MP विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बसपा भी पूरा जोर लगा रही है. बसपा ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस बार बसपा ने अलग-अलग जोन की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
BSP ने 9 सीटों पर उतारें उम्मीदवार
जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी
अमरपाटन से छन्गे लाल कोल
भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाहा
बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध
सीहोर से कमलेश दोहरे
सोनकच्छ से डॉ एसएस मालवीय
घट्टिया से जीवन सिंह देवड़ा
गुन्नौर से देवीदीन आशु
चंदला से दीनदयाल (डीडी) अहिरवार को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि इससे पहले बसपा ने सात प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. जिसमें ज्यादातर सीटें यूपी की बॉर्डर से सटी थी. इस बार की सूची में भी बसपा ने जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान दिया है. इस बार बसपा ने जिन 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें बुंदेलखंड की दो सीटें, चंबल की एक सीट, मध्य भारत की दो सीटें, मालवा-निमाड़ की दो सीटें जबकि विंध्य और महाकौशल की एक-एक सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.
खास बात यह है कि बसपा अब तक दो सूची जारी कर चुकी है. लेकिन बसपा की तरफ से प्रदेश की एकमात्र विधायक रामबाई सिंह का नाम जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाली सूचियों में उनका नाम आ सकता है.
ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड की इस सीट पर हुआ था 2018 का सबसे कड़ा मुकाबला, कांग्रेस को मिली थी जीत