MP Election: VD शर्मा के इलाके में BJP को लगी चोट, कांग्रेस ने भी बदला अध्यक्ष; कनेक्ट हैं दोनों मामले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1905015

MP Election: VD शर्मा के इलाके में BJP को लगी चोट, कांग्रेस ने भी बदला अध्यक्ष; कनेक्ट हैं दोनों मामले

MP Assembly Elections: मप्र विधानसभा चुनाव से पहले छतरपुर जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखन पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हटा दिया, महाप्रसाद पटेल को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया.वहीं, बीजेपी नेता घासीराम पटेल बीजेपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हो गए.

MP Assembly Elections News

MP Assembly Elections News: एमपी चुनाव के पहले बुंदेलखंड के छतरपुर में जिले में दो बड़ी राजनीतिक गतिविधियां हुई हैं. जहां एक और कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है तो दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक और छतरपुर में कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है तो दूसरी ओर भाजपा के जो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं, उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में पार्टी के कुनबे में कमी आ गई है. ये अहम बात यह है दोनों ही घटनाक्रम का आपस में एक बहुत ही खास कनेक्शन सामने आया है. 

MP Election:एक साथ 140 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने बताई तारीख

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छतरपुर जिला अध्यक्ष लखन पटेल को उनके पद से हटाने की घोषणा की है. कांग्रेस किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल को कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कौन हैं महाप्रसाद पटेल?
एमपी में विधानसभा नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अचानक छतरपुर जिला अध्यक्ष लखन पटेल को हटा दिया और महाप्रसाद पटेल को नया अध्यक्ष बना दिया. महाप्रसाद पटेल कांग्रेस के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे. अध्यक्ष पद की घोषणा होते ही महाप्रसाद पटेल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बने. वो राजनगर सीट से विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के साथ खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह जिले की छह सीटें सभी के साथ मिलकर जिताकर लाएंगे और कमलनाथ की झोली में डालेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि अगर पार्टी में कोई गुटबाजी है तो उसे दूर किया जाएगा. आपको बता दें कि नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष बीजेपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए घासीराम पटेल के रिश्तेदार हैं.

भाजपा को लगा झटका
दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. छतरपुर के प्रमुख नेता घासीराम पटेल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए. गौरतलब है कि घासीराम पटेल ने यह कदम राजनगर सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने से असंतोष के कारण उठाया था. बता दें कि घासीराम पटेल छतरपुर विधानसभा से 1998 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. बीएसपी राजनगर सीट से बना  प्रत्याशी सकती है.

रिपोर्ट: हरीश गुप्ता (छतरपुर)

Trending news