MP Election 2023: MP का ये अनोखा विधायक बीजेपी में हुआ शामिल, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1906240

MP Election 2023: MP का ये अनोखा विधायक बीजेपी में हुआ शामिल, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका!

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला (Sachin Birla) ने बीजेपी का आधिकारिक तौर पर दामन थाम लिया है.  सचिन बिरला सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में शामिल हुए है.

MP Election 2023: MP का ये अनोखा विधायक बीजेपी में हुआ शामिल, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका!

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला (Sachin Birla) ने बीजेपी का आधिकारिक तौर पर दामन थाम लिया है.  सचिन बिरला सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में शामिल हुए है. आपको बता दें कि सचिन बिरला को प्रदेश में अनोखे विधायक के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि वो विधानसभा में कांग्रेस और क्षेत्र में बीजेपी के विधायक के रुप में जाने जाते हैं. आईये जानते हैं, आखिर कैसे.

जानिए क्यों अनोखे विधायक?
दरअसल सचिन बिरला ने साल 2020 में प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के दौरान बीजेपी का समर्थन किया था. सचिन फिलहाल खरगोन जिले की बड़वाह सीट से विधायक है. इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होंने आज बीजेपी का दामन थामा है, लेकिन ये पिछले एक साल से बीजेपी में ही थे.

कांग्रेस से नहीं दिया इस्तीफा
सचिन बिरला ने बीजेपी को खुले तौर पर समर्थन किया लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था. इसे लेकर कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने का आवेदन भी दिया था लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. कांग्रेस ये ही साबित नहीं कर पाई कि वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

गुर्जर समाज को साधने की कवायद
बता दें कि सचिन बिरला गुर्जर समुदाय से आते हैं. उनके पार्टी में आने से अब गुर्जर समुदाय के वोट से बीजेपी को मदद मिल सकती है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बिड़ला ने गुर्जर मतदाताओं और अन्य पिछड़े समुदायों के समर्थन के कारण 30,500 वोटों से जीत हासिल की थी.

रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा

Trending news