मुरैना में हंगामा! खाद के लिए खड़े किसानों पर चलाईं लाठियां, गुस्साए लोगों ने लूटा ट्रक
किसानों ने खाद से भरे ट्रक को लूटना शुरू कर दिया. कई किसान 50-50 किलो खाद की बोरियों को उठाकर भागते नजर आए. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की.
करतार सिंह राजपूत/मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खाद न मिल पाने के कारण किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला. सबलगढ़ में नाराज किसानों ने ट्रक लूटा, वहां अफरा-तफरी भी मच गई. भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के पहुंचने के बाद किसानों को लाठियों से खदेड़ा गया. जिले के जीवाजी गंज इलाके में किसानों ने रास्ते पर जाम लगाया, वहीं कैलारस में उपद्रव देखने को मिला.
प्रशासन के दावे हुए फेल
रबी की फसल बोहनी शुरू होने के पहले प्रशासन ने दावा किया था कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. अंचल में सामने आईं समस्याओं को देखकर लगता है प्रशासन के दावों की पोल खुलने लगी है. मुरैना के सबलगढ़ इलाके में खाद वितरित होना था. किसान सुबह से कतारों में लग गए,11 बजे खाद का ट्रक आते ही किसानों को उम्मीद दिखी.
यह भी पढ़ेंः- उपचुनाव के सियासी तीर: 'कांग्रेस दल नहीं दलदल है' जानिए बीजेपी ने क्यों कही ये बात
भड़के किसानों ने लूटा ट्रक
किसानों को जब कहा गया कि पहले खाद उतारेंगे फिर उसे बांटेंगे, तब उनका और गुस्सा भड़क गया. उन्होंने खाद से भरे ट्रक को लूटना शुरू कर दिया. कई किसान 50-50 किलो खाद की बोरियों को उठाकर भागते नजर आए. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की.
यह भी पढ़ेंः- रैगांव उपचुनावः 5 नामांकन निरस्त, अब बीजेपी-कांग्रेस मैदान में, सपा भी दिखाएगी दम
खाद की जगह मिल रहीं लाठियां
कैलारस के किसान खुद तो लाइन में लग ही रहे हैं, अपने घर की महिलाओं को भी लाइन में लगाया हुआ है. जिसका भी नंबर पहले आ जाए, उसे कम से कम खाद तो मिले. हालांकि उन्हें खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही हैं. जिला मुख्यालय व पोरसा में भी किसानों ने चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की. सुबह से जारी इन घटनाक्रमों में पुलिस-प्रशासन की हालत भी खराब हो गई, वहीं जनता को भी जाम के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने की नारेबाजी
खाद के संकट के बीच किसानों ने मुरैना जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चौराहे पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रशासन हालातों पर काबू कर पाता इससे पहले ही पोरसा में भी हंगामा शुरू हो गया. किसानों ने यहां भी सड़क पर जाम लगा दिया, खाद संकट गहराने के साथ ही जिले में हंगामे का माहौल भी उत्पन्न हो गया.
यह भी पढ़ेंः- SDM के घर कुछ नहीं मिला तो चोर ने लिखा पत्र- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर'
WATCH LIVE TV