MP News: इंदौर में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की मांग? बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला?
Priyanka Gandhi News: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया था. जिस पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं. अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने एफआईआर की मांग की है.
Priyanka Gandhi Arrest Demand: मध्य प्रदेश (mp news) में 50 फीसदी कमीशन लेने के आरोप पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में प्रदेश की शिवराज सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया था. जिस पर आज इंदौर बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर संयोगितागंज थाने पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.
MP Chunav 2023: जब 56 साल पहले इस सिंधिया ने गिराई थी कांग्रेस सरकार! पार्टी सत्ता से हुई थी बेदखल
जानें पूरा मामला?
बता दें कि मध्यप्रदेश के ठेकेदार संघ द्वारा हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखे जाने के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर हमला बोला था. कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, 'मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है.कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी.'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने रिट्वीट कर लिखा
वहीं, प्रियंका गांधी के पोस्ट पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने रिट्वीट कर लिखा था, 'आदरणीय प्रियंका जी आपने मध्य प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के दानव को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश की जनता किस तरह सत्ताधारी पार्टी की कमीशन और लूट का शिकार बन रही है. मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर भगवान महाकाल के परिसर के निर्माण तक में 50% से अधिक कमीशन का घोटाला किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में घोषणावीर नटवरलाल की सरकार है जो "पैसा दो, काम लो" के सिद्धांत पर चल रही है.'
रिपोर्ट: शिव मोहन शर्मा (इंदौर)