Trending Photos
MP VidhanSabha Session 2023: मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र की शुरुआत शपथ ग्रहण से शुरू हुई. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई. इस बार खास ये हुआ कि सदन की कार्यवाही लाइव दिखाई गईं, इसके साथ ही नवगठित विधानसभा का पहला सत्र पिछली बार से काफी अलग होगा. कई बड़े और चर्चित नेता तो सदन में दिखाई नहीं देंगे, वहीं कुछ दिग्गज नेता पहली बार सदन में बैठेंगे. इस अलावा सिटिंग व्यवस्था में भी काफी बदलाव दिखाई देगा.
बता दें कि सदन की बैठक व्यवस्था में सबसे पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बैठें, दूसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला दिखें. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठेंगे और मुख्यमंत्री कमलनाथ 118वें नंबर की सीट पर बैठेंगे.
शिवराज की बदल गई सीट!
काफी लंबे समय बाद पूर्व सीएम और बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान अब पहले नंबर की बजाय चौथे नंबर पर बैठें हुए दिखाई दिए. हालांकि मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद सिटिंग व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है. वहीं पूर्व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, यशपाल सिसोदिया, तरुण भनोट समेत कई चर्चित चेहरे चुनाव हारने के चलते सदन में नहीं दिखाई देंगे.
इन नेताओं की पहली बार एंट्री
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व सांसद रीति पाठक, पूर्व सांसद राकेश सिंह, और उदय राव प्रताप सिंह जैसे कई दिग्गज विधायक के तौर पर पहली बार विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. इसके अलावा कई युवा चेहरे भी पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है.
ये बड़े नेता नहीं दिखाई देंगे
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा नतीजों में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 12 मंत्री ऐसे हैं, जो विधानसभा चुनाव हार गए हैं. इनमें कमल पटेल, राहुल सिंह लोधी, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, गौरीशंकर बिसेन, सुरेश राजखेड़ा, राज्यवर्धन दत्तिगांव, भारत सिंह कुशवाह, रामखिलावन पटेल, राम किशोर कांवरे शामिल हैं. अब ये सभी इस बार विधानसभा सत्र में दिखाई नहीं देंगे.
रिपोर्ट- आकाश द्विवेदी