त्योहारी सीजन में उड़ाने हुई महंगी; अभी से शुरू हुई बुकिंग; ये है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2476794

त्योहारी सीजन में उड़ाने हुई महंगी; अभी से शुरू हुई बुकिंग; ये है वजह

अक्टूबर लास्ट और नवंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं, इसमें दिवाली और छठ काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस त्योहार में लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं, त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि तीन से चार गुना

 त्योहारी सीजन में उड़ाने हुई महंगी; अभी से शुरू हुई बुकिंग; ये है वजह

Jabalpur to Mumbai Flight: अक्टूबर लास्ट और नवंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं, इसमें दिवाली और छठ काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस त्योहार में लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं, त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि तीन से चार गुना अधिक किराया देकर लोग टिकट बुक कर रहे हैं, इसमें मुंबई- दिल्ली की फ्लाइट काफी ज्यादा महंगी हुई है, इसके अलावा पुणे जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट बुक कर रहे हैं. एमपी के जबलपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों का किराया महंगा हुआ है. 

महंगे हुए टिकट 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जबलपुर से मुंबई के लिए टिकट 15 हजार से लेकर 18 हजार रूपए में बुक हो रहे हैं, अगर हम सामान्य दिनों की बात करें तो 5 हजार रूपए में टिकट बुक हो जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2024 में 423 विमानों की आवाजाही हुई थी, इन विमानों के जरिए 34593 लोगों ने सफर किया था. 

इसलिए महंगा हुआ किराया 
विमान कंपनियों के द्वारा किरायों की लिस्ट जारी की गई है, उसमें सबसे ज्यादा किराया जबलपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का है, ये किराया 18 हजार 600 रुपए के आस पास है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है  जबलपुर से मुंबई के लिए केवल एक ही फ्लाइट है. जबकि दीवाली के अगले दिन भी किरायों में बढ़ोतरी हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जबलपुर के कई युवा पुणे की आइटी कंपनियों में नौकरी करते हैं, ऐसे में त्योहारी सीजन में अक्सर युवा अपने घर आते हैं, वहां से जबलपुर की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है, ऐसे में कई युवा पुणे से नागपुर और वहां से वाया रोड पहुंचते हैं वहीं कुछ युवा पुणे से इंदौर और इंदौर से जबलपुर आते हैं. त्योहार होने की वजह से इनका किराया बढ़ गया है. 

ये भी पढ़ें: MP की बेटी ने देश में रचा इतिहास, अब दुनियाभर में रोशन करेंगी भारत का नाम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news