करतार सिंह राजपूत/मुरैनाः Morena Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस टीम की गाड़ी ट्रक में जा घुसी. हादसे में ड्राइवर व तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, वहीं एक पुलिस कर्मी का इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इगनारा थाने के थे सभी कर्मी
आगरा-मुंबई हाईवे पर बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह हादसे की जानकारी मिली. बताया गया है यूपी पुलिस की टीम अलीगढ़ से ग्वालियर की ओर अपराधियों की तलाश में जा रही थी. उसी दौरान उनकी कार ट्रक में जा घुसी. हादसे के वक्त गाड़ी में इगनारा थाना पुलिस के चार कर्मी मौजूद थे, जिनमें तीन की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर की भी जान नहीं बच सकी. 


यह भी पढ़ेंः- डिंडौरी में राज्यपाल के सामने हंगामा! कांग्रेस विधायक ने कहा- मुझे बोलने नहीं दिया गया, BJP सांसद ने बता दिया नौटंकीबाज


गाड़ी को काटकर निकाला घायलों को
मामले की सूचना मिलते ही बानमोर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने दुर्घटना ग्रस्त वाहन की बॉडी को काटकर कार में बैठे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला. सभी को ग्वालियर स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने तीन पुलिसकर्मियों व चालक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. 


ट्रक चालक पर दर्ज मामला
पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मुरैना पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दे दी है. बताया गया है कि मृतकों में SI मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार समेत एक आरक्षक व चालक शामिल है. 


यह भी पढ़ेंः- महाकाल मंदिर में NRI श्रद्धालुओं से बदतमीजी! लंदन से आए मेहमान बोले- सुरक्षा कर्मी ने फाड़ी टी-शर्ट


WATCH LIVE TV