MP में नौकरियों की बहार; यहां बनेंगे वंदे भारत स्लीपर कोच, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पीथमपुर में वंदे भारत के स्लीपर कोच बनाए जाएंगे, इसके जरिए लोगों को रोजगार मिलेगा, कंपनी ने प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है.
MP News: मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश के पीथमपुर में युवाओं को रोजगार मिलने वाला है, यहां पर पिनेकल मोबिलिटी कंपनी 600 करोड़ रुपए इंन्वेस्ट करेगी, मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में 500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा, इसके बाद नौकरी करने वालों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, यहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच बनाए जाएंगे, इसके अलावा इन चीजों का भी निर्माण यहां होगा.
जानिए क्या है प्लान
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में पिनेकल मोबिलिटी कंपनी 600 करोड़ रुपए इंन्वेस्ट करेगी, इसमें 1000 लोगों को रोजगार देने का प्लान है. बता दें कि 48 एकड़ में बनने वाले इस प्लांट का सीएम मोहन यादव ने बीते महीने में वर्चुअली रूप से शुभारंभ किया था. इसमें इलेक्ट्रिक बसों को तैयार किया जाएगा, यह प्लांट 2 साल में तैयार हो जाएगा. इसके अलावा इसमें इंडस्ट्रियल ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे. साथ ही साथ बता दें कि कंपनी इस प्लांट के अलावा सेक्टर 7 में एक दूसरा प्लांट भी बना रही है, जहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच को तैयार किया जाएगा, इस कंपनी के पहले से ही पीथमपुर में दो प्लांट है.
शुरू हुआ काम
मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर के सेक्टर 7 में वंदे भारत के स्लीपर कोच बनाए जाएंगे, इसके लिए कंपनी के द्वारा प्लांट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह प्लांट आधे से ज्यादा बनकर तैयार भी हो गया है, इस प्लांट का निर्माण करीब 12 एकड़ में किया जा रहा है, साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि यह प्लांट 2025 में काम करना भी शुरू कर देगा, यहां पर रेलवे की सीटें और एंबुलेंस तैयार करने का प्लान है. बता दें कि यहां पर लगभग हर साल 15 हजार सीटें बनाई जाएंगी, इसके अलावा वंदे भारत की स्लीपर कोच बनाने के साथ चेयर कार, सीटें और एंबुलेंस बनाने का भी काम किया जाएगा.
इसके अलावा जानकारी मिली है कि इंदौर के पीथमपुर में आयशर मोटर्स द्वारा पिछले साल से ही इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण शुरू कर दिया गया है कंपनी द्वारा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कंपनी को 50 इलेक्ट्रिक बसें बनाकर सप्लाई भी कर दी गई हैं, ऐसे में पिनेकल कंपनी के इन प्लांट की शुरूआत होने के बाद यहां पर रोजगार और ज्यादा लोगों को मिलने लगेगा.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें; रेलवे रखता है आपकी इन सुविधाओं का ध्यान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!