MP में ढोल ताशे और तमाशे की सरकार! सतना और कटनी की घटनाओं पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1828968

MP में ढोल ताशे और तमाशे की सरकार! सतना और कटनी की घटनाओं पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा

मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सियासत गरमा गई है. सतना और कटनी की घटनाओं पर कांग्रेस शिवराज सिंह पर भड़की हुई है. कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार को ढोल-ताशे और तमाशा की सरकार करार दिया है.

MP में ढोल ताशे और तमाशे की सरकार! सतना और कटनी की घटनाओं पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा

Madhya Pradesh congress attack shivraj: मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh)में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) कुणाल चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. एक के बाद एक प्रेदश में सामने आ रही घटनाओं के बाद प्रदेश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच कांग्रेस ने सतना और कटनी से सामने आई संगीन घटनाओं पर प्रदेश की जनता का ध्यान खींचने का प्रयास किया है.

कांग्रेस का आरोप 
कांग्रेस के प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष और कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने  मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया और कहा- शिवराज जी सिर्फ लाडली बहनों की बातें करने का काम करते हैं,जबकि इसके उलट सरकार का, प्रशासन का डर अपराधियों में दिखाई नहीं दे रहा है. कटनी और सतना की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि  सतना में जहां एक आदतन अपराधी जो पहले भी पॉक्सो एक्ट के तहत बंद था वो निकलता है और 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करता है और सरकार सोती रहती है.इनका प्रशासन उगाही में लगा रहता है.

कुणाल चौधरी ने आगे कटनी घटना को लेकर हमला बोलते हुए कहा- कटनी में महिला पुलिस एक महिला के बाल पकड़कर घसीट रही है. लगातार मध्य प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहा है,मुख्यमंत्री और सरकार केवल बड़े-बड़े मंचों पर भाषण देने का काम कर रहे हैं.

दोनों घटनाएं क्या हैं
कटनी में पावर ट्रांसमिशन कंपनी कौड़िया निवासी छैना बाई की जमीन पर  इलेक्ट्रिक टॉवर लगाना चाहती थी, लेकिन लगातार महिला के विरोध करने पर जिला प्रशासन सहित तीन थानों का पुलिस बल वहा पहुंच गया और महिला के बाल पकड़कर घसीटा. साथ ही उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
इसके अलावा सतना में एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. जाहिर है दोनो मामले संगीन है क्योंकि जहां एक तरफ प्रशासन पर सवाल उठ रहे है वही दूसरी तरफ छोटी बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल है.

इनपुट- भोपाल से प्रिया पांडे, Zee मीडिया

Trending news