Mission 2023 के लिए इंदौर में 30 जिलों से जमा हो रहे आदिवासी, बीजेपी ने लगाई 2300 बसें
MP Politics: मध्य प्रदेश की 230 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की जा रही है. इसी के चलते टंट्या भील के बलिदान दिवस पर कल यानि रविवार को इंदौर में आदिवासियों का बड़ा समागम होने वाला है.
Trending Photos

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के इंदौर मैं टंट्या भील के बलिदान दिवस के मौके पर 4 दिसंबर को आदिवासियों का बड़ा समागम आयोजित किया जा रहा है. समागम में मध्य प्रदेश के 30 आदिवासी बाहुल्य जिलों से 2300 बसों में आदिवासियों को इंदौर लाया जा रहा है. यहां नेहरू स्टेडियम में आदिवासियों के इस समागम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी वोटबैंक पर खासा फोकस किया जा रहा है. प्रदेश की 230 सीटों में एससी एसटी वर्ग के लिए 35 और आदिवासी वर्ग के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. इतना ही नहीं करीब 84 सीटें ऐसी हैं, जिनपर आदिवासी वोट बैंक का खासा प्रभाव रहता है.
रॉबिनहुड कहे जाने वाले आदिवासी टंट्या भील
मध्यप्रदेश में सत्ता की डगर को देखें तो पता चलता है कि जीत के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका SC-ST और आदिवासी वर्ग की होती है. प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में एससी वर्ग के लिए 35 और आदिवासी वर्ग के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. इसके अलावा 84 विधानसभा सीटें हैं, जिसे जीतने की चाबी आदिवासियों के दिल से होकर ही जाती है. इनपर आदिवासियों का खासा दखल रहता है. इन्हें साधने के लिए पिछले कुछ समय से प्रदेश में दोनों दल कोशिशों में लगे हैं. इसी कड़ी में अब 4 दिसंबर को बड़ी संख्या में आदिवासी बाहुल्य जिलों से लोग इंदौर में जमा हो रहे हैं.
More Stories