, अगर ऐसा नहीं किया तो होगी कार्रवाई


बर्ड स्ट्राइक का खतरा कम होगा
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के नजदीक खुली मांस और मछली की दुकानें हटाने का मीटिंग में निर्णय हुआ है. वहीं, जैकाल (सियार) और कुत्तों के प्रवेश से खतरे को देखते हुए वन विभाग जरूरी कदम उठाएगा. मांस मछली की दुकान हटने से बर्ड स्ट्राइक का खतरा भी होगा, जिससे दुर्घटना होने की संभवना नहीं होगी.


क्या होता है बर्ड स्ट्राइक?
जानकार बताते हैं कि पक्षियों के टकराने की घटनाएं अधिकतर विमान के टेकऑफ या लैंडिंग (Takeoff and landing) के समय होती हैं. जब विमान टेक ऑफ या लैंड (Takeoff and landing) कर रहा होता है तो एयरपोर्ट के आस-पास उड़ रहे पक्षियों के टकराने का खतरा सबसे अधिक होता है. ये पक्षी कम ऊंचाई पर उड़ रहे होते हैं इसलिए विमान की चपेट में आ जाते हैं. इससे विमान को क्षति पहुंचती है और कई बार यह दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हो जाता है.


मंडप सजा, वरमाला हुई, अचानक बाहर निकला दहेज का जिन्न, बिना दुल्हन के ही लौट गई बारात


एयरपोर्ट पर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे चार्ज
इसके अलावा एयरपोर्ट पर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल भी चार्ज होंगे. कमिश्नर बामरा ने मंगलवार को चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. अब यहां पर फोर व्हीलर चार्ज हो सकेंगे.


WATCH LIVE TV