महाकाल मंदिर में NRI श्रद्धालुओं से बदतमीजी! लंदन से आए मेहमान बोले- सुरक्षा कर्मी ने फाड़ी टी-शर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1001040

महाकाल मंदिर में NRI श्रद्धालुओं से बदतमीजी! लंदन से आए मेहमान बोले- सुरक्षा कर्मी ने फाड़ी टी-शर्ट

महाकाल मंदिर में लंदन से दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया.

लंदन से आए NRI ने महाकाल थाने में शिकायत की

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैनः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में बाबा महाकाल (Mahakal Temple, Ujjain) के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं मंगलवार को लंदन से आए दो NRI श्रद्धालुओं ने शिकायत की कि मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने उनसे बदतमीजी की. उन्होंने अपनी फटी हुई टी-शर्ट दिखाते हुए कहा, यह गलत तरीका है. वहीं NRI श्रद्धालुओं की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कपड़े फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई, वह पूरे मामले की जांच करेंगे. 

मंगेतर के साथ की बदतमीजी
मूलतः बिहार के रहने वाले श्रद्धालु रविश अपनी मंगेतर सविता के साथ मंगलवार को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी मंगतेर से सुरक्षा कर्मी ने बदतमीजी की, इस बात का विरोध करने पर सुरक्षा कर्मी ने उनसे भी गलत व्यवहार किया और उनकी टी-शर्ट तक फाड़ दी. सुरक्षा कर्मी ने कहा, चल निकल यहां से, ज्यादा करेगा तो यहीं पटक के मारेंगे. 

यह भी पढ़ेंः- डिंडौरी में राज्यपाल के सामने हंगामा! कांग्रेस विधायक ने कहा- मुझे बोलने नहीं दिया गया, BJP सांसद ने बता दिया नौटंकीबाज

युवती ने बताई आपबीती
पीड़ित युवक की मंगेतर सविता ने भी बताया कि मंदिर में पूजा पाठ व दर्शन के बाद जब वह लौट रही थीं, तब पहली बार मंदिर जाने के कारण उन्हें बाहर जाने का रास्ता नजर नहीं आया. वह भटक गईं और ज्यादा आगे निकल गईं. तभी एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें बुलाकर कहा, ऐ चल इधर आ. इस बात का युवती ने विरोध कर कहा, ये क्या तरीका है बात करने का. इस पर सुरक्षा कर्मी कहने लगा, मेरा यही तरीका है. इसी बात की शिकायत दोनों ने महाकाल थाने में कर दी. 

पहली बार पहुंचे थे महाकाल दर्शन को
लंदन से पहली बार ही महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु रविश सोनत मूल रूप से बिहार के सिवान के निवासी हैं. जॉब के चलते वह लंदन में बस गए और अब वहीं रहते हैं. रविश अपनी मंगेतर सविता के साथ उज्जैन पहुंचे थे. पुलिस को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह एक NRI हैं और अक्सर दानदाता के रूप में महाकाल व अन्य मंदिरों में समय-समय पर दान देते हैं. 

यह भी पढ़ेंः- रतनजोत के फल खाने से 5 बच्चे बीमार, स्कूल से घर आते वक्त रास्ते में खाया था

थाना प्रभारी बोले- निष्पक्ष जांच होगी
पीड़ितों की शिकायत पर महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि रविश सोनत नामक NRI श्रद्धालु अपनी मंगेतर के साथ महाकाल में दर्शन करने के लिए आए थे. उन्होंने लिखित में शिकायत देकर मंदिर के सुरक्षा कर्मी पर बदतमीजी का आरोप लगाया. मामले में निष्पक्ष जांच होगी और कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- कमर्शियल गरबे पर रोक, कॉलोनी में खेल सकेंगे, 10 बजे तक डीजे को भी छूट

WATCH LIVE TV

Trending news