MP Weather News: मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, जानें छत्तीसगढ़ का हाल
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम रक्षाबंधन के त्योहार का रंग फीका करने वाला है क्योंकि आज उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. जानें छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम-
MP Weather Today: रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर आज मौसम बेइमान रहने वाला है. मध्य प्रदेश में उमस भरी गर्मी के कारण आप आउटिंग का प्लान नहीं बना पाएंगे. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन गर्मी का सितम तो रहेगा. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो छत्तीसगढ़ में भी बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिस कारण लोगों को गर्मी में रहना होगा. जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-
इन जिलो में होगी बूंदाबांदी: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज विंध्य और महाकौशल संभाग में गरज-चमक की संभावना है, जबकि नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों के साथ-साथ रायसेन, सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, अशोकनगर, दतिया और भिंड में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
अभी करना होगा इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. 5-6 सितंबर तक मॉनसून पर ब्रेक रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की छुटपुट बारिश हो सकती है. लेकिन किसी भी जिले में तेज बारिश के आसार नहीं है.
ये भी पढ़ें- राशि अनुसार भाई की कलाई पर बांधें प्यार की राखी, मिट जाएंगे सभी संकट