MP News: बिना अनुमति के डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का कार्यक्रम आज, दूसरे देशों के मंत्री होंगे शामिल
Nisha Bangre: हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का गृह प्रवेश का कार्यक्रम रविवार को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में श्रीलंका के न्याय मंत्री के साथ 11 देशों के लोग शामिल होंगे.
भोपाल/प्रमोद शर्मा: छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से सुर्खियों में हैं. रविवार यानी 25 जून को बैतूल स्थित उनके घर में गृह प्रवेश के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था. उनका गृह प्रवेश का कार्यक्रम आज बिना अनुमति के आयोजित होने वाला है. गृह प्रवेश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, जिसमें श्रीलंका के न्याय मंत्री के साथ 11 देशों के लोग शामिल होंगे. अब कयास लगाए जा रहें कि अनुमित नहीं होने के बावजूद होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर बवाल हो सकता है.
नहीं ली गई अनुमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाए गए श्रीलंका के न्याय मंत्री के साथ 11 देशों के लोगों की इजाजत नहीं ली गई है. इनके वीजा की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को नहीं दी गई. साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए SP और कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी है उसके बावजूद आयोजन किया जा रहा है.
इस्तीफे के बाद बढ़ी निशा की मुश्किलें
अपने पद से इस्तीफा देने के बाद निशा बांगरे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने निशा के खिलाफ सरकारी बंगले पर अवैध कब्जे को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक भोपाल से छतरपुर स्थानांतरण के बावजूद निशा का भोपाल में सरकारी आवास पर कब्जा है. बता दें कि निशा छतरपुर से पहले भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थीं. यहां उनको चार इमली इलाके में शासकीय बंगला नंबर F-5/20 आवंटित किया गया था. इसको उन्होंने F-5/27 से बदलवा लिया था.नोटिस के मुताबिक भोपाल के बाद छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर ज्वाइन करने के बाद भी उन्होंने F-5/27 बंगले को अपने कब्जे में रखा.