Jabalpur News: MP में कोर्ट ने शख्स को सुनाई 110 साल की सजा, जानिए गुनाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1800030

Jabalpur News: MP में कोर्ट ने शख्स को सुनाई 110 साल की सजा, जानिए गुनाह

जबलपुर हाईकोर्ट ने एक शख्स को 110 साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने करीब हाईकोर्ट में 15 लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था. 

Jabalpur News: MP में कोर्ट ने शख्स को सुनाई 110 साल की सजा, जानिए गुनाह

अजय दुबे/जबलपुर: मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में एक शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर भारी फर्जीवाड़ा किया. अब इस मामले में सेशन कोर्ट ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने वाले आरोपी को 10-20 नहीं बल्कि 110 साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने करीब हाईकोर्ट में 15 लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था. 

जानिए आखिर क्या है मामला?
दरअसल ये पूरा मामला जबलपुर से सामने आया है. जहां एक शख्स ने हाईकोर्ट में पक्की नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया. आरोपी ने जाली ज्वाइनिंग लेटर भी जारी कर दिया और अच्छी खासी रकम भी लोगों से हासिल कर ली. आरोपी का नीम पुरषोत्तम पासी है. जिसपर कोर्ट ने सजा के साथ जुर्माना भी लगाया है. इससे पहले पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. 

केंद्र ने खोली शिवराज सरकार की पोल, मिसिंग बच्चों के मामले में राज्य बंगाल से आगे; देखें आंकड़े

महिला सहयोगी के साथ मिलकर ठगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से लाखों रुपये ले लिए थे. आरोपी ने ये काम अपनी महिला सहयोगी के साथ किया था. उसने फर्जी नियुक्ति पत्र को तैयार कर पीड़ित को दिए. जब पीड़ित इस लेटर को हाईकोर्ट लेकर पहुंचा तो सारी सच्चाई सामने आ गई.

110 साल की सजा कैसे मिली?
बता दें कि आरोपी पर 18 दिसबंर 2013 को केस दर्ज किया था. पुलिस ने 420, 471, 467, 468 और 34 के तहत केस दर्ज किया था. पहली सजा 5 साल की है, जो 15 गुणित होकर 75 होगी, जबकि दो धाराओं में 15-15 साल व एक अन्य धारा में 5 साल की सजा सुनाई है. इस तरह 75 साल और 35 साल जोड़कर कुल सजा 110 साल निर्धारित की गई है. 

Trending news