मोबाइल ने खोला मौत का राज; सर्च हिस्ट्री ने दी कत्ल की गवाही, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या की, उसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां पर डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत का राज उसके मोबाइल फोन ने खोल दिया.
MP News: कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते है, इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के रतलाम में देखने को मिला है, यहां पर मोबाइल ने मौत के राज का पर्दाफाश किया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था और दूसरी शादी करना चाहता था. जिसकी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वो मेडिकल कॅालेज इलाज के लिए पहुंचा था, जहां पर डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानिए क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला
रतलाम में एक बड़े हैरान करने वाला हत्या का खुलासा हुआ है, मोबाइल ने हत्यारे पति का राज खोल दिया, मोबाइल ने गवाही देकर बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी छुटकारा पाना चाहता था, मोबाइल ने बताया कि पति दूसरी शादी करना चाहता था, मोबाइल ने ही बताया कि किस तरह की हत्या में पकड़ में आ सकते है और कितनी सज़ा होती है, वहीं पहली पत्नी से उसे छुटकारा पाना जरूरी हैं और इस तरह मोबाइल ने हत्यारे पति को सलाखों के पीछे ला कर खड़ा कर दिया.
दअरसल बीती 15 दिसंबर को बिलपांक थाना क्षेत्र के गांव झर संदला गांव की नवविवाहिता महिला बुलबुल को पति राकेश अचेत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे, लेकिन गले पर कुछ निशान नजर आए, इधर पति राकेश ही खुद पत्नी को लेकर आया था, लेकिन पत्नी बुलबुल की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी से पति राकेश ने साफ इनकार कर दिया.
एसे में पुलिस ने सबसे पहले मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया, क्यों कि पुलिस को सबसे पहले यह जानकारी जुटाना थी कि महिला की मौत हुई कैसे, पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की मौत गला दबने दम घुटने से हुई, लेकिन पति राकेश अब भी किसी भी जानकारी से इनकार करता रहा, वहीं यह भी जानकारी सामने आई कि महिला ने ही खुद का गला दबाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन आत्महत्या किसी के गले नहीं उतर रही थी.
इस दौरान पुलिस ने पति राकेश का मोबाइल खंगाला तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई, दअरसल पति राकेश के गूगल सर्च हिस्ट्री में लगातार एक ही तरह की जानकारी देखने को मिली, जिसमें दूसरी शादी के लिए क्या नियम कायदे जरूरी हैं और पहली पत्नी से तलाक और उसकी मृत्यु के बाद ही दूसरी शादी जैसी जानकारी गूगल पर देखी जा रही थी वहीं किस तरह की हत्या में सुराख नहीं मिलते हैं और किस तरह की हत्या में कितनी कम सजा होती है ऐसी जानकारियां जब पति राकेश के मोबाइल में गूगल पर सर्च करती दिखाई दी तो पुलिस ने आरोपी पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में आरोपी पति ने पत्नी बुलबुल की गला दबाकर हत्या करना कबूल किया कि.
इसके अलावा आरोपी राकेश ने बताया कि पत्नी बुलबुल उस पर शक करती थी, उसे पार्टियों में नहीं जाने देती थी और बात- बात पर झगड़ा करती थी इसलिए उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी ,अब हत्यारा पति पुलिस गिरफ्त में आ चुका है लेकिन इस बार हत्यारे की गवाही किसी और ने नहीं बल्कि उसी के मोबाइल ने दी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!