Trending Photos
भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला (Sachin Birla) ने बीजेपी का आधिकारिक तौर पर दामन थाम लिया है. सचिन बिरला सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में शामिल हुए है. आपको बता दें कि सचिन बिरला को प्रदेश में अनोखे विधायक के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि वो विधानसभा में कांग्रेस और क्षेत्र में बीजेपी के विधायक के रुप में जाने जाते हैं. आईये जानते हैं, आखिर कैसे.
जानिए क्यों अनोखे विधायक?
दरअसल सचिन बिरला ने साल 2020 में प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के दौरान बीजेपी का समर्थन किया था. सचिन फिलहाल खरगोन जिले की बड़वाह सीट से विधायक है. इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होंने आज बीजेपी का दामन थामा है, लेकिन ये पिछले एक साल से बीजेपी में ही थे.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma की उपस्थिति में खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्री @SachinBirlaBjp ने प्रदेश कार्यालय, भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/GoSLMiYHmk
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 8, 2023
कांग्रेस से नहीं दिया इस्तीफा
सचिन बिरला ने बीजेपी को खुले तौर पर समर्थन किया लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था. इसे लेकर कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने का आवेदन भी दिया था लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. कांग्रेस ये ही साबित नहीं कर पाई कि वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
गुर्जर समाज को साधने की कवायद
बता दें कि सचिन बिरला गुर्जर समुदाय से आते हैं. उनके पार्टी में आने से अब गुर्जर समुदाय के वोट से बीजेपी को मदद मिल सकती है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बिड़ला ने गुर्जर मतदाताओं और अन्य पिछड़े समुदायों के समर्थन के कारण 30,500 वोटों से जीत हासिल की थी.
रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा