MP Daily Current Affairs 15 December 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.एमएसएमई विभाग और लघु उद्योग भारती द्वारा 16 से 18 दिसंबर तक मप्र के किस जिले में स्वयं सिद्धा स्वाबलंबी भारत ट्रेड फेयर आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: कटनी


2.मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश में 5G सेवा का शुभारंभ कहां से किया है?
उत्तर: उज्जैन


3.किस जिले के घोघरा गांव में 'चंडी देवी का मेला' हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाता है?
उत्तर: सीधी


4.मध्य प्रदेश का एकमात्र गैस आधारित विद्युत गृह (gas based power house) किस जिले की भांडेर तहसील में स्थित है?
उत्तर: दतिया


5.गोंड राजा हृदशाह द्वारा अपनी रानी चिमनी रानी के लिए बनवाया गया बघेलान महल किस जिले में स्थित है?
उत्तर: मंडला


6.मध्यप्रदेश का पहला सौर ऊर्जा पार्क  (MP's first solar power park) किस जिले के गणेशपुरा में स्थापित किया गया है?
उत्तर: राजगढ़


MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


7.मध्य प्रदेश विद्युत बोर्ड (एमपीईबी) का मुख्यालय जबलपुर में स्थित है, इसकी स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 1 दिसंबर 1950


8.मोरक्को को हराने के बाद कौन सी टीम फीफा विश्व कप 2022 फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी? 
उत्तर:फ्रांस


9.आज नई दिल्ली में 7वें भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (IWIS 2022) का उद्घाटन कौन करेगा?
उत्तर: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत


10.किस टीम ने हाल ही में टेनिस प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जीता है?
उत्तर:हैदराबाद स्ट्राइकर्स