SDM के घर कुछ नहीं मिला तो चोर ने लिखा पत्र- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1003984

SDM के घर कुछ नहीं मिला तो चोर ने लिखा पत्र- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर'

शनिवार को जब एसडीएम अपने आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा. पुलिस को सूचना दी, तभी कुर्सी पर उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर एक पन्ना मिला. जिसमें लिखा था, "जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर." 

SDM के घर कुछ नहीं मिला तो चोर ने लिखा पत्र- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर'

सुधीर दीक्षित/देवासः मध्य प्रदेश के देवास जिले में डिप्टी कलेक्टर के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं जब अधिकारी के यहां चोरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने वहां एक लेटर ही छोड़ दिया. जिस पर लिखा था, जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर. 

सामान नहीं मिलने से बौखलाए चोर
देवास जिले के खातेगांव के एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में पिछले दिनों चोरी की वारदात हो गई. शनिवार शाम को जब वे देवास स्थित सरकारी आवास पर आए तो उन्होंने ताला टूटा देखा. संभवतः घर में ज्यादा सामान नहीं मिलने से चोर बौखला गया और एक पत्र SDM के नाम छोड़ गया, जिसमें उसने लिखा, 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर.'

यह भी पढ़ेंः- दर्शन करो, वैक्सीन लगवाओ! रतलाम प्रशासन की अनूठी पहल, डरे हुए लोग भी लगवा रहे टीका

15 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार 15 दिनों पहले डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था. डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास ही है. पिछले 15 दिनों से आवास में ताला लगा हुआ था, इसी दौरान उसमें चोरी की वारदात हो गई.
 
लौटते ही पत्र पर पड़ी नजर
शनिवार को जब एसडीएम आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा. पुलिस को सूचना दी, तभी कुर्सी पर उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर एक पन्ना मिला. जिसमें लिखा था, "जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर." 

शायद चोर को उम्मीद थी कि सरकारी अधिकारी के आवास में उसे जमकर नगदी और ज्वेलरी मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे नाराज होकर उसने पत्र लिख डाला. कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर 30 हजार नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है.

यह भी पढ़ेंः- शराब की दुकान में दिनदहाड़े लूट! सेल्समैन ने दिखाई बहादुरी तो बदमाशों ने मारी गोली

WATCH LIVE TV

Trending news