MP Board: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, गलती करने पर शिक्षकों के कटेंगे 100 रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2122500

MP Board: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, गलती करने पर शिक्षकों के कटेंगे 100 रुपये

MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज 22 फरवरी से शुरू होगा. मंडल ने गलती करने वाले मूल्यांकनकर्ताओं के लिए सजा के तौर पर रुपये काटने का फैसला भी लिया है.

MP Board: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, गलती करने पर शिक्षकों के कटेंगे 100 रुपये

MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज 22 फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए करीब 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जो प्रदेश के 17 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. बता दें कि 10वीं का आखिरी पेपर 28 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च तक चलेगी.

प्रति कॉपी 15 और 16 रुपये
मंडल ने अलग-अलग विषय के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. इस साल मूल्यांकन के लिए प्रति कॉपी 15 और 16 रुपये मिलेंगे. यानी 10वीं की प्रति कॉपी जांचने के लिए 15 रुपये मिलेंगे और 12वीं की कॉपी के लिए करीब 16 रुपये दिए जाएंगे. वहीं पिछले साल की बात करे तो तब 10वीं की कॉपी जांचने के लिए 12 रुपये और 12वीं की कॉपी चेक करने के लिए 13 रुपये दिए गए थे.

100 रुपये प्रति नंबर कटेंगे
वहीं मूल्यांकनकर्ता अगर कॉपी चेक करने में गलती करता है तो 100 रुपये प्रति नंबर कटेंगे. इसके अलावा कम नंबर देने, उम्मीद से ज्यादा नंबर देने पर भी प्रति अंक 100 रुपये काटा जाएगा.

अप्रैल तक जारी होगा रिजल्ट
वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का बोर्ड रिजल्ट एक साथ ही अप्रैल के दूसरे हफ्ते में करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी.

करीब 17 लाख विद्यार्थी हुए शामिल
- MPBSE टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई है, और 28 फरवरी तक चलेगी. 
- MPBSE टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा  6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी.  दोनों परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

Trending news